रुद्रपुर: टांडा जंगल से गुजरने वाली रुद्रपुर-हल्द्वानी सड़क में एक कार में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. कुछ ही देर में कार आग के गोले में तब्दील हो गई. इस दौरान कार चालक ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई. मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार जलकर खाक हो गई थी. संभावना जताई जा रही है शॉट सर्किट से कार में आग लगी होगी.
जानकारी के मुताबिक, देर रात अमन निवासी प्रीत बिहार रुद्रपुर, रुद्रपुर से हल्द्वानी की ओर जा रहा था. टांडा जंगल स्थित संजय वन के पास कार से अचानक धुंआ उठने लगा. जब तक चालक कुछ समझ पाता तब तक कार से आग की लपटें उठने लगी थी. जिसके बाद चालक ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी.
मौके पर पहुंची पंतनगर सिडकुल की फायर स्टेशन की टीम ने एक वाहन की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया. लगभग एक घंटे की मशकत के बाद टीम ने आग पर काबू पाया. जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक कार जल कर राख हो चुकी थी. संभावना जताई जा रही है कि शॉट सर्किट से काम में आग लगी होगी. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः सैर सपाटे के लिए निकली थीं नोएडा की 6 सहेलियां, रुद्रप्रयाग हादसे में चली गई 4 की जान