ETV Bharat / state

चंबा में रावी नदी में गिरी कार, एक की मौत...दूसरे ने रात भर लड़ी जिंदगी और मौत से लड़ाई - CAR ACCIDENT Bharmour - CAR ACCIDENT BHARMOUR

चंबा में देर रात एक कार खाई में जा गिरी हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, जबकि घायल को इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया है.

दुर्घटनाग्रस्त कार और घायल को रेस्क्यू करते लोग
दुर्घटनाग्रस्त कार और घायल को रेस्क्यू करते लोग (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 23, 2024, 2:05 PM IST

Updated : Jul 23, 2024, 4:23 PM IST

चंबा: बरसात के मौसम में हिमाचल में सड़क हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है. चालक की लापरवाही, सड़कों की खस्ता हालत इसके प्रमुख कारण हैं. रोजाना कई लोग हादसों में अपनी जान से हाथ धो रहे हैं. चंबा के भरमौर में नेशनल हाई-वे पर दुर्गेठी धार में बीती देर रात एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर रावी नदी में जा गिरी. कार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया.

सूचना पाते ही पुलिस थाना भरमौर से एक टीम मौके पर पहुंच दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है. खबर की पुष्टि पुलिस थाना भरमौर ने की है. जानकारी के अनुसार बीती देर रात एक कार चंबा से भरमौर की ओर जा रही थी. इस दौरान दुर्गेठी गांव के पास कार हादसे का शिकार हो गई और नदी में जा गिरी. हादसे का पता मंगलवार सुबह चला, जब सड़क से गुजर रहे लोगों ने एक कार रावी नदी में गिरी हुई देखी. लोगों को नदी किनारे एक व्यक्ति औंधे मुंह गिरा हुआ दिखाई दिया. इसी बीच जिला परिषद सदस्य अनिल ढकोग भी स्थानीय लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस थाना भरमौर की सूचना दी. लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई

घायल को पहुंचाया अस्पताल

वहीं, फायर ब्रिगेड की टीम की मौजूदगी में स्थानीय लोग दुर्घटनाग्रस्त वाहन तक पहुंचे. इस दौरान एक सवार घायल अवस्था में नदी किनारे चट्टान के के बीच मिला, जिसे तुरंत उठाकर सड़क तक पहुंचाया और बाद में एंबुलेंस से उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, जबकि दूसरे की गंभीर चोट लगने से मौत हो चुकी थी. दरअसल कार के लुढ़कते समय दोनों ही छिटक कर बाहर गिर गए थे और नदी किनारे चट्टानों के बीच फंस गए थे. बहरहाल पुलिस थाना भरमौर की एक टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और अगली कारवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: शमलेच टनल में तेज रफ्तार बाइक दीवार से टकराई, 19 साल के युवक की मौत

चंबा: बरसात के मौसम में हिमाचल में सड़क हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है. चालक की लापरवाही, सड़कों की खस्ता हालत इसके प्रमुख कारण हैं. रोजाना कई लोग हादसों में अपनी जान से हाथ धो रहे हैं. चंबा के भरमौर में नेशनल हाई-वे पर दुर्गेठी धार में बीती देर रात एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर रावी नदी में जा गिरी. कार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया.

सूचना पाते ही पुलिस थाना भरमौर से एक टीम मौके पर पहुंच दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है. खबर की पुष्टि पुलिस थाना भरमौर ने की है. जानकारी के अनुसार बीती देर रात एक कार चंबा से भरमौर की ओर जा रही थी. इस दौरान दुर्गेठी गांव के पास कार हादसे का शिकार हो गई और नदी में जा गिरी. हादसे का पता मंगलवार सुबह चला, जब सड़क से गुजर रहे लोगों ने एक कार रावी नदी में गिरी हुई देखी. लोगों को नदी किनारे एक व्यक्ति औंधे मुंह गिरा हुआ दिखाई दिया. इसी बीच जिला परिषद सदस्य अनिल ढकोग भी स्थानीय लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस थाना भरमौर की सूचना दी. लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई

घायल को पहुंचाया अस्पताल

वहीं, फायर ब्रिगेड की टीम की मौजूदगी में स्थानीय लोग दुर्घटनाग्रस्त वाहन तक पहुंचे. इस दौरान एक सवार घायल अवस्था में नदी किनारे चट्टान के के बीच मिला, जिसे तुरंत उठाकर सड़क तक पहुंचाया और बाद में एंबुलेंस से उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, जबकि दूसरे की गंभीर चोट लगने से मौत हो चुकी थी. दरअसल कार के लुढ़कते समय दोनों ही छिटक कर बाहर गिर गए थे और नदी किनारे चट्टानों के बीच फंस गए थे. बहरहाल पुलिस थाना भरमौर की एक टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और अगली कारवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: शमलेच टनल में तेज रफ्तार बाइक दीवार से टकराई, 19 साल के युवक की मौत

Last Updated : Jul 23, 2024, 4:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.