वाराणसी: IIT-BHU में कैंपस प्लेसमेंट शुरू होने जा रहा है. इसको लेकर संस्थान में तैयारी पूरी कर ली गई है. प्लेसमेंट का पूरा सिस्टम ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल से सतीश धवन हॉस्टल में शिफ्ट कर दिया गया है. हर बार की तरह इस बार भी वन स्टूडेंट वन जॉब की पॉलिसी पर प्लेसमेंट किया जाएगा. इसके साथ ही, IIT-BHU ट्रेनिंग पॉलिसी के अनुसार, कंपनियों को वेटिंग लिस्ट भी जारी करनी होगी. 30 नवंबर से 08 दिसंबर तक यह प्रक्रिया चलेगी.
IIT-BHU में 30 नवंबर शनिवार से कैंपस प्लेसमेंट शुरू हो रहा है. प्लेसमेंट के लिए अब तक लगभग 250 कंपनियों का नाम फाइनल हो गया है. ये कंपनियां साक्षात्कार के बाद छात्रों को जॉब ऑफर देंगी. ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के मुताबिक इस बार 06 से अधिक अंतरराष्ट्रीय कंपनियां भी प्लेसमेंट के लिए संस्थान में उपस्थित रहेंगी. इस बार अधिक से अधिक संख्या में सेलेक्शन के साथ ही अच्छे पैकेज मिलने की उम्मीद है.
400 से अधिक कंपनियां 1,300 से अधिक स्टूडेंट्स: ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रमुख प्रो. सुशांत श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार से कैंपस प्लेसमेंट शुरू हो रहा है. इस बार गूगल और लैंड रोवर समेत 400 से अधिक कंपनियां 1,300 से अधिक छात्र और छात्राओं का चयन करेंगी. प्लेसमेंट का पूरा सिस्टम ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल से सतीश धवन हॉस्टल में शिफ्ट कर दिया गया है. यहां पर 80 छात्रों की अलग-अलग टीमें पूरे 9 दिन और 9 रात तक प्लेसमेंट प्रक्रिया को ऑनलाइन और ऑफलाइन चलाएंगे.
लागू होगी 'वन स्टूडेंट वन जॉब' की पॉलिसी: प्रो. सुशांत श्रीवास्तव बताया, कि हर छात्र को टेस्ट और इंटरव्यू देना होगा. हर बार की तरह इस बार भी 'वन स्टूडेंट वन जॉब' की पॉलिसी पर प्लेसमेंट किया जाएगा. इसके तहत यदि छात्र किसी एक कंपनी में सेलेक्ट होता है और उसने ऑफर स्वीकार कर लिया है तो फिर दूसरी कंपनी में जॉब के लिए इंटरव्यू नहीं दे सकता. प्रो. सुशांत श्रीवास्तव ने बताया, कि इससे अधिक से अधिक बच्चे प्लेसमेंट में जॉब ऑफर पा सकेंगे.
इसे भी पढ़ें-IIT BHU में तैयार होगा देश का पहला बॉयो मेडिकल डिवाइस सेंटर, एक छत के नीचे तैयार होंगे कई मेडिकल इक्विपमेंट - VARANASI NEWS
कंपनियों को जारी करनी होगी वेटिंग लिस्ट: ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रमुख ने बताया, कि इस बार कंपनियों को वेटिंग लिस्ट भी जारी करनी होगी. ऐसे में अगर किसी छात्र-छात्रा ने ऑफर छोड़ दिया है तो सूची में शामिल अगले छात्र का सलेक्शन हो जाए. उन्होंने बताया, कि पिछले साल प्री-प्लेसमेंट और प्लेसमेंट ड्राइव में 200 से ज्यादा कंपनियों ने 1,285 विद्यार्थियों को जॉब ऑफर दिए थे. इस बार अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को जॉब ऑफर मिलने की उम्मीद है.
30 नवंबर से 08 दिसंबर चलेगा प्लेसमेंट: ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रमुख ने बताया, कि IIT-BHU में पहली बार प्री-प्लेसमेंट में तीन विद्यार्थियों को एक-एक करोड़ से ज्यादा के सालाना पैकेज का ऑफर मिला है. ये तीनों छात्र कंप्यूटर इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के हैं. बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने इंटर्नशिप करने वाले छात्रों को ये ऑफर दिए हैं. 30 नवंबर से 8 दिसंबर तक यह प्रक्रिया चलेगी. प्लेसमेंट 8 दिसंबर तक लगातार चलेगा. आईआईटी में प्लेसमेंट के लिए अब तक लगभग 250 कंपनियां फाइनल हो गई हैं. ये इंटरव्यू के बाद युवाओं को जॉब ऑफर देंगी.
IIT-BHU में बीते पांच सालों में ऐसा रहा प्लेसमेंट का रिकॉर्ड
- सत्र 2018-19 : 172 कंपनियां, 837 स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट
- सत्र 2019-20 : 225 कंपनियां, 898 स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट
- सत्र 2020-21 : 267 कंपनियां, 780 स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट
- सत्र 2021-22 : 316 कंपनियां, 1078 स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट
- सत्र 2022-23 : 326 कंपनियां, 1094 स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट
यह भी पढ़ें-टेक काउंसिलिंग की रैंक में आईआईटी BHU पीछे, कानपुर रुड़की आगे - IIT BHU VARANASI