पलामूः झारखंड में उत्पाद सिपाही की दौड़ जानलेवा साबित हो रही है. लगातार अभ्यर्थी बेहोश हो रहे हैं. अब तक दो अभ्यर्थियों की मौत हो चुकी है. गुरुवार को पलामू में एक अभ्यर्थी की मौत हो गई थी, जबकि दूसरे अभ्यर्थी की मौत शुक्रवार को इलाज के दौरान रिम्स में हुई. वहीं गुरुवार को 25 अभ्यर्थी बेहोश हुए थे. शुक्रवार को भी यह सिलसिला जारी है और समाचार लिखे जाने तक 22 अभ्यर्थी बेहोश हो चुके हैं. जिनमें से चार को रिम्स रेफर किया गया है.
गुरुवार को जिस अभ्यर्थी की मौत हुई थी, उसका नाम अभिषेक कुमार है. वो बिहार के गया के बरैला थाना क्षेत्र का रहने वाला था. मृतक अभ्यर्थी का आज मेडिकल बोर्ड की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया जाएगा. मृतक के खून का सैंपल लिया जा रहा है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कार्रवाई जा रही है.
लगातार बेहोश हो रहे अभ्यर्थी, तैनात किए गए अतरिक्त स्वास्थ्यकर्मी
पलामू के चियांकि हवाई अड्डा पर उत्पाद सिपाही दौड़ का आयोजन किया जा रहा है. गुरुवार को 25 अभ्यर्थी बेहोश हुए थे. शुक्रवार को समाचार लिखे जाने तक 22 अभ्यर्थी बेहोश हो चुके हैं. बहाली की प्रक्रिया शुरू होने के बाद अब तक 70 से भी अधिक अभ्यर्थी बेहोश हो चुके हैं. बेहोश अभ्यर्थियों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया है. अभ्यार्थियों के लगातार बेहोश होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अतिरिक्त स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की है. दौड़ स्थल पर 10 से अधिक एंबुलेंस तैनात किए गए हैं. वहीं मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में अतिरिक्त जवानों के तैनाती की गई है ताकि बेहोश होने वाले अभ्यर्थियों का केयर किया जा सके.
फर्श पर लिटा कर इलाज किया था अभ्यर्थी को
गुरुवार को बेहोश होने वाले अभ्यर्थियों को फर्श पर लेट कर इलाज किया गया था. कई अभ्यर्थी इलाज के लिए लंबे वक्त तक इंतजार करते रहे थे. शुक्रवार को इमरजेंसी वार्ड के कई बेड को खाली करवाया गया था ताकि बेहोश होने वाले अभ्यर्थियों को वहां भर्ती करवाया जा सके.
डिहाइड्रेशन के कारण अभ्यर्थी बेहोश हो रहे हैं. उन्हें सावधान रहने की जरूरत है. अभ्यर्थी दौड़ने से पहले कुछ खा लें और पानी का सेवन करें. अभ्यर्थियों को वे सारे कदम उठाने चाहिए जो लोग बचने के लिए करते है. - डॉ अनिल कुमार सिंह, सिविल सर्जन पलामू
ये भी पढ़ेंः