नई दिल्ली/नोएडा: यूपी एसटीएफ की लखनऊ ब्रांच और सेंट्रल नोएडा जोन के थाना सेक्टर-63 पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए लोगों को लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए छह युवतियों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरोह का सरगना पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा.
इंडिया बुल्स कंपनी के नाम पर लोन दिलाने के बहाने कर रहे थे ठगी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यूपी एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ के इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि देवरिया के गांव सलेमपुर निवासी प्रदीप जय किशन दीक्षित ने लखनऊ एसटीएफ से शिकायत की थी. लखनऊ एसटीएफ इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही थी. जांच पड़ताल के बाद एसटीएफ की टीम जांच के लिए नोएडा पहुंची. थाना सेक्टर 63 पुलिस को सूचना दी कि सेक्टर 63 के सी ब्लॉक में इंडिया बुल्स फाइनेंस के नाम से लोगों को ठगने का काम किया जा रहा है. एसटीएफ और थाना प्रभारी सेक्टर-63 अवधेश प्रताप सिंह की अगुवाई में पुलिस ने संयुक्त रूप से सी-4 सेक्टर 63 में छापा मारा. पुलिस ने यहां से छह महिलाओं सहित अंकित व सोनू को गिरफ्तार किया. पुलिस ने मौके से तीन लैपटॉप, 15 मोबाइल फोन व 11,000 भी बरामद किय़ा है.
ऐसे दे रहे थे फर्जीवाडे को अंजाम
पूछताछ में पता चला कि इस पूरे फर्जीवाड़े को शंकर शर्मा नाम का युवक अंजाम दे रहा था. उसने पकड़े गए युवकों को कॉलिंग करने के लिए नौकरी पर रखा था. शंकर शर्मा ने इंडियाबुल्स फाइनेंस कंपनी के नाम से अपनी कंपनी का नंबर जस्ट डायल पर रजिस्टर कराया हुआ था. जैसे ही कोई व्यक्ति जस्ट डायल पर फाइनेंस कंपनी के बारे में जानकारी के लिए फोन करता था तो, उन्हें शंकर शर्मा की कंपनी का नंबर मिलता था. इस नंबर पर फोन करने पर कंपनी में कार्यरत लोग उसे लोन देने के लिए विभिन्न औपचारिकताएं पूरी करने के लिए कहते थे. लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस, अप्रूवल तथा जीएसटी के नाम पर लोगों से पैसे गूगल पे तथा पेटीएम के माध्यम से लिए जाते थे.
डिलीवरी ब्वॉय को बंधक बना बेरहमी से पीटा
नोएडा के सेक्टर 122 में किराए पर रहने वाले एक डिलीवरी बॉय को मामूली कहासुनी के बाद हुए विवाद में सात युवकों ने बेरहमी से पीटा. आरोपियों ने मारपीट का एक वीडियो भी बनाया है. घटना का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिसके बाद लोगों ने वीडियो को सोशल मीडिया पर कमिश्नरेट पुलिस को टैग करके आरोपी युवकों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
घटना के बाद से पीड़ित युवक सदमे में चला गया है. सेक्टर 113 थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में 9 फरवरी को पीड़ित की शिकायत पर आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. शुरुआती जांच में पता चला कि सभी आरोपी एक ही जगह पर रह रहे थे. इनके बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. जिसकी वजह से आरोपी युवकों ने पीड़ित के साथ मारपीट की. घटना के बाद से सभी आरोपी शहर छोड़कर फरार हो गए हैं. पुलिस की टीम उनके तलाश में जुटी हुई है.
पश्चिम बंगाल से अपने भाई से मिलने आई युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता
पश्चिम बंगाल से अपने भाई से मिलने आई युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. फेज-2 पुलिस को की गई शिकायत में सेक्टर-93 निवासी मिथुन ने बताया कि वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. कुछ दिनों पहले ही उनकी पश्चिम बंगाल निवासी बहन उनसे मिलने आई थी. 15 फरवरी की शाम 6 बजे के करीब उनकी बहन बाजार से सामान लेने गई थी. काफी देर तक वापस ना लौटने पर वह उसे ढूंढने गए पर वह नहीं मिली. इसके बाद मिथुन ने इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश शुरु कर दी है.
ये भी पढ़ें: नोएडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 400 करोड़ के जीएसटी स्कैम से जुड़े 4 आरोपी गिरफ्तार