झांसी: नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक भीषण कार हादसे में पति-पति की मौत हो गई. दोनों दिल्ली से मध्य प्रदेश के नौगांव में भांजी की शादी में शामिल होने के लिए निकले थे. बताते हैं कि चालक को अचानक झपकी लग गई, जिसके बाद कार डिवाइडर से जा टकराई. हादसे में चालक समेत कार सवार तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं. कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. जबकि पति-पत्नी के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं.
हादसे में घायल भान सिंह ने बताया कि वह सभी गुरुवार शाम को दिल्ली से नौगांव मध्य प्रदेश के गांव तिन्नी अपनी भांजी की शादी में शामिल होने के लिए निकले थे. जैसे ही वह बंगरा के आगे रतौसा तिगेला पहुंचे, ड्राइवर गोपी को नींद आ गई. इसके बाद कार अनियंत्रतित होकर डिवाइडर से टकरा गई. एक्सीडेंट इतना भीषण था कि कार के सभी एयरबैग खुल गए. ड्राइवर समेत आगे बैठे व्यक्ति को मामूली चोट आई है. जबकि पीछे बैठे राजकुमार (28) और उनकी पत्नी की मौत हो गई.
प्रत्यक्षदर्शी श्रीपत कुशवाहा ने बताया है कि कार की स्पीड काफी अधिक थी. कार सीधे डिवाइडर से टकराई और उसमें से एक महिला निकलकर सड़क पर बहुत दूर जा गिरी. और देखते ही देखते चीख पुकार मच गई. तत्काल एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंचे थाना उल्दन प्रभारी मुकेश सिंह ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंगरा भेजा गया. वहीं मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं. इसके साथ ही उनके परिवारवालों को भी सूचना भेज दी गई है.
यह भी पढ़ें : सामूहिक विवाह में 'खेला', दूल्हा न आने पर दुल्हन ने जीजा से की शादी, फिर पोंछा सिंदूर