रायपुर: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव का दंगल तेज है. 13 नवंबर को यहां मतदान है. दोनों पार्टियों की तरफ से यहां चुनाव प्रचार तेज हो गया है. कांग्रेस की इस ओर से बुधवार को यहां छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बीजेपी के नारे पर सवाल किया. दूसरी ओर बीजेपी की ओर से शिवरतन शर्मा ने मोर्चा संभाला. शिवरतन शर्मा ने कांग्रेस के स्टार प्रचारकों को लेकर हल्ला बोला.
बीजेपी के नारे पर किया वार: सचिन पायलट ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महिलाओं से जुड़े एक कैंपेन को लॉन्च किया. उन्होंने प्रदेश में महिला स्वराज अभियान का शुभारंभ करते हुए कांग्रेस पार्टी की तरफ से महिलाओं को राजनीतिक में आगे लाने की बात कही है. छत्तीसगढ़ में महिलाओं के राजनीतिक सशक्तिकरण के लिए इसे कांग्रेस की बड़ी पहल बताया. इस दौरान सचिन पायलट ने बीजेपी के नारे बंटोगे तो कटोगे पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह भाजपा का विवादित बयान है. बीजेपी की फितरत है समाज को बांटने की. ये कभी समाज के नाम पर कभी जाति के नाम पर तो कभी संविधान के नाम पर तो कभी गौ माता के नाम पर लड़ाने की बात करते हैं.
"यह बहुत लंबा चलने वाला नहीं है. बीजेपी ने जहां पर रामलला का मंदिर की स्थापना करवाई है, उस जगह पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वहां पर कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की है. देश के दो राज्यों में और अनेकों जगह विधानसभा और लोकसभा का उपचुनाव हो रहा है. दोनों राज्यों के अंदर मजबूती से इंडिया गठबंधन चुनाव लड़ रहा है. हमारी पार्टी बहुत आगे हैं. बीजेपी के तमाम बड़े नेता प्रचार में जुट गए हैं. उनको देखकर समझ में आता है कि लोकसभा में जो झटका भाजपा को लगा था. इस तरह का परिणाम इन दो राज्यों में आने वाला है. दोनों राज्यों के चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत होगी": सचिन पायलट, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी
कांग्रेस ने युवा प्रत्याशी को मैदान में उतारा: सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस ने युवा प्रत्याशी को मैदान में उतारा है. हमारी पार्टी ने आकाश शर्मा जैसे युवा को मौका दिया है. रायपुर की जनता शहर में हो रही क्राइम की घटनाओं से परेशान है. फायरिंग से परेशान है. सचिन पायलट ने दावा किया कि यहां की जनता कांग्रेस पार्टी को जिताएगी. विधानसभा उपचुनाव एक ट्रेलर है. हम चार साल बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को जीतेंगे. उपचुनाव में उन्होंने आकाश शर्मा की जीत का दावा किया.
सचिन पायलट पर बीजेपी का अटैक: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के संयोजक शिवरतन शर्मा ने कांग्रेस के स्टार प्रचारकों को लेकर तंज कसा है. इसमें सबसे पहले उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और स्टार प्रचारक सचिन पायलट को आड़े हाथों लिया. शिवरतन शर्मा ने कहा कि सचिन पायलट रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक बनकर कांग्रेस प्रत्याशी के चुनावी रैली में शामिल हुए. राजस्थान में कांग्रेस की नैया डुबाने के बाद अब छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की नैया डुबाने के लिए पायलट को स्टार प्रचारक बनाया गया है. इससे यह आईने की तरह साफ हो गया है कि कांग्रेस रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में अपनी पराजय पहले से ही स्वीकार कर चुकी है
ताश के पत्तों की तरह बिखर गई थी बघेल सरकार: शिवरतन शर्मा ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को अभी उपचुनाव में स्टार प्रचारक कांग्रेस ने बनाया है. उनका ट्रैक रिकॉर्ड ऐसा रहा है कि वह साल 2023 में बुरी तरह हार चुके हैं. इनमें टीएस सिंहदेव, रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, मोहन मरकाम और गुरु रुद्र कुमार जैसे नेता शामिल हैं.
कांग्रेस पर शिवरतन शर्मा का तंज: शिवरतन शर्मा ने कांग्रेस पर राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला को लेकर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़वासियों का हक मार कर राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला को बनाया, जो आज तक छत्तीसगढ़ में झांकने नहीं आए. उन्हें भी रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया गया है. क्या वह छत्तसीगढ़ का तापमान बढ़ाने आएंगे या छत्तसीगढ़ की जनता से माफी मांगने आएंगे. इसे कांग्रेस को क्लीयर करना चाहिए.