बिलासपुर: लगातार हो रही बारिश से बिलासपुर के कोटा में हालात खराब हो रहे हैं. गुरुवार को भरारी ग्राम पंचायत में बना नहर टूट गया. नहर के टूटने से किसानों के खेतों में पानी भर गया. किसानों की मानें तो करीब पांच सौ एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो गई. किसान अब मुआवजे की मांग को लेकर चर्चा करने लगे हैं. बीते कई दिनों से लगातार कोटा में बारिश हो रही है. बारिश के चलते सभी नदी नाले उफान पर हैं.
कोटा में टूटा नहर: किसानों का कहना है कि भरारी ग्राम पंचायत में नई नहर का निर्माण किसानों के लिए किया गया. लगातार हो रही बारिश के चलते नहर की दीवार टूट गई. दीवार टूटते ही नहर का पानी खेतों में घुस गया. खेतों में पहुंचे सैलाब ने खेतों में लगी फसलों को डुबो दिया. किसान अब परेशान है कि उनके नुकसान की भरपाई कैसे होगी. पहले मॉनसून देर से आया तो किसान अच्छी बारिश के लिए परेशान थे. अब जब मॉनसून आया तो अपने साथ सैलाब लेकर आया है.
''नहर टूटने से हमारे खेतों में पानी भर गया. खेतों में पानी भरने से हमारी पूरी फसल डूब गई. बीते कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से ये हालात बने हैं.'' - पीताम्बर, किसान
''भारी बारिश के चलते नहर की दीवार टूट गई. दीवार टूटते ही आस पास के करीब 500 एकड़ की खेती तबाह हो गई. फसल बर्बाद होने से किसान परेशान हैं. हम चाहते हैं कि हमें फसल नुकसान होने पर मुआवजा दिया जाए''. - किसान, भरारी, ग्राम पंचायत
हालात का जायजा लेने पहुंचे तहसीलदार और एसडीएम: नहर टूटने की खबर जैसे ही प्रशासन को लगी मौके पर तहसीलदार और एसडीएम सहित कई अधिकारी पहुंचे. किसानों ने अफसरों से कहा है कि उनका जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जाए. मौसम विभाग के आंकड़ों मुताबिक बुधवार को 129.5 मिलीलीटर बारिश दर्ज की गई.