ETV Bharat / state

पांचवें चरण का चुनावी शोरगुल खत्म, 20 मई को झारखंड की 3 सीटों पर होगा चुनाव - Lok Sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Election campaign ends. झारखंड में पांचवें चरण में तीन सीटों चतरा, हजारीबाग और कोडरमा लोकसभा सीट पर होने वाले चुनाव के लिए प्रचार का शोर खत्म हो चुका है. यहां पर सोमवार यानी 20 मई को वोट डाले जाएंगे.

Election campaign ends
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 18, 2024, 5:01 PM IST

रांची: लोकसभा चुनाव के पांचवें में झारखंड में तीन सीटों पर मतदान 20 मई को होगा. इस चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार आज 18 मई को शाम पांच बजे समाप्त हो गया. चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए सारी तैयारियां पूरी कर लेने का दावा किया है. दुर्गम क्षेत्र में मतदान कराने के लिए आज ही से निर्वाचनकर्मी को मतदान केन्द्र पर भेजा जा रहा है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार इस चरण में चतरा, हजारीबाग और कोडरमा में होनेवाले मतदान के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. सीमावर्ती क्षेत्र में चेकप्वाइंट बनाकर मतदान के दिन इसे सिल करने के निर्देश दिए गए हैं. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से सुरक्षा के व्यापक प्रबंध का दावा किया गया है. केन्द्रीय बलों के अलावे राज्य पुलिस की कोबरा और झारखंड जगुआर की कई कंपनियां तैनात किया गया है.

झारखंड में लोकसभा चुनाव का पांचवां चरण

चतरा, हजारीबाग और कोडरमा में सुबह सात बजे से पांच बजे तक होगा मतदान

इस चरण में कुल 58,34,618 मतदाता लेंगे भाग.

कुल मतदाता में 29 लाख 99233 पुरुष, 28 लाख 35,329 महिला और 56 थर्ड जेंडर शामिल हैं.

पहली बार 18-19 आयु वर्ग के 2,27,717 मतदाता करेंगे वोट.

20-29 आयु वर्ग में 15 लाख 32 हजार 323 हैं मतदाता.

30-39 आयु वर्ग में 1576681 मतदाता हैं.

40 से 49 आयु वर्ग में 1014141 मतदाता हैं.

कुल 6705 मतदान केंद्र में, शहरी क्षेत्र में 575 और 6130 ग्रामीण क्षेत्र में है मतदान केंद्र

राजनीतिक दृष्टि से अहम है तीनों सीट

झारखंड के 14 लोकसभा क्षेत्रों में चतरा, हजारीबाग और कोडरमा राजनीतिक दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है. तीनों सीट पर बीजेपी जीत दर्ज करती रही है. इस बार कोडरमा सीट को छोड़कर बीजेपी ने चतरा और हजारीबाग में सीटिंग सांसद का टिकट काटकर नये लोगों को मौका दिया है जिस वजह से स्थानीय स्तर पर बीजेपी के अंदर विरोध होता देखा गया. मगर समय के साथ बड़े नेताओं के हस्तक्षेप के कारण ऑल इज वेल का दावा किया जा रहा है.

इन सबके बीच बीजेपी प्रत्याशी का मुख्य मुकाबला इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी से है. इन तीनों सीट पर कांग्रेस ने दो और माले ने गठबंधन के तहत एक सीट पर प्रत्याशी दिया है. चतरा में पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी की किस्मत दांव पर है. वहीं हजारीबाग में चुनाव से ठीक पहले बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए जेपी पटेल चुनाव मैदान में हैं.

बात यदि कोडरमा की करें तो यहां केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के आगे माले विधायक विनोद सिंह चुनाव मैदान में हैं. दोनों के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि सियासी घमासान के बीच चुनाव प्रचार का शोरगुल तो थम गया है मगर दोनों ओर से जीत के दावे जरूर किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

झारखंड में दूसरे चरण के चुनाव में एक दर्जन से अधिक धनकुबेर प्रत्याशीः जानें, इनमें से कितने हैं करोड़पति - Lok Sabha Election 2024

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का बयान, कोई भी भ्रष्टाचारी बचेगा नहीं - Babulal Marandi on Corruption

बीजेपी की सरकार बनी तो संविधान बदल कर आदिवासियों का हक छीन लेगी सरकार, आदिवासियों को नहीं देखना चाहते खुशहाल: कल्पना सोरेन - Lok Sabha Election 2024

रांची: लोकसभा चुनाव के पांचवें में झारखंड में तीन सीटों पर मतदान 20 मई को होगा. इस चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार आज 18 मई को शाम पांच बजे समाप्त हो गया. चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए सारी तैयारियां पूरी कर लेने का दावा किया है. दुर्गम क्षेत्र में मतदान कराने के लिए आज ही से निर्वाचनकर्मी को मतदान केन्द्र पर भेजा जा रहा है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार इस चरण में चतरा, हजारीबाग और कोडरमा में होनेवाले मतदान के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. सीमावर्ती क्षेत्र में चेकप्वाइंट बनाकर मतदान के दिन इसे सिल करने के निर्देश दिए गए हैं. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से सुरक्षा के व्यापक प्रबंध का दावा किया गया है. केन्द्रीय बलों के अलावे राज्य पुलिस की कोबरा और झारखंड जगुआर की कई कंपनियां तैनात किया गया है.

झारखंड में लोकसभा चुनाव का पांचवां चरण

चतरा, हजारीबाग और कोडरमा में सुबह सात बजे से पांच बजे तक होगा मतदान

इस चरण में कुल 58,34,618 मतदाता लेंगे भाग.

कुल मतदाता में 29 लाख 99233 पुरुष, 28 लाख 35,329 महिला और 56 थर्ड जेंडर शामिल हैं.

पहली बार 18-19 आयु वर्ग के 2,27,717 मतदाता करेंगे वोट.

20-29 आयु वर्ग में 15 लाख 32 हजार 323 हैं मतदाता.

30-39 आयु वर्ग में 1576681 मतदाता हैं.

40 से 49 आयु वर्ग में 1014141 मतदाता हैं.

कुल 6705 मतदान केंद्र में, शहरी क्षेत्र में 575 और 6130 ग्रामीण क्षेत्र में है मतदान केंद्र

राजनीतिक दृष्टि से अहम है तीनों सीट

झारखंड के 14 लोकसभा क्षेत्रों में चतरा, हजारीबाग और कोडरमा राजनीतिक दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है. तीनों सीट पर बीजेपी जीत दर्ज करती रही है. इस बार कोडरमा सीट को छोड़कर बीजेपी ने चतरा और हजारीबाग में सीटिंग सांसद का टिकट काटकर नये लोगों को मौका दिया है जिस वजह से स्थानीय स्तर पर बीजेपी के अंदर विरोध होता देखा गया. मगर समय के साथ बड़े नेताओं के हस्तक्षेप के कारण ऑल इज वेल का दावा किया जा रहा है.

इन सबके बीच बीजेपी प्रत्याशी का मुख्य मुकाबला इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी से है. इन तीनों सीट पर कांग्रेस ने दो और माले ने गठबंधन के तहत एक सीट पर प्रत्याशी दिया है. चतरा में पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी की किस्मत दांव पर है. वहीं हजारीबाग में चुनाव से ठीक पहले बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए जेपी पटेल चुनाव मैदान में हैं.

बात यदि कोडरमा की करें तो यहां केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के आगे माले विधायक विनोद सिंह चुनाव मैदान में हैं. दोनों के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि सियासी घमासान के बीच चुनाव प्रचार का शोरगुल तो थम गया है मगर दोनों ओर से जीत के दावे जरूर किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

झारखंड में दूसरे चरण के चुनाव में एक दर्जन से अधिक धनकुबेर प्रत्याशीः जानें, इनमें से कितने हैं करोड़पति - Lok Sabha Election 2024

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का बयान, कोई भी भ्रष्टाचारी बचेगा नहीं - Babulal Marandi on Corruption

बीजेपी की सरकार बनी तो संविधान बदल कर आदिवासियों का हक छीन लेगी सरकार, आदिवासियों को नहीं देखना चाहते खुशहाल: कल्पना सोरेन - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.