ETV Bharat / state

शिवदासपुरा में कार और टैंकर में भीषण टक्कर, हादसे में कार सवार दंपती समेत मासूम की मौत - 3 Died in Accident in Shivdaspura - 3 DIED IN ACCIDENT IN SHIVDASPURA

जयपुर के शिवदासपुरा इलाके में बुधवार को रिंग रोड पर एक टैंकर और कार में टक्कर हो गई. इस भीषण सड़क दुर्घटना में दंपती और मासूम की मौत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से बिखर गया.

Couple and child travelling in car died in accident
कार और टैंकर की भिड़ंत में कार सवार दंपती समेत मासूम की मौत (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 18, 2024, 7:23 PM IST

चाकसू (जयपुर): जिले के शिवदासपुरा इलाके के रिंग रोड पर बुधवार को कार और टैंकर में भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में कार सवार दंपती समेत मासूम की मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. हालांकि दुर्घटना के बाद टैंकर चालक फरार हो गया.

थानाप्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे तीनों शवों बाहर निकाला और महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए. बताया जा रहा है कि बीलवा निवासी किशन शर्मा (28) पुत्र शंकर लाल शर्मा जो अपनी पत्नी पिंकी (25) व डेढ़ वर्षीय मासूम बेटी गुड्डू के साथ कार से आ रहा था. रिंग रोड पहुंचने पर कानोता से शिवदासपुरा आ रहे टैंकर से कार की भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और कार सवार उसमे फंस गए.

पढ़ें: बाइक सवार दंपती को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, महिला की मौत

सूचना पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद शव बाहर निकाले. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. कांस्टेबल शिवनारायण मीणा ने बताया कि हादसे के बाद टैंकर छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया. बता दें कि तीनों मृतक बीलवा के थे. जिससे इनके रिशेतदर व ग्रामीण महात्मा गांधी अस्पताल पहुंच गए. सबका रो-रो कर बुरा हाल था. वहीं हादसे के बाद मौके पर क्षतिग्रस्त वाहनों को पुलिस ने क्रेन से एक तरफ करवाकर अवरुद्ध यातायात को सुचारू करवाया.

चाकसू (जयपुर): जिले के शिवदासपुरा इलाके के रिंग रोड पर बुधवार को कार और टैंकर में भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में कार सवार दंपती समेत मासूम की मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. हालांकि दुर्घटना के बाद टैंकर चालक फरार हो गया.

थानाप्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे तीनों शवों बाहर निकाला और महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए. बताया जा रहा है कि बीलवा निवासी किशन शर्मा (28) पुत्र शंकर लाल शर्मा जो अपनी पत्नी पिंकी (25) व डेढ़ वर्षीय मासूम बेटी गुड्डू के साथ कार से आ रहा था. रिंग रोड पहुंचने पर कानोता से शिवदासपुरा आ रहे टैंकर से कार की भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और कार सवार उसमे फंस गए.

पढ़ें: बाइक सवार दंपती को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, महिला की मौत

सूचना पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद शव बाहर निकाले. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. कांस्टेबल शिवनारायण मीणा ने बताया कि हादसे के बाद टैंकर छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया. बता दें कि तीनों मृतक बीलवा के थे. जिससे इनके रिशेतदर व ग्रामीण महात्मा गांधी अस्पताल पहुंच गए. सबका रो-रो कर बुरा हाल था. वहीं हादसे के बाद मौके पर क्षतिग्रस्त वाहनों को पुलिस ने क्रेन से एक तरफ करवाकर अवरुद्ध यातायात को सुचारू करवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.