ETV Bharat / state

JSSC CGL परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत लेकर आयोग के पास पहुंचे अभ्यर्थी, छात्रों ने की एग्जाम रद्द करने की मांग - JSSC CGL Exam - JSSC CGL EXAM

JSSC CGL परीक्षा में अनियमितता को लेकर छात्र जेएसएससी कार्यालय पहुंचे. आयोग और छात्रों के प्रतिनिधिमंडल के बीच मुलाकात भी हुई. जांच का आश्वासन दिया गया है.

JSSC CGL Exam
जेएसएससी कार्यालय के बाहर अभ्यर्थी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 26, 2024, 5:49 PM IST

Updated : Sep 26, 2024, 7:54 PM IST

रांची: जेएसएससी सीजीएल परीक्षा सरकार के गले की हड्डी बन गयी है. 21 और 22 सितंबर को आयोजित इस परीक्षा में अनियमितता की शिकायत को लेकर छात्रों का आंदोलन तेज हो गया है. गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा नामकुम स्थित झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू किये जाने के बावजूद बड़ी संख्या में छात्र आयोग कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी की.

छात्रों का मानना ​​है कि आयोग द्वारा आयोजित इस परीक्षा में एक बार फिर अनियमितता हुई है. परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्रों के सील टूटे पाये गये और कुछ परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्रों के वितरण में भी अनियमितता हुई है. छात्रों की नाराजगी को देखते हुए आयोग ने छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल बुलाया. छात्रों के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आयोग के अध्यक्ष और सचिव से मुलाकात कर इस परीक्षा को रद्द करने का अनुरोध करते हुए ज्ञापन सौंपा. आयोग ने छात्रों द्वारा लगाये गये आरोपों की जांच का आश्वासन दिया है.

छात्रों ने की एग्जाम रद्द करने की मांग (ईटीवी भारत)

सोमवार को बुलाई गई बैठक

छात्रों के आरोपों पर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इस मामले में सोमवार को विशेष बैठक बुलाई है. आयोग छात्रों द्वारा सौंपे गए पेन ड्राइव और सीडी के जरिए साक्ष्यों की जांच करेगा. आयोग के अधिकारी से मिलकर बाहर निकले छात्र कुणाल प्रताप ने बताया कि इस परीक्षा में सैकड़ों अनियमितताओं के साक्ष्य आयोग को सौंपे गए हैं. हजारीबाग में एक पुलिसकर्मी द्वारा परीक्षा हॉल में एक महिला अभ्यर्थी को प्रश्नों के उत्तर बताना, कई केंद्रों पर प्रश्न पुस्तिका की सील खुली रहना, सोशल मीडिया पर प्रश्नों के उत्तर पहले ही जारी कर देना और एक दर्जन से अधिक प्रश्न हूबहू केंद्रीय एसएससी के दो साल पहले पूछे जाने समेत कई साक्ष्य आयोग को सौंपे गए हैं.

कुणाल प्रताप ने बताया कि अगर आयोग इस पर गंभीरता से निर्णय नहीं लेता है तो हम छात्र इसके खिलाफ कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा सकते हैं. हमने आयोग से मांग की है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती है, आंसर की जारी नहीं की जाए. अगर ऐसा हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

जेएसएससी कार्यालय के बाहर अभ्यर्थी (ईटीवी भारत)

JSSC के खिलाफ नारेबाजी करते रहे छात्र

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय के सामने बड़ी संख्या में सीजीएल परीक्षा के अभ्यर्थी एकत्र हुए और परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे. छात्र नेता मनोज यादव और कई अन्य छात्र अभ्यर्थियों का हौसला बढ़ाते रहे और आंदोलन को और तेज करने की धमकी देते रहे. छात्रों की इस भारी भीड़ को देखते हुए आयोग कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी.

यह भी पढ़ें:

JSSC Office से 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू, धरना-प्रदर्शन पर 2 अक्टूबर तक पूरी तरह से रोक - Prohibitory imposed in JSSC office

फिर विवादों में सीजीएल परीक्षा, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने जताई गड़बड़ी की आशंका - JSSC CGL EXAM 2024

JSSC CGL परीक्षा के दौरान OMR में भर दिया गलत कोड तो अभ्यर्थी न हों परेशान, मेरिट पर नहीं पड़ेगा असर - JSSC CGL Exam

रांची: जेएसएससी सीजीएल परीक्षा सरकार के गले की हड्डी बन गयी है. 21 और 22 सितंबर को आयोजित इस परीक्षा में अनियमितता की शिकायत को लेकर छात्रों का आंदोलन तेज हो गया है. गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा नामकुम स्थित झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू किये जाने के बावजूद बड़ी संख्या में छात्र आयोग कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी की.

छात्रों का मानना ​​है कि आयोग द्वारा आयोजित इस परीक्षा में एक बार फिर अनियमितता हुई है. परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्रों के सील टूटे पाये गये और कुछ परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्रों के वितरण में भी अनियमितता हुई है. छात्रों की नाराजगी को देखते हुए आयोग ने छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल बुलाया. छात्रों के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आयोग के अध्यक्ष और सचिव से मुलाकात कर इस परीक्षा को रद्द करने का अनुरोध करते हुए ज्ञापन सौंपा. आयोग ने छात्रों द्वारा लगाये गये आरोपों की जांच का आश्वासन दिया है.

छात्रों ने की एग्जाम रद्द करने की मांग (ईटीवी भारत)

सोमवार को बुलाई गई बैठक

छात्रों के आरोपों पर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इस मामले में सोमवार को विशेष बैठक बुलाई है. आयोग छात्रों द्वारा सौंपे गए पेन ड्राइव और सीडी के जरिए साक्ष्यों की जांच करेगा. आयोग के अधिकारी से मिलकर बाहर निकले छात्र कुणाल प्रताप ने बताया कि इस परीक्षा में सैकड़ों अनियमितताओं के साक्ष्य आयोग को सौंपे गए हैं. हजारीबाग में एक पुलिसकर्मी द्वारा परीक्षा हॉल में एक महिला अभ्यर्थी को प्रश्नों के उत्तर बताना, कई केंद्रों पर प्रश्न पुस्तिका की सील खुली रहना, सोशल मीडिया पर प्रश्नों के उत्तर पहले ही जारी कर देना और एक दर्जन से अधिक प्रश्न हूबहू केंद्रीय एसएससी के दो साल पहले पूछे जाने समेत कई साक्ष्य आयोग को सौंपे गए हैं.

कुणाल प्रताप ने बताया कि अगर आयोग इस पर गंभीरता से निर्णय नहीं लेता है तो हम छात्र इसके खिलाफ कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा सकते हैं. हमने आयोग से मांग की है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती है, आंसर की जारी नहीं की जाए. अगर ऐसा हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

जेएसएससी कार्यालय के बाहर अभ्यर्थी (ईटीवी भारत)

JSSC के खिलाफ नारेबाजी करते रहे छात्र

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय के सामने बड़ी संख्या में सीजीएल परीक्षा के अभ्यर्थी एकत्र हुए और परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे. छात्र नेता मनोज यादव और कई अन्य छात्र अभ्यर्थियों का हौसला बढ़ाते रहे और आंदोलन को और तेज करने की धमकी देते रहे. छात्रों की इस भारी भीड़ को देखते हुए आयोग कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी.

यह भी पढ़ें:

JSSC Office से 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू, धरना-प्रदर्शन पर 2 अक्टूबर तक पूरी तरह से रोक - Prohibitory imposed in JSSC office

फिर विवादों में सीजीएल परीक्षा, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने जताई गड़बड़ी की आशंका - JSSC CGL EXAM 2024

JSSC CGL परीक्षा के दौरान OMR में भर दिया गलत कोड तो अभ्यर्थी न हों परेशान, मेरिट पर नहीं पड़ेगा असर - JSSC CGL Exam

Last Updated : Sep 26, 2024, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.