ETV Bharat / state

लातेहार में मिला केन बम! छानबीन जारी - Cane bomb found in Latehar

Cane bomb found. लातेहार के एक गांव में गुरुवार को केन बम मिला है. पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है. बम निरोधक दस्ते को भी डॉग स्क्वॉड के साथ बुलाया गया.

cane-bomb-found-in-latehar
केन बम की जांच में जुटी पुलिस (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 12, 2024, 1:24 PM IST

लातेहार: जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रेंगाई गांव में गुरुवार को एक केन बम बरामद हुआ है. मामले की सूचना होने के बाद पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर बम निरोधक दस्ते के साथ मामले की छानबीन की. हालांकि अभी पता नहीं चल पाया है कि यह बम ही है या कुछ और है. पुलिस भी मामले में कुछ भी स्पष्ट रूप से बताने में असमर्थ है.

cane-bomb-found-in-latehar
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस (ETV BHARAT)

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि रेंगाई गांव निवासी जजीत खलखो के घर के पास एक केन बम पड़ा हुआ है. सूचना पाकर पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और संदिग्ध स्थल की घेराबंदी कर दी. पुलिस टीम द्वारा इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को भी दी गई. बाद में बम निरोधक दस्ते को डॉग स्क्वॉड के साथ घटनास्थल पर बुलाया गया. बम निरोधक दस्ता स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

cane-bomb-found-in-latehar
केन बम मिलने से गांव में दहशत (ETV BHARAT)

इस संबंध में लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन कर रही है. छानबीन पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. इधर, गांव में केन बम मिलने की सूचना के बाद ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोगों को यह समझ नहीं आ रहा है कि आखिर किसने और क्यों यहां बम रखा होगा?

हालांकि कुछ ग्रामीणों का कहना है कि आपसी विवाद के कारण इस प्रकार का मामला हो सकता है. पुलिस की टीम के आने के बाद भारी संख्या में ग्रामीण यहां पहुंच गए. पुलिस की टीम ने ग्रामीणों को घटनास्थल से हटाकर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने लगाया था केन बम, किया गया डिफ्यूज

ये भी पढ़ें: पश्चिमी सिंहभूम के जंगलों में दो आईईडी बरामद, बम निरोधक दस्ता ने किया नष्ट

लातेहार: जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रेंगाई गांव में गुरुवार को एक केन बम बरामद हुआ है. मामले की सूचना होने के बाद पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर बम निरोधक दस्ते के साथ मामले की छानबीन की. हालांकि अभी पता नहीं चल पाया है कि यह बम ही है या कुछ और है. पुलिस भी मामले में कुछ भी स्पष्ट रूप से बताने में असमर्थ है.

cane-bomb-found-in-latehar
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस (ETV BHARAT)

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि रेंगाई गांव निवासी जजीत खलखो के घर के पास एक केन बम पड़ा हुआ है. सूचना पाकर पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और संदिग्ध स्थल की घेराबंदी कर दी. पुलिस टीम द्वारा इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को भी दी गई. बाद में बम निरोधक दस्ते को डॉग स्क्वॉड के साथ घटनास्थल पर बुलाया गया. बम निरोधक दस्ता स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

cane-bomb-found-in-latehar
केन बम मिलने से गांव में दहशत (ETV BHARAT)

इस संबंध में लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन कर रही है. छानबीन पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. इधर, गांव में केन बम मिलने की सूचना के बाद ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोगों को यह समझ नहीं आ रहा है कि आखिर किसने और क्यों यहां बम रखा होगा?

हालांकि कुछ ग्रामीणों का कहना है कि आपसी विवाद के कारण इस प्रकार का मामला हो सकता है. पुलिस की टीम के आने के बाद भारी संख्या में ग्रामीण यहां पहुंच गए. पुलिस की टीम ने ग्रामीणों को घटनास्थल से हटाकर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने लगाया था केन बम, किया गया डिफ्यूज

ये भी पढ़ें: पश्चिमी सिंहभूम के जंगलों में दो आईईडी बरामद, बम निरोधक दस्ता ने किया नष्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.