ETV Bharat / state

राजौरी गार्डन में बड़ा हादसा टला, बैक करते हुए गाड़ी दूसरी गाड़ी पर जा चढ़ी, कार मालिकों में झगड़ा - Rajouri Garden Car Accident - RAJOURI GARDEN CAR ACCIDENT

Rajouri Garden Car Accident: वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में एक गाड़ी बैक करते वक्त बेकाबू हो गई, और पीछे खड़ी दूसरी गाड़ी को कुचल डाला. गाड़ियों की इस भिड़ंत की वजह से दोनों कार मालिकों में झगड़ा हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

राजौरी गार्डन में बड़ा हादसा टला
राजौरी गार्डन में बड़ा हादसा टला (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 28, 2024, 6:51 AM IST

Updated : May 28, 2024, 7:48 AM IST

नई दिल्ली: सोमवार रात राजौरी गार्डन इलाके के सुभाष नगर में एक कार बैक करते हुए अनियंत्रित होकर दूसरी कार पर जा चढ़ी लेकिन गनीमत रही इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

राजौरी गार्डन में बड़ा हादसा टला (SOURCE: ETV BHARAT)

वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन थाना इलाके के सुभाष नगर में दिखा रफ्तार का कहर, जहां कार में सवार व्यक्ति अपनी कार बैक कर रहा था तभी उसकी कार पीछे खड़ी वैगनआर के ऊपर जा चढ़ी, तब भी कार रुक नहीं रही थी और पीछे धक्का देती हुई जा रही थी, इस दौरान वहाँ खड़ी बाइक भी इसकी चपेट में आ गयी, लेकिन उस पर कोई सवार नहीं था.

ये देख आसपास के लोग काफी संख्या में इकट्ठे हो गए. इस बीच गाड़ी बंद होने के बाद रुक गई. गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. क्योंकि उस वक्त वैगन आर कार में कोई सवार नहीं था. इस घटना के बाद मौके पर पुलिस को भी जानकारी दी गई और दोनों पक्षों के बीच भी झगड़ा शुरू हो गया. बाद में पुलिस दोनों तरफ के लोगों को थाने ले गई और गाड़ी को भी क्रेन से हटाकर अपने कब्जे में ले लिया. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. गाड़ी चलाने वाले व्यक्ति ने कहा कि वो अपनी कार पर कंट्रोल नहीं कर पा रहा था जिसकी वजह से ये हादसा हो गया.

ये भी पढ़ें- बेबी केयर हॉस्पिटल में आग लगने से मरने वाले बच्चों की पॉस्टमोर्टम रिपोर्ट आई सामने, जानिए- कैसे हुई मौत

ये भी पढ़ें- दिल्ली बेबी केयर सेंटर हादसा मामले की जांच तेज, अस्पताल में क्राइम और फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

नई दिल्ली: सोमवार रात राजौरी गार्डन इलाके के सुभाष नगर में एक कार बैक करते हुए अनियंत्रित होकर दूसरी कार पर जा चढ़ी लेकिन गनीमत रही इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

राजौरी गार्डन में बड़ा हादसा टला (SOURCE: ETV BHARAT)

वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन थाना इलाके के सुभाष नगर में दिखा रफ्तार का कहर, जहां कार में सवार व्यक्ति अपनी कार बैक कर रहा था तभी उसकी कार पीछे खड़ी वैगनआर के ऊपर जा चढ़ी, तब भी कार रुक नहीं रही थी और पीछे धक्का देती हुई जा रही थी, इस दौरान वहाँ खड़ी बाइक भी इसकी चपेट में आ गयी, लेकिन उस पर कोई सवार नहीं था.

ये देख आसपास के लोग काफी संख्या में इकट्ठे हो गए. इस बीच गाड़ी बंद होने के बाद रुक गई. गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. क्योंकि उस वक्त वैगन आर कार में कोई सवार नहीं था. इस घटना के बाद मौके पर पुलिस को भी जानकारी दी गई और दोनों पक्षों के बीच भी झगड़ा शुरू हो गया. बाद में पुलिस दोनों तरफ के लोगों को थाने ले गई और गाड़ी को भी क्रेन से हटाकर अपने कब्जे में ले लिया. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. गाड़ी चलाने वाले व्यक्ति ने कहा कि वो अपनी कार पर कंट्रोल नहीं कर पा रहा था जिसकी वजह से ये हादसा हो गया.

ये भी पढ़ें- बेबी केयर हॉस्पिटल में आग लगने से मरने वाले बच्चों की पॉस्टमोर्टम रिपोर्ट आई सामने, जानिए- कैसे हुई मौत

ये भी पढ़ें- दिल्ली बेबी केयर सेंटर हादसा मामले की जांच तेज, अस्पताल में क्राइम और फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

Last Updated : May 28, 2024, 7:48 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.