ETV Bharat / state

CAIT करेगा लखपति दीदी महिला उद्यमी महासम्मेलन, 8 मार्च को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजन - international womens day 2024

Lakhpati Didi Mahasammelan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित लखपति दीदी” योजना को लेकर कनफ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) दिल्ली में बड़ा आयोजन करने जा रहा है. 8 मार्च को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में एक “ विराट लखपति दीदी महिला उद्यमी महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.

CAIT करेगा लखपति दीदी महिला उद्यमी महासम्मेलन
CAIT करेगा लखपति दीदी महिला उद्यमी महासम्मेलन
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 26, 2024, 5:05 PM IST

Updated : Feb 27, 2024, 1:22 PM IST

CAIT करेगा लखपति दीदी महिला उद्यमी महासम्मेलन

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर लालक़िले की प्राचीर से देश में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए “ लखपति दीदी” योजना की घोषणा की गई थी. Fसका अनुसरण करते हुए कनफ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) रिटेल ट्रेड के महत्वपूर्ण पार्ट एसोसिएशन ऑफ़ डायरेक्ट सेलिंग एंटीटीज़ ऑफ़ इंडिया (एडीएसईआई) तथा फेडरेशन ऑफ़ डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन (एफ़डीएसए) के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को विशेष आयोजन करने जा रहा है.

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि 8 मार्च को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में एक“ विराट लखपति दीदी महिला उद्यमी महासम्मेलन” आयोजित कर रहा है. महासम्मेलन में देश के सभी राज्यों की 25 हजार लखपति दीदी महिला उद्यमी भाग लेकर “ धन्यवाद मोदी जी “ का जयघोष करेंगी.

एडीएसईआई के अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि डायरेक्ट सेलिंग व्यापार के लिए देश में पहली बार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रालय ने डायरेक्ट सेलिंग रूल्स बनाये हैं. जिससे इस व्यापार से जुड़े लाखों लोग जिनमें विशेष रूप से महिलाएं हैं, को स्वयं की स्किल से व्यापार करने में आसानी हुई है और यह सभी महिलाएं लखपति दीदी हैं. लखपति दीदी कार्यक्रम के ज़रिए प्रधानमंत्री मोदी का बड़े स्तर पर सार्वजनिक रूप से धन्यवाद किया जाएगा.

खंडेलवाल ने कहा कि वर्तमान में लगभग 50 हजार करोड़ के वार्षिक टर्नओवर के साथ, इस क्षेत्र में सीधे 1.25 करोड़ से अधिक व्यक्तियों जिनमें लगभग 50 लाख से अधिक महिलाएं हैं, को स्व-व्यापार दिया जा रहा है वहीं इस व्यापार के ज़रिए अन्य लाखों लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से लाभ और रोज़गार मिल रहा है. खंडेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्पों के साथ मेल खाते हुए, डायरेक्ट सेलिंग आत्मनिर्भर भारत, नारी शक्ति, डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, और मेक इन इंडिया जैसे महत्वपूर्ण विजन को अमली जामा पहना रहा है.इस क्षेत्र ने भारत में उद्यमिता और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के साथ ही राष्ट्र के आर्थिक विकास में योगदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वहीं अन्य क्षेत्रों में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट उपलब्धियों को अर्जित करने वाली चुनिंदा महिलाओं को भी सम्मानित किया जाएगा.

खंडेलवाल ने बताया कि इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए कैट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल एवं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को आमंत्रित किया गया है. उन्होंने कहा कि यह महासम्मेलन सही अर्थों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने, उनके कौशल विकास तथा लखपति दीदी योजना के राष्ट्रीय स्तर पर प्रभाव को दिखाएगा तथा मोदी के नेतृत्व में देश के सभी राज्यों में महिलाओं को सक्षम एवं सशक्त बनाने के लिए देश भर में एक विशिष्ट अभियान चलाने की कार्य योजना तैयार करेगा.

ये भी पढ़ें : जानें, सरोजिनी नायडू जयंती को राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में क्यों मनाते हैं ?

एफ़डीएसए के महामंत्री राजीव गुप्ता ने बताया कि डायरेक्ट सेलिंग व्यापार से जुड़ी कंपनियां लखपति दीदी योजना के तहत महिलाओं को फाइनेंशियल और स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग देगा जिससे वह आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हों और न केवल स्वयं अपना उद्यम चलायें बल्कि बड़ी मात्रा में अन्य लोगों को रोज़गार भी दें.कैट के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विपिन आहूजा ने बताया कि डायरेक्ट सेलिंग के दोनों संगठनों के साथ मिलकर कैट की दिल्ली प्रदेश टीम लखपति दीदी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी तरह जुट गई है और इस कार्यक्रम से जुड़ी व्यवस्थाओं के सभी पक्षों को मज़बूत किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस आज, जानें कैसे महिलाएं कर रहीं खाद्य सुरक्षा में योगदान

CAIT करेगा लखपति दीदी महिला उद्यमी महासम्मेलन

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर लालक़िले की प्राचीर से देश में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए “ लखपति दीदी” योजना की घोषणा की गई थी. Fसका अनुसरण करते हुए कनफ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) रिटेल ट्रेड के महत्वपूर्ण पार्ट एसोसिएशन ऑफ़ डायरेक्ट सेलिंग एंटीटीज़ ऑफ़ इंडिया (एडीएसईआई) तथा फेडरेशन ऑफ़ डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन (एफ़डीएसए) के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को विशेष आयोजन करने जा रहा है.

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि 8 मार्च को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में एक“ विराट लखपति दीदी महिला उद्यमी महासम्मेलन” आयोजित कर रहा है. महासम्मेलन में देश के सभी राज्यों की 25 हजार लखपति दीदी महिला उद्यमी भाग लेकर “ धन्यवाद मोदी जी “ का जयघोष करेंगी.

एडीएसईआई के अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि डायरेक्ट सेलिंग व्यापार के लिए देश में पहली बार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रालय ने डायरेक्ट सेलिंग रूल्स बनाये हैं. जिससे इस व्यापार से जुड़े लाखों लोग जिनमें विशेष रूप से महिलाएं हैं, को स्वयं की स्किल से व्यापार करने में आसानी हुई है और यह सभी महिलाएं लखपति दीदी हैं. लखपति दीदी कार्यक्रम के ज़रिए प्रधानमंत्री मोदी का बड़े स्तर पर सार्वजनिक रूप से धन्यवाद किया जाएगा.

खंडेलवाल ने कहा कि वर्तमान में लगभग 50 हजार करोड़ के वार्षिक टर्नओवर के साथ, इस क्षेत्र में सीधे 1.25 करोड़ से अधिक व्यक्तियों जिनमें लगभग 50 लाख से अधिक महिलाएं हैं, को स्व-व्यापार दिया जा रहा है वहीं इस व्यापार के ज़रिए अन्य लाखों लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से लाभ और रोज़गार मिल रहा है. खंडेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्पों के साथ मेल खाते हुए, डायरेक्ट सेलिंग आत्मनिर्भर भारत, नारी शक्ति, डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, और मेक इन इंडिया जैसे महत्वपूर्ण विजन को अमली जामा पहना रहा है.इस क्षेत्र ने भारत में उद्यमिता और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के साथ ही राष्ट्र के आर्थिक विकास में योगदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वहीं अन्य क्षेत्रों में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट उपलब्धियों को अर्जित करने वाली चुनिंदा महिलाओं को भी सम्मानित किया जाएगा.

खंडेलवाल ने बताया कि इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए कैट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल एवं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को आमंत्रित किया गया है. उन्होंने कहा कि यह महासम्मेलन सही अर्थों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने, उनके कौशल विकास तथा लखपति दीदी योजना के राष्ट्रीय स्तर पर प्रभाव को दिखाएगा तथा मोदी के नेतृत्व में देश के सभी राज्यों में महिलाओं को सक्षम एवं सशक्त बनाने के लिए देश भर में एक विशिष्ट अभियान चलाने की कार्य योजना तैयार करेगा.

ये भी पढ़ें : जानें, सरोजिनी नायडू जयंती को राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में क्यों मनाते हैं ?

एफ़डीएसए के महामंत्री राजीव गुप्ता ने बताया कि डायरेक्ट सेलिंग व्यापार से जुड़ी कंपनियां लखपति दीदी योजना के तहत महिलाओं को फाइनेंशियल और स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग देगा जिससे वह आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हों और न केवल स्वयं अपना उद्यम चलायें बल्कि बड़ी मात्रा में अन्य लोगों को रोज़गार भी दें.कैट के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विपिन आहूजा ने बताया कि डायरेक्ट सेलिंग के दोनों संगठनों के साथ मिलकर कैट की दिल्ली प्रदेश टीम लखपति दीदी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी तरह जुट गई है और इस कार्यक्रम से जुड़ी व्यवस्थाओं के सभी पक्षों को मज़बूत किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस आज, जानें कैसे महिलाएं कर रहीं खाद्य सुरक्षा में योगदान

Last Updated : Feb 27, 2024, 1:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.