सरगुजा: आधार कार्ड से संबंधित कई तरह की समस्याओं से लोग परेशान रहते हैं. किसी का फिंगर बायोमेट्रिक में मैच नहीं करता है, तो किसी का बार-बार आधार कार्ड बनवाने के बाद भी कार्ड जनरेट नहीं हो पाता है. अगर आप भी इस तरह की समस्याओं से परेशान हैं तो आपके पास एक दिन का सुनहरा अवसर है. गुरुवार 29 अगस्त को आप इन समस्याओं का समाधान करा सकते हैं. अम्बिकापुर के राजमोहनी देवी ऑडिटोरियम में एक दिवसीय शिविर लगाया जा रहा है, जिसमें इन समस्याओं का समाधान तुरंत किया जाएगा.
29-30 अगस्त को लगाया जाएगा शिविर: इस बारे में ई जिला प्रबंधक वैभव सिंह ने बताया कि "यूआईडीएआई के विशेषज्ञों की उपस्थिति में जिले के आधार सम्बन्धी बायोमेट्रिक मिसमैच, मल्टीपल रिजेक्शन प्रकरणों के निराकरण एवं दिव्यांगजनों के आधार कार्ड बनवाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया है. ये शिविर राजमोहिनी देवी ऑडिटोरियम अम्बिकापुर में 29 अगस्त को और जनपद पंचायत उदयपुर के सभाकक्ष में 30 अगस्त को सुबह 10ः30 से शाम 05ः00 बजे तक आयोजित किया जाएगा."
"शिविर के संचालन के लिए डीके राय उपसंचालक समाज कल्याण को शिविर नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. जनपद पंचायत अंतर्गत समस्त वृद्धजनों, दिव्यांगजनों जिनका आधार बायोमेट्रिक मिसमैच, मल्टीपल रिजेक्शन प्रकरण, सामाजिक सहायता पेंशन के लिए छूटा है. ऐसे हितग्राहियों को शिविर स्थल तक लाना और पहुंचाने के साथ ही प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी गई है. -वैभव सिंह, ई जिला प्रबंधक
शिविर के दौरान मिलेगी ये सुविधाएं: मिली जानकारी की मुताबिक आयुक्त नगर निगम अम्बिकापुर और मुख्य नगर पंचायत अधिकारी नगर पंचायत लखनपुर और सीतापुर के नगरीय निकाय क्षेत्र अंतर्गत ये काम किया जाएगा. आधार कार्ड बनने से लोगों को बेहद फायदा होगा.