रुद्रपुर: उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में कार चालक ने जमकर तांडव मचाया. जिससे बड़ा हादसा होते-होते बच गया. जिसके तहत बैक करते समय चालक से कार अनियंत्रित हो गया. पहले तो कार सड़क पर चल रही रोडवेज बस से टकराई, फिर सड़क किनारे खड़ी कार को टक्कर मारी. उसके बाद में कार को दीवार से जा मारा. वहीं, अब रुद्रपुर पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, घटना रुद्रपुर-हल्द्वानी रोड की बताई जा रही है. जहां एक कार चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और कुछ वाहनों को टक्कर मार दी. गनीमत रही कि इस दौरान कोई व्यक्ति कार की चेपट में नहीं आया. जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक युवक कार को तेजी से बैक करता दिख रहा है.
रोडवेज बस और कार को टक्कर मारते हुए दीवार से टकराई: जैसे ही चालक कार बैक करता है, वैसे ही सड़क पर चल रही उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस से टकरा जाती है. फिर पीछे खड़ी एक कार से टकराती है. इतने में भी कार नहीं रुकी और बैक गियर में ही सीधे दीवार से जा टकराई. वीडियो में कुछ लोग शोर मचाते हुए लोगों से बचने के लिए भी कहते सुनाई दे रहे हैं.
इसी बीच कुछ लोग दौड़ते हुए कार की तरफ गए और चाबी बंद कर दी. जिसके बाद कार रुक गई. वहीं, कार के दीवार से टकराने के बाद मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया. बताया जा रहा है कि कार चालक नशे में चूर था. अब वीडियो सामने आने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
कार चालक की ओर से कुछ गाड़ियों को टक्कर मारने और कार को क्षतिग्रस्त का मामला सामने आया है. वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच कराई जा रही है. जिसके बाद ही पूरे मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. - निहारिका तोमर, सीओ
ये भी पढ़ें-