झांसी: जिले में शुक्रवार रात तेज रफ्तार का कहर देखने मिला. गरौठा थाना क्षेत्र के मऊरानीपुर गरौठा मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने एक बाइक पर सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी. इसमें दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घटना की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, झांसी के गरौठा थाना क्षेत्र मऊरानीपुर गरौठा मार्ग पर शुक्रवार रात निमगाना गांव के पास तेज रफ्तार कार और बाइक की जोरदार आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इसमें एक बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो जबकि दो लोगों की हालत गंभीर होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां उपचार के दौरान दूसरे युवक की भी मौत हो गई. वहीं, तीसरे युवक की हालत गंभीर होने पर उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
वहीं, दोनों मृतकों की पहचान सुनील और सुरेन्द्र के रूप में हुई जो मध्य प्रदेश के पलेरा के रहने वाले हैं. वहीं, घायल युवक की पहचान करन के रूप में हुई है. बताया गया कि बाइक मऊरानीपुर की ओर से गरौठा की तरफ जा रही थी. वही, इस पूरे मामले पर प्रभारी बलराज साही ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: झांसी अग्निकांड; मिलिए उस नाना से, जो जान पर खेलकर अपने नाती सहित 20 बच्चों को मौत के मुंह से खींच लाया
यह भी पढ़ें: झांसी अग्निकांड: खुद की जुड़वां बेटियां नहीं बचीं, पर जलते वार्ड से 7 नवजात बच्चों को बचा लाए याकूब