ETV Bharat / state

शीतकालीन चारधाम यात्रा को लेकर एक्शन में सरकार, कैबिनेट मंत्रियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी, GMVN ने भी दी छूट - SHEETKALIN CHAR DHAM YATRA

मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री समेत अन्य नेता धार्मिक स्थलों पर जाकर श्रद्धालुओं को करेंगे आमंत्रित, जीएमवीएन के किराए में 10 फीसदी छूट

SHEETKALIN CHAR DHAM YATRA
शीतकालीन चारधाम यात्रा को लेकर एक्शन में सरकार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 30, 2024, 4:34 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड चारधाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने के बाद अब उत्तराखंड सरकार शीतकालीन यात्रा पर जोर दे रही है. शीतकालीन यात्रा के दौरान श्रद्धालु चारधाम के कपाट बंद होने के बाद प्रवास स्थलों पर दर्शन कर सकेंगे. इसके लिए उत्तराखंड सरकार ने भी प्रयास शुरू कर दिये हैं. शीतकालीन यात्रा में धामी सरकार जीएमवीएन गेस्ट हाउस के किराए में 10 फीसदी छूट का लाभ दे रही है.

सीएम, कैबिनेट मंत्री श्रद्धालुओं को करेंगे आमंत्रित: शीतकाल के दौरान प्रदेश के उच्च हिमालय क्षेत्रों में बर्फबारी काफी अधिक होती है. इस दौरान यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर तैयारियों को धार देने में जुट गई है. इसके साथ ही सरकार ने निर्णय लिया है कि मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री समेत अन्य नेता एक-एक धार्मिक स्थलों पर जाकर श्रद्धालुओं को आमंत्रित करेंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा शीतकालीन स्थलों पर आने वाले श्रद्धालु और पर्यटकों को किसी तरह के परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसको सरकार प्राथमिकता से देख रही है. इसके लिए सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है.

उत्तराखंड शीतकालीन यात्रा (ETV BHARAT)

सीएम धामी ने कहा आज देश ने तमाम स्थानों पर धुंध लगी हुई है, सूर्य दिखाई नहीं दे रहा है. इसके उलट उत्तराखंड में हिमालय दर्शन हो रहे हैं. वातावरण भी साफ है. सीएम धामी ने कहा वे खुद शीतकालीन यात्रा का प्रयास करेंगे. इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत अन्य लोग एक- एक स्थानों पर जाकर लोगों को आने के लिए आमंत्रित करेंगे. लिहाजा, केदारनाथ की कृपा से आने वाले समय में 12 महीने की चारधाम यात्रा होगी.

उत्तरकाशी मस्जिद विवाद पर धामी: उत्तरकाशी मस्जिद विवाद पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा जब वो उत्तरकाशी गए थे उस दौरान तमाम सामाजिक संगठनों के लोगों ने ज्ञापन सौंपा था. तब उन्होंने कुछ आशंकाएं भी व्यक्त की थी. ऐसे में उत्तरकाशी जिलाधिकारी को फिर से परीक्षण करने के आदेश दिए हैं. ऐसे में जल्द ही उसकी जांच पूरी हो जाएगी. जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.

पढ़ें- उत्तराखंड शीतकालीन चारधाम यात्रा: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के बाद BKTC और सरकार ने भी दिखाई गंभीरता

देहरादून: उत्तराखंड चारधाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने के बाद अब उत्तराखंड सरकार शीतकालीन यात्रा पर जोर दे रही है. शीतकालीन यात्रा के दौरान श्रद्धालु चारधाम के कपाट बंद होने के बाद प्रवास स्थलों पर दर्शन कर सकेंगे. इसके लिए उत्तराखंड सरकार ने भी प्रयास शुरू कर दिये हैं. शीतकालीन यात्रा में धामी सरकार जीएमवीएन गेस्ट हाउस के किराए में 10 फीसदी छूट का लाभ दे रही है.

सीएम, कैबिनेट मंत्री श्रद्धालुओं को करेंगे आमंत्रित: शीतकाल के दौरान प्रदेश के उच्च हिमालय क्षेत्रों में बर्फबारी काफी अधिक होती है. इस दौरान यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर तैयारियों को धार देने में जुट गई है. इसके साथ ही सरकार ने निर्णय लिया है कि मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री समेत अन्य नेता एक-एक धार्मिक स्थलों पर जाकर श्रद्धालुओं को आमंत्रित करेंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा शीतकालीन स्थलों पर आने वाले श्रद्धालु और पर्यटकों को किसी तरह के परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसको सरकार प्राथमिकता से देख रही है. इसके लिए सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है.

उत्तराखंड शीतकालीन यात्रा (ETV BHARAT)

सीएम धामी ने कहा आज देश ने तमाम स्थानों पर धुंध लगी हुई है, सूर्य दिखाई नहीं दे रहा है. इसके उलट उत्तराखंड में हिमालय दर्शन हो रहे हैं. वातावरण भी साफ है. सीएम धामी ने कहा वे खुद शीतकालीन यात्रा का प्रयास करेंगे. इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत अन्य लोग एक- एक स्थानों पर जाकर लोगों को आने के लिए आमंत्रित करेंगे. लिहाजा, केदारनाथ की कृपा से आने वाले समय में 12 महीने की चारधाम यात्रा होगी.

उत्तरकाशी मस्जिद विवाद पर धामी: उत्तरकाशी मस्जिद विवाद पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा जब वो उत्तरकाशी गए थे उस दौरान तमाम सामाजिक संगठनों के लोगों ने ज्ञापन सौंपा था. तब उन्होंने कुछ आशंकाएं भी व्यक्त की थी. ऐसे में उत्तरकाशी जिलाधिकारी को फिर से परीक्षण करने के आदेश दिए हैं. ऐसे में जल्द ही उसकी जांच पूरी हो जाएगी. जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.

पढ़ें- उत्तराखंड शीतकालीन चारधाम यात्रा: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के बाद BKTC और सरकार ने भी दिखाई गंभीरता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.