चाकसू (जयपुर): जिले के शिवदासपुरा इलाके के रिंग रोड पर बुधवार को कार और टैंकर में भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में कार सवार दंपती समेत मासूम की मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. हालांकि दुर्घटना के बाद टैंकर चालक फरार हो गया.
थानाप्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे तीनों शवों बाहर निकाला और महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए. बताया जा रहा है कि बीलवा निवासी किशन शर्मा (28) पुत्र शंकर लाल शर्मा जो अपनी पत्नी पिंकी (25) व डेढ़ वर्षीय मासूम बेटी गुड्डू के साथ कार से आ रहा था. रिंग रोड पहुंचने पर कानोता से शिवदासपुरा आ रहे टैंकर से कार की भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और कार सवार उसमे फंस गए.
पढ़ें: बाइक सवार दंपती को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, महिला की मौत
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद शव बाहर निकाले. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. कांस्टेबल शिवनारायण मीणा ने बताया कि हादसे के बाद टैंकर छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया. बता दें कि तीनों मृतक बीलवा के थे. जिससे इनके रिशेतदर व ग्रामीण महात्मा गांधी अस्पताल पहुंच गए. सबका रो-रो कर बुरा हाल था. वहीं हादसे के बाद मौके पर क्षतिग्रस्त वाहनों को पुलिस ने क्रेन से एक तरफ करवाकर अवरुद्ध यातायात को सुचारू करवाया.