रेनवालः थाना क्षेत्र के पचकोडिया बस स्टेंड के नजदीक गुरूवार रात एक कार आगे चल रहे ट्रैक्टर से टकरा गई. हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई. रेनवाल थाने के एएसआई प्रहलाद सिंह ने बताया कि हादसे में पचकोडिया निवासी मूलचंद मीणा (25) व गुडडी देवी (55) की मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि रात करीब 8 बजे पचकोडिया के पास अपने खेत पर बने घर से मूलचंद, भागचंद व मां गुडडी देवी अपने चाचा के यहां एक खाने के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कार से रवाना हुए. खेत से कार्यक्रम स्थल की दूरी करीब 2 किलोमीटर थी, घर से करीब 500 मीटर ही चले थे कि अंधेरे के कारण आगे चल रहे ट्रैक्टर में कार टकरा गई.
पढ़ेंः धौलपुर में बेकाबू होकर पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 2 महिलाओं की मौत, 11 लोग घायल
हादसे में मूलचंद व मां गुडडी देवी गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को कार से निकाला गया. घायलों को 108 एंबुलेंस से शहर के उप जिला हॉस्पिटल लाया गया, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, कार में सवार भाई भागचंद को मामूली चोट आई है. एएसआई ने बताया कि मृतकों का सुबह पोस्टमार्टम होगा. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. घटना के बाद सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को हटवाया.