पौड़ी: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में बीते रविवार को हुए बस हादसे के जख्म अभी भरे भी नहीं थे कि बुधवार के एक और सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. सड़क हादसा पौड़ी गढ़वाल जिले के धुमाकोट क्षेत्र में हुआ. बताया जा रहा है कि दोनों लोग दिल्ली से अपने गांव में पूजा करने आए थे. पूजा करने के बाद बुधवार को दोनों वापस दिल्ली जा रहे थे, तभी ये हादसा हो गया.
जानकारी के मुताबिक धुमाकोट पुलिस को सूचना मिली थी कि भौन-खालूडांडा मार्ग पर ऑल्टो कार (नंबर DL5CR4864) 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी. हादसे की सूचना मिलते ही धुमाकोट थाने से पुलिस और एसटीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. हादसे के वक्त कार में तीन लोग सवार थे.
रेस्क्यू टीम सभी लोगों को खाई से निकालकर ऊपर सड़क पर लाई, लेकिन तबतक दो लोगों की मौत हो चुकी थी. वही तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल था, जिसे पास के हॉस्पिटल में भेजा गया. अभीतक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के अनुसार ये लोग दिल्ली से पूजा में अपने गांव मोरा में आए थे. बुधवार को पूजा करने के बाद दिल्ली लौट रहे थे, तभी बीच रास्ते में ये हादसा हो गया.
हादसे में मरने वाले लोगों के नाम:
- रमेश लाल (उम्र-70 वर्ष) पुत्र मुकुन्दी लाल निवासी ग्राम- मैरा, धुमाकोट
- प्रदीप (उम्र-37 वर्ष) पुत्र धीरेन्द्र, निवासी- सिमटंड़ा धुमाकोट हाल पता- प्रधान इनक्लेव बुराड़ी, नई दिल्ली.
- नाम पता घायल- किशोर कुमार (उम्र-35 वर्ष) पुत्र लीला राम, निवासी- परशुराम इनक्लेव बुराड़ी, नई दिल्ली
पढ़ें---