कोटा. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे हाइवे अभी कोटा से सवाईमाधोपुर के लिए बीच निर्माणाधीन है. इस पर अभी यातायात शुरू नहीं किया गया है, इसके बावजूद कई वाहन चालक बीच में से इस पर चढ़ जाते हैं और हादसों का शिकार हो जाते हैं. ऐसे में ही एक हादसे में कोटा से जा रही एक कार बैरियर के पत्थरों से टकरा गई, जिससे कोटा निवासी दो लोगों की मौत हो गई.
लाखेरी थाने के हेड कांस्टेबल सोहनलाल ने बताया कि कार सवार लोग कोटा से मेरठ जा रहे थे. रोक के बावजूद यह कार निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे पर बूंदी जिले के लबान के नजदीक से चढ़ गई, लेकिन कुछ किलोमीटर दूर चलने के बाद ही बालापुरा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार हाइवे पर वाहनों को रोकने के लिए लगाए गए बैरिकेड्स से टकरा गई. उस समय कार की गति तेज थी. कार में सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में कोटा के कंसुआ निवासी 46 वर्षीय धीरेंद्र कुमार सक्सेना और 28 वर्षीय कोटडी गोवर्धनपुरा निवासी नरेंद्र कुमार जादौन है. दोनों ही देर रात को कोटा के मेरठ के लिए निकले थे.
देर रात हुआ हादसा : लाखेरी थाने के हेड कांस्टेबल सोहन ने बताया कि दुर्घटना बुधवार देर रात 11:00 बजे के आसपास हुई, लेकिन उस समय वाहनों की आवाजाही नहीं थी, इसके चलते दुर्घटना के संबंध में जानकारी देरी से मिल पाई. इसकी सूचना एक्सप्रेस वे निर्माण में लगी कंपनी की पेट्रोलिंग वाहन ने पुलिस को दी. इसके बाद लाखेरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को लाखेरी अस्पताल में रखवाया गया. सोहनलाल ने बताया कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त थी. दुर्घटना के समय कार तेज गति से थी और चालक को हाइवे पर बैरिकेड की तरह रखा हुआ पत्थर नजर नहीं आया. इसी के चलते कार उससे जाकर टकरा गई.