ETV Bharat / state

हादसों का अमंगल'वार'..मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त, 9 घायल - Accident IN Dholpur - ACCIDENT IN DHOLPUR

मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार सैपऊ हाईवे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में कार में सवार करीब 9 लोग जख्मी हो गए. इधर डूंगरपुर के बिछावाड़ा में बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई. तो वहीं मकराना में भी रामदेवरा दर्शन करने जा रहे परिवार की गाड़ी टायर फटने से पलट गई.

हादसों का अमंगल'वार'
हादसों का अमंगल'वार' (फोटो ईटीवी भारत धौलपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 14, 2024, 9:45 AM IST

Updated : May 14, 2024, 10:36 AM IST

धौलपुर. मंगलवार सुबह सैपऊ कस्बे के एनएच 123 पर बाइपास स्थित मेहंदीपुर बालाजी दर्शन का करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार हादसे का शिकार हो गई. कार को सामने से आ रहे ईको गाड़ी ने टक्कर मार दी. दोनों गाड़ियों में भिड़ंत होने से कार चालक का संतुलन बिगड़ गया और नीचे कच्चे रास्ते पर कार पलटी खा गई.

हादसे में कार में बैठे महिला पुरुष एवं बच्चों समेत 9 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से घायलों को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया. चार घायलों की गंभीर हालत होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है.दुर्घटना को लेकर हेड कांस्टेबल गोपाल सिंह सिकरवार ने बताया तेज रफ्तार की वजह से कार बेकाबू होकर पलटी है. हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.

पढ़ें: कैलादेवी माता के दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर की ट्रॉली अचानक हुई खड़ी, एक की मौत, 2 की हालत नाजुक

जानकारी के मुताबिक धौलपुर शहर निवासी विपिन गर्ग पुत्र रामदास गर्ग परिवार समेत कार में सवार होकर मंगलवार को मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने जा रहा था. सैपऊ बाइपास पर नहर की पुलिया के नजदीक भरतपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे ईको गाड़ी के चालक ने कार को टक्कर मार दी जिससे कार चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार की तेज रफ्तार होने की वजह से कार नीचे पलट गई. दुर्घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. आसपास के ग्रामीणों ने कार के अंदर फंसे घायलों को बाहर निकाला. दुर्घटना में विपिन गर्ग समेत रुचि गर्ग पत्नी विपिन गर्ग, मीत गर्ग, भूमिका गर्ग, काना गर्ग, शैली गर्ग, एवं कार चालक मनीष गर्ग जख्मी हो गए. ग्रामीणों द्वारा एंबुलेंस की मदद से घायलों को सैपऊ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

डूंगरपुर में बस ने बाइक सवार को कुचला
डूंगरपुर में बस ने बाइक सवार को कुचला (फोटो ईटीवी भारत)

इधर, डूंगरपुर में बस ने बाइक सवार को कुचला:डूंगरपुर के बिछीवाड़ा में नेशनल हाइवे 48 पर एक ट्रेवल्स बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि इस हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को इलाज के लिए गुजरात रेफर कर दिया गया है. मंगलवार तड़के करीब 3 बजे बाद नेशनल हाइवे 48 पर उदयपुर से अहमदाबाद लेन के साइड में खजुरी घाटा पर खड़े थे. उसी समय उदयपुर की तरफ से आ रही एक ट्रेवल्स बस ने उन्हें चपेट में ले लिया. हादसे में चेतन, विनोद ओर हितेश के हाथ, पैर, सिर पर गंभीर चोटें आई. तीनो को गंभीर हालत में डूंगरपुर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. डॉक्टर ने जांच के बाद चेतन को मृत घोषित कर दिया. जबकि घायल विनोद ओर हितेश की हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया.

मकराना में हादसा,7 घायल
मकराना में हादसा,7 घायल (फोटो ईटीवी भारत,मकराना)

मकराना में हादसा,7 घायल : मकराना के बोरावड़ के पास मनाना में परिवार सहित रामदेवरा दर्शन करने जा रहे लोगों की कार हादसे का शिकार हो गई. दुर्घटना में कार में सवार सात लोग घायल हो गए. बोरावड़ निवासी दशरथ सामरिया अपनी पत्नी शकुन्तला व दो पुत्रिायां दीपू व सोनू तथा पुत्र राकेश व उसकी पत्नी पूजा व राकेश का पुत्र मिठू के साथ बोरावड़ से रामदेवरा दर्शन के लिए जा रहे थे. तभी अचानक मनाना गांव से बाहर गाड़ी का टायर फट गया जिससे कार पलट गई.

धौलपुर. मंगलवार सुबह सैपऊ कस्बे के एनएच 123 पर बाइपास स्थित मेहंदीपुर बालाजी दर्शन का करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार हादसे का शिकार हो गई. कार को सामने से आ रहे ईको गाड़ी ने टक्कर मार दी. दोनों गाड़ियों में भिड़ंत होने से कार चालक का संतुलन बिगड़ गया और नीचे कच्चे रास्ते पर कार पलटी खा गई.

हादसे में कार में बैठे महिला पुरुष एवं बच्चों समेत 9 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से घायलों को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया. चार घायलों की गंभीर हालत होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है.दुर्घटना को लेकर हेड कांस्टेबल गोपाल सिंह सिकरवार ने बताया तेज रफ्तार की वजह से कार बेकाबू होकर पलटी है. हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.

पढ़ें: कैलादेवी माता के दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर की ट्रॉली अचानक हुई खड़ी, एक की मौत, 2 की हालत नाजुक

जानकारी के मुताबिक धौलपुर शहर निवासी विपिन गर्ग पुत्र रामदास गर्ग परिवार समेत कार में सवार होकर मंगलवार को मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने जा रहा था. सैपऊ बाइपास पर नहर की पुलिया के नजदीक भरतपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे ईको गाड़ी के चालक ने कार को टक्कर मार दी जिससे कार चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार की तेज रफ्तार होने की वजह से कार नीचे पलट गई. दुर्घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. आसपास के ग्रामीणों ने कार के अंदर फंसे घायलों को बाहर निकाला. दुर्घटना में विपिन गर्ग समेत रुचि गर्ग पत्नी विपिन गर्ग, मीत गर्ग, भूमिका गर्ग, काना गर्ग, शैली गर्ग, एवं कार चालक मनीष गर्ग जख्मी हो गए. ग्रामीणों द्वारा एंबुलेंस की मदद से घायलों को सैपऊ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

डूंगरपुर में बस ने बाइक सवार को कुचला
डूंगरपुर में बस ने बाइक सवार को कुचला (फोटो ईटीवी भारत)

इधर, डूंगरपुर में बस ने बाइक सवार को कुचला:डूंगरपुर के बिछीवाड़ा में नेशनल हाइवे 48 पर एक ट्रेवल्स बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि इस हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को इलाज के लिए गुजरात रेफर कर दिया गया है. मंगलवार तड़के करीब 3 बजे बाद नेशनल हाइवे 48 पर उदयपुर से अहमदाबाद लेन के साइड में खजुरी घाटा पर खड़े थे. उसी समय उदयपुर की तरफ से आ रही एक ट्रेवल्स बस ने उन्हें चपेट में ले लिया. हादसे में चेतन, विनोद ओर हितेश के हाथ, पैर, सिर पर गंभीर चोटें आई. तीनो को गंभीर हालत में डूंगरपुर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. डॉक्टर ने जांच के बाद चेतन को मृत घोषित कर दिया. जबकि घायल विनोद ओर हितेश की हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया.

मकराना में हादसा,7 घायल
मकराना में हादसा,7 घायल (फोटो ईटीवी भारत,मकराना)

मकराना में हादसा,7 घायल : मकराना के बोरावड़ के पास मनाना में परिवार सहित रामदेवरा दर्शन करने जा रहे लोगों की कार हादसे का शिकार हो गई. दुर्घटना में कार में सवार सात लोग घायल हो गए. बोरावड़ निवासी दशरथ सामरिया अपनी पत्नी शकुन्तला व दो पुत्रिायां दीपू व सोनू तथा पुत्र राकेश व उसकी पत्नी पूजा व राकेश का पुत्र मिठू के साथ बोरावड़ से रामदेवरा दर्शन के लिए जा रहे थे. तभी अचानक मनाना गांव से बाहर गाड़ी का टायर फट गया जिससे कार पलट गई.

Last Updated : May 14, 2024, 10:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.