ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: दूसरे चरण के लिए नामांकन की गहमागहमी, प्रदेश की विभिन्न सीटों के लिए उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन किया. प्रदेश की विभिन्न सीटों के लिए भारी संख्या में उम्मीदवारों ने पर्चा भरा.

candidates filed nomination for second phase of Jharkhand assembly elections 2024
नामांकन करते प्रत्याशी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 3 hours ago

रामगढ़/धनबाद/देवघर: झारखंड विधानसभा चुनाव दूसरे चरण में 20 नवंबर को होना है. इसको लेकर नामांकन प्रक्रिया चल रही है, 29 तारीख को नामांकन का अंतिम दिन है और उसे एक दिन पहले सोमवार को पूरे दमखम और हजारों समर्थकों के साथ प्रदेश के कई सीटों पर प्रत्याशियों ने नामांकन किया.

रामगढ़ विधानसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी आजसू की सुनीता चौधरी ने नामांकन किया. नामांकन के बाद सिदो कान्हू जिला मैदान में आशीर्वाद जनसभा का आयोजन किया गया. जहां हजारों की संख्या में समर्थक ढोल नगाड़ों के साथ हाथ में बैनर लिए मौजूद रहे. वहीं इंडिया गठबंधन की कांग्रेस उम्मीदवार ममता देवी ने एक सेट में अपना नामांकन बड़ी सादगी के साथ किया और मंगलवार को जुलूस की शक्ल में आकर फिर से दूसरे सेट में नामांकन दाखिल करेंगी

रामगढ़ में आज नामांकन करने वाले प्रत्याशियों में आजसू से सुनीता चौधरी, कांग्रेस से ममता देवी, पीपीआई (डी) से चतुर्भुज कश्यप, बीएसपी से बीनू महतो, लोकहित अधिकार पार्टी से फारुख अंसारी, लाल किसुन प्रसाद राष्ट्रीय समता दल से और मधु देवी से आजाद समाज पार्टी अपना नामांकन किया. वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों में गौतम कुमार पंडा, धर्मेंद्र प्रसाद, ललिता देवी और पंकज महतो शामिल हैं.

धनबाद जिला में नामांकन की गहमागहमी

धनबाद जिला के झरिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह, निरसा से भाजपा प्रत्याशी अपर्णा सेनगुप्ता, बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो और कांग्रेस से जलेश्वर महतो, टुंडी से जेएलकेएम प्रत्याशी मोतीलाल महतो समेत विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ने के लिए 39 प्रत्याशियों ने सोमवार को समाहरणालय के विभिन्न कार्यालयों के अधिकारियों के पास जाकर नामांकन किया. वहीं 13 नए प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भी लिए हैं.

किसने किस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए किया नामांकन

सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी और बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के लिए 39 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. 38 सिंदरी विधानसभा क्षेत्र से कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट लेनिनिस्ट) लिबरेशन के चंद्रदेव महतो और ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के हीरालाल शंखवार, 39 निरसा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की अपर्णा सेनगुप्ता, निर्दलीय उम्मीदवार प्रदीप कुमार मंडल, निर्दलीय उम्मीदवार मालू रविदास, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के उमेश गोस्वामी और बहुजन समाज पार्टी के रंजीत बाउरी शामिल हैं.

इसके अलावा 40 धनबाद विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार अखिलेश्वर महतो उर्फ अर्जुन महतो, समता पार्टी के के.सी. सिंह राज, निर्दलीय उम्मीदवार लक्ष्मी देवी, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के गुड्डू कुमार धारी, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के सपन कुमार मोदक, निर्दलीय उम्मीदवार कुणाल कुमार, बहुजन समाज पार्टी की अनवरी खातून, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के सत्येंद्र कुमार महतो और निर्दलीय उम्मीदवार विशाल बाल्मीकि के नाम शामिल है.

इसी तरह 41 झरिया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार सूरज सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार सुनील कुमार गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी की रागिनी सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार लुकमान अंसारी, निर्दलीय उम्मीदवार इंद्रजीत सिंह, राष्ट्रीय जनक्रांति मोर्चा के मो जहिरूद्दीन खान, भारत जोड़ो पार्टी की शहजादी खातून और निर्दलीय उम्मीदवार सोनू कुमार वाल्मीकि ने पर्चा भरा है.

42 टुंडी विधानसभा क्षेत्र से झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के मोतीलाल महतो, निर्दलीय उम्मीदवार कमल प्रसाद, समाजवादी पार्टी के अजमुल अंसारी, निर्दलीय उम्मीदवार कलावती देवी, निर्दलीय उम्मीदवार दीप नारायण सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार कंचन देवी, निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू कुमार निषाद, निर्दलीय उम्मीदवार महेश चंद्र दास, निर्दलीय उम्मीदवार मोतीलाल किस्कू, निर्दलीय उम्मीदवार देवीलाल किस्कू और निर्दलीय उम्मीदवार प्रियतोष कुमार पाठक ने नामांकन किया है.

43 बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के शत्रुघ्न महतो, इंडियन नेशनल कांग्रेस के जलेश्वर महतो, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के दीपक कुमार रवानी, समाजवादी पार्टी के सूरज महतो और निर्दलीय उम्मीदवार रोहित यादव और विशाल वाल्मीकि ने नामांकन दाखिल किया.

5 विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए 13 ने खरीदे नामांकन पत्र

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 लिए सोमवार को 13 व्यक्तियों ने नामांकन पत्र खरीदे गये. जिसमें 38 सिंदरी के लिए एक, 39 निरसा के लिए 2, 40 धनबाद के लिए 5, 42 टुंडी के लिए 4 और 43 बाघमारा विधानसभा के लिए एक व्यक्ति ने नामांकन पत्र खरीदा है.

देवघर जिला की विभिन्न सीटों पर नामांकन

मधुपुर विधानसभा सीट से भाजपा के लिए गंगा नारायण सिंह तो इंडिया गठबंधन के लिए हफीजुल हसन ने नामांकन दाखिल किया. वहीं सारठ विधानसभा से भाजपा के लिए रणधीर सिंह ने और इंडिया गठबंधन के लिए चुन्ना सिंह ने नामांकन दाखिल किया. देवघर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से नारायण दास और इंडिया गठबंधन की तरफ से सुरेश पासवान ने नामांकन दाखिल किया.

अपने अपने प्रत्याशियों के लिए नामांकन दाखिल करने के दौरान सभी पार्टी के सांसद और बड़े स्तर के नेता मौजूद दिखे. मधुपुर विधानसभा क्षेत्र से अपने प्रत्याशी के नामांकन प्रक्रिया में शामिल होने पहुंचे सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि अब तक के इतिहास में भारतीय जनता पार्टी सबसे ज्यादा मतों से मधुपुर विधानसभा जीतेगी. मधुपुर में पिछले 5 वर्षों में विकास का कार्य शून्य के बराबर हुआ है. जिसका जवाब मधुपुर की जनता इस बार अपने मतों के माध्यम से हफीजुल हसन को जरूर देगी. उन्होंने हफीजुल हसन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह केले के पेड़ की तरह है. इसलिए वह आने वाले समय में कभी भी विधायक नहीं बनेंगे.

झामुमो प्रत्याशी हफीजुल हसन के नामांकन प्रक्रिया में सांसद पप्पू यादव मौजूद रहे. नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सांसद पप्पू यादव ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता सह असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक तरफ झारखंड का बेटा हेमंत सोरेन है और दूसरी तरफ झारखंड का गुंडा हिमंता बिस्वा सरमा है. जनता अब तय करेगी कि इस बार किस मौका देना है.

सांसद पप्पू यादव ने कहा कि जब से झारखंड बना है तब से झारखंड में बीजेपी की सरकार रही. ज्यादा समय तक भारतीय जनता पार्टी में राज किया है और इस प्रदेश को लूटने का काम किया है. उन्होंने हेमंत सोरेन की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक तरफ सारठ में चुन्ना सिंह को उन्होंने प्रत्याशी बनाया है और दूसरी तरफ मधुपुर में हफीजुल हसन अंसारी झामुमो के प्रत्याशी है. यह बतलाता है कि इंडिया गठबंधन धर्म निरपेक्षता के आधार पर चलता है.

इसे भी पढ़ें- सिंबल जमा न कराने पर कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द, चार अन्य का भी नॉमिनेशन खारिज

इसे भी पढे़ं- Jharkhand Election 2024: लोहरदगा में एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द, जानिए कौन है वह उम्मीदवार

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: गोड्डा में गरजे तेजस्वी और हेमंत, कहा- झारखंड सरकार को गिराना चाहती थी भाजपा की केंद्र सरकार

रामगढ़/धनबाद/देवघर: झारखंड विधानसभा चुनाव दूसरे चरण में 20 नवंबर को होना है. इसको लेकर नामांकन प्रक्रिया चल रही है, 29 तारीख को नामांकन का अंतिम दिन है और उसे एक दिन पहले सोमवार को पूरे दमखम और हजारों समर्थकों के साथ प्रदेश के कई सीटों पर प्रत्याशियों ने नामांकन किया.

रामगढ़ विधानसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी आजसू की सुनीता चौधरी ने नामांकन किया. नामांकन के बाद सिदो कान्हू जिला मैदान में आशीर्वाद जनसभा का आयोजन किया गया. जहां हजारों की संख्या में समर्थक ढोल नगाड़ों के साथ हाथ में बैनर लिए मौजूद रहे. वहीं इंडिया गठबंधन की कांग्रेस उम्मीदवार ममता देवी ने एक सेट में अपना नामांकन बड़ी सादगी के साथ किया और मंगलवार को जुलूस की शक्ल में आकर फिर से दूसरे सेट में नामांकन दाखिल करेंगी

रामगढ़ में आज नामांकन करने वाले प्रत्याशियों में आजसू से सुनीता चौधरी, कांग्रेस से ममता देवी, पीपीआई (डी) से चतुर्भुज कश्यप, बीएसपी से बीनू महतो, लोकहित अधिकार पार्टी से फारुख अंसारी, लाल किसुन प्रसाद राष्ट्रीय समता दल से और मधु देवी से आजाद समाज पार्टी अपना नामांकन किया. वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों में गौतम कुमार पंडा, धर्मेंद्र प्रसाद, ललिता देवी और पंकज महतो शामिल हैं.

धनबाद जिला में नामांकन की गहमागहमी

धनबाद जिला के झरिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह, निरसा से भाजपा प्रत्याशी अपर्णा सेनगुप्ता, बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो और कांग्रेस से जलेश्वर महतो, टुंडी से जेएलकेएम प्रत्याशी मोतीलाल महतो समेत विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ने के लिए 39 प्रत्याशियों ने सोमवार को समाहरणालय के विभिन्न कार्यालयों के अधिकारियों के पास जाकर नामांकन किया. वहीं 13 नए प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भी लिए हैं.

किसने किस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए किया नामांकन

सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी और बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के लिए 39 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. 38 सिंदरी विधानसभा क्षेत्र से कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट लेनिनिस्ट) लिबरेशन के चंद्रदेव महतो और ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के हीरालाल शंखवार, 39 निरसा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की अपर्णा सेनगुप्ता, निर्दलीय उम्मीदवार प्रदीप कुमार मंडल, निर्दलीय उम्मीदवार मालू रविदास, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के उमेश गोस्वामी और बहुजन समाज पार्टी के रंजीत बाउरी शामिल हैं.

इसके अलावा 40 धनबाद विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार अखिलेश्वर महतो उर्फ अर्जुन महतो, समता पार्टी के के.सी. सिंह राज, निर्दलीय उम्मीदवार लक्ष्मी देवी, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के गुड्डू कुमार धारी, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के सपन कुमार मोदक, निर्दलीय उम्मीदवार कुणाल कुमार, बहुजन समाज पार्टी की अनवरी खातून, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के सत्येंद्र कुमार महतो और निर्दलीय उम्मीदवार विशाल बाल्मीकि के नाम शामिल है.

इसी तरह 41 झरिया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार सूरज सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार सुनील कुमार गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी की रागिनी सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार लुकमान अंसारी, निर्दलीय उम्मीदवार इंद्रजीत सिंह, राष्ट्रीय जनक्रांति मोर्चा के मो जहिरूद्दीन खान, भारत जोड़ो पार्टी की शहजादी खातून और निर्दलीय उम्मीदवार सोनू कुमार वाल्मीकि ने पर्चा भरा है.

42 टुंडी विधानसभा क्षेत्र से झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के मोतीलाल महतो, निर्दलीय उम्मीदवार कमल प्रसाद, समाजवादी पार्टी के अजमुल अंसारी, निर्दलीय उम्मीदवार कलावती देवी, निर्दलीय उम्मीदवार दीप नारायण सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार कंचन देवी, निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू कुमार निषाद, निर्दलीय उम्मीदवार महेश चंद्र दास, निर्दलीय उम्मीदवार मोतीलाल किस्कू, निर्दलीय उम्मीदवार देवीलाल किस्कू और निर्दलीय उम्मीदवार प्रियतोष कुमार पाठक ने नामांकन किया है.

43 बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के शत्रुघ्न महतो, इंडियन नेशनल कांग्रेस के जलेश्वर महतो, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के दीपक कुमार रवानी, समाजवादी पार्टी के सूरज महतो और निर्दलीय उम्मीदवार रोहित यादव और विशाल वाल्मीकि ने नामांकन दाखिल किया.

5 विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए 13 ने खरीदे नामांकन पत्र

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 लिए सोमवार को 13 व्यक्तियों ने नामांकन पत्र खरीदे गये. जिसमें 38 सिंदरी के लिए एक, 39 निरसा के लिए 2, 40 धनबाद के लिए 5, 42 टुंडी के लिए 4 और 43 बाघमारा विधानसभा के लिए एक व्यक्ति ने नामांकन पत्र खरीदा है.

देवघर जिला की विभिन्न सीटों पर नामांकन

मधुपुर विधानसभा सीट से भाजपा के लिए गंगा नारायण सिंह तो इंडिया गठबंधन के लिए हफीजुल हसन ने नामांकन दाखिल किया. वहीं सारठ विधानसभा से भाजपा के लिए रणधीर सिंह ने और इंडिया गठबंधन के लिए चुन्ना सिंह ने नामांकन दाखिल किया. देवघर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से नारायण दास और इंडिया गठबंधन की तरफ से सुरेश पासवान ने नामांकन दाखिल किया.

अपने अपने प्रत्याशियों के लिए नामांकन दाखिल करने के दौरान सभी पार्टी के सांसद और बड़े स्तर के नेता मौजूद दिखे. मधुपुर विधानसभा क्षेत्र से अपने प्रत्याशी के नामांकन प्रक्रिया में शामिल होने पहुंचे सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि अब तक के इतिहास में भारतीय जनता पार्टी सबसे ज्यादा मतों से मधुपुर विधानसभा जीतेगी. मधुपुर में पिछले 5 वर्षों में विकास का कार्य शून्य के बराबर हुआ है. जिसका जवाब मधुपुर की जनता इस बार अपने मतों के माध्यम से हफीजुल हसन को जरूर देगी. उन्होंने हफीजुल हसन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह केले के पेड़ की तरह है. इसलिए वह आने वाले समय में कभी भी विधायक नहीं बनेंगे.

झामुमो प्रत्याशी हफीजुल हसन के नामांकन प्रक्रिया में सांसद पप्पू यादव मौजूद रहे. नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सांसद पप्पू यादव ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता सह असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक तरफ झारखंड का बेटा हेमंत सोरेन है और दूसरी तरफ झारखंड का गुंडा हिमंता बिस्वा सरमा है. जनता अब तय करेगी कि इस बार किस मौका देना है.

सांसद पप्पू यादव ने कहा कि जब से झारखंड बना है तब से झारखंड में बीजेपी की सरकार रही. ज्यादा समय तक भारतीय जनता पार्टी में राज किया है और इस प्रदेश को लूटने का काम किया है. उन्होंने हेमंत सोरेन की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक तरफ सारठ में चुन्ना सिंह को उन्होंने प्रत्याशी बनाया है और दूसरी तरफ मधुपुर में हफीजुल हसन अंसारी झामुमो के प्रत्याशी है. यह बतलाता है कि इंडिया गठबंधन धर्म निरपेक्षता के आधार पर चलता है.

इसे भी पढ़ें- सिंबल जमा न कराने पर कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द, चार अन्य का भी नॉमिनेशन खारिज

इसे भी पढे़ं- Jharkhand Election 2024: लोहरदगा में एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द, जानिए कौन है वह उम्मीदवार

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: गोड्डा में गरजे तेजस्वी और हेमंत, कहा- झारखंड सरकार को गिराना चाहती थी भाजपा की केंद्र सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.