ETV Bharat / state

केदारनाथ विधानसभा में काबीना मंत्रियों के ताबड़तोड़ दौरे, मंत्री सुबोध उनियाल और गढ़वाल सांसद ने सुनीं समस्याएं - Kedarnath assembly by election

Cabinet Minister Subodh Uniyal Tour केदारनाथ विधानसभा सीट के उपचुनाव से पहले बीजेपी लोगों तक पहुंचने में जुट गई है. प्रदेश के कैबिनेट मंत्री क्षेत्र का दौरा कर लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं. वहीं समस्याओं का मौका पर निस्तारण किया जा रहा है.

Cabinet Minister Subodh Uniyal listened to the problems of the people
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने सुनी लोगों की समस्याएं (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 11, 2024, 8:45 AM IST

Updated : Sep 11, 2024, 8:51 AM IST

रुद्रप्रयाग: आगामी माह में केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में भाजपा ने कमर कस ली हैं. विधानसभा में काबीना मंत्रियों के ताबड़तोड़ दौरे हो रहे हैं और वे जनता के बीच जाकर समस्याएं सुन रहे हैं. अचानक से अपने बीच मंत्रियों को देखकर जहां क्षेत्र की जनता में खुशी देखने को मिल रही है. वहीं गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने भी लोगों की समस्याओं को सुना और निस्तारण को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया.

मंगलौर के साथ बदरीनाथ सीट भी हारने के कारण भाजपा में कहीं ना कहीं डर सा बन गया है. ऐसे में अब वह केदारनाथ सीट को किसी भी हाल में हारना नहीं चाहती है. ऐसे में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पांच काबीना मंत्रियों को केदारनाथ विधानसभा के ग्रामीण इलाकों में जाकर जनता की समस्याओं को मौके पर सुनकर समाधान करने के निर्देश दिए हैं. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज एवं गणेश जोशी दो दिन पहले ही जहां विधानसभा के ग्रामीण इलाकों में जाकर समस्याओं को सुन चुके हैं.

वहीं वन मंत्री सुबोध उनियाल ने केदारनाथ विधानसभा के सौड़ी में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. साथ ही स्थानीय लोगों से उनकी समस्याएं सुनते हुए संवाद किया, जबकि गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने ऊखीमठ में क्षेत्र की जनता की समस्याएं सुनी. मौके पर काबीना मंत्रियों को देख, जनता भी हैरान है. ऐसे में वे भी मौके का फायदा उठाकर काबीना मंत्रियों एवं गढ़वाल सांसद के सामने अपनी समस्याओं को रख रहे हैं, जिससे समस्या का समय से समाधान हो सके.

अगस्त्यमुनि के सौड़ी में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने वन विभाग, लोनिवि, राजस्व सहित अन्य विभागों की समस्याएं वन मंत्री सुबोध उनियाल के समक्ष रखी. उन्होंने जिलाधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को फोन पर संपर्क कर संबंधित समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सरकार आम जनमानस की समस्याओं के निराकरण के लिए लगातार प्रयासरत है. ग्रामीण अंचलों में सरकार जनता के द्वार सहित अन्य जन मिलन कार्यक्रम आयोजित कर समस्याओं का निदान किया जा रहा है.

इस अवसर पर उन्होंने सरकार एवं वन विभाग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ लेने की अपील की. इस अवसर पर विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे.

गढ़वाल सांसद ने सुनी समस्याएं: गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी की अध्यक्षता में जन संवाद एवं तहसील दिवस का आयोजन ऊखीमठ ब्लॉक में किया गया. इस दौरान उन्होंने केदार घाटी सहित क्षेत्र के लोगों से संवाद किया एवं उनकी समस्याएं सुनी. इस दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं आम जनमानस द्वारा 96 शिकायतें दर्ज कराई गई जिसमें से 34 का मौके पर निस्तारण किया गया जबकि अन्य को संबंधित विभागों को निस्तारण हेतु भेजा गया.

उन्होंने जनपद के अधिकारी कर्मचारियों को संवाद के दौरान तय समय सीमा में सभी समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए. सांसद ने कहा कि पारंपरिक कार्यप्रणाली से जनता से जुड़े हर समस्या निस्तारित होना संभव नहीं इसके लिए अतिरिक्त परिश्रम करने की जरूरत है. अंतिम व्यक्ति तक विकास परक योजनाएं पहुंचाने के लिए अधिकारियों को लीग से हटकर कार्य करना होगा.

पढ़ें-धामी कैबिनेट की अहम बैठक आज, कई बड़े प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

रुद्रप्रयाग: आगामी माह में केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में भाजपा ने कमर कस ली हैं. विधानसभा में काबीना मंत्रियों के ताबड़तोड़ दौरे हो रहे हैं और वे जनता के बीच जाकर समस्याएं सुन रहे हैं. अचानक से अपने बीच मंत्रियों को देखकर जहां क्षेत्र की जनता में खुशी देखने को मिल रही है. वहीं गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने भी लोगों की समस्याओं को सुना और निस्तारण को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया.

मंगलौर के साथ बदरीनाथ सीट भी हारने के कारण भाजपा में कहीं ना कहीं डर सा बन गया है. ऐसे में अब वह केदारनाथ सीट को किसी भी हाल में हारना नहीं चाहती है. ऐसे में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पांच काबीना मंत्रियों को केदारनाथ विधानसभा के ग्रामीण इलाकों में जाकर जनता की समस्याओं को मौके पर सुनकर समाधान करने के निर्देश दिए हैं. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज एवं गणेश जोशी दो दिन पहले ही जहां विधानसभा के ग्रामीण इलाकों में जाकर समस्याओं को सुन चुके हैं.

वहीं वन मंत्री सुबोध उनियाल ने केदारनाथ विधानसभा के सौड़ी में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. साथ ही स्थानीय लोगों से उनकी समस्याएं सुनते हुए संवाद किया, जबकि गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने ऊखीमठ में क्षेत्र की जनता की समस्याएं सुनी. मौके पर काबीना मंत्रियों को देख, जनता भी हैरान है. ऐसे में वे भी मौके का फायदा उठाकर काबीना मंत्रियों एवं गढ़वाल सांसद के सामने अपनी समस्याओं को रख रहे हैं, जिससे समस्या का समय से समाधान हो सके.

अगस्त्यमुनि के सौड़ी में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने वन विभाग, लोनिवि, राजस्व सहित अन्य विभागों की समस्याएं वन मंत्री सुबोध उनियाल के समक्ष रखी. उन्होंने जिलाधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को फोन पर संपर्क कर संबंधित समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सरकार आम जनमानस की समस्याओं के निराकरण के लिए लगातार प्रयासरत है. ग्रामीण अंचलों में सरकार जनता के द्वार सहित अन्य जन मिलन कार्यक्रम आयोजित कर समस्याओं का निदान किया जा रहा है.

इस अवसर पर उन्होंने सरकार एवं वन विभाग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ लेने की अपील की. इस अवसर पर विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे.

गढ़वाल सांसद ने सुनी समस्याएं: गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी की अध्यक्षता में जन संवाद एवं तहसील दिवस का आयोजन ऊखीमठ ब्लॉक में किया गया. इस दौरान उन्होंने केदार घाटी सहित क्षेत्र के लोगों से संवाद किया एवं उनकी समस्याएं सुनी. इस दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं आम जनमानस द्वारा 96 शिकायतें दर्ज कराई गई जिसमें से 34 का मौके पर निस्तारण किया गया जबकि अन्य को संबंधित विभागों को निस्तारण हेतु भेजा गया.

उन्होंने जनपद के अधिकारी कर्मचारियों को संवाद के दौरान तय समय सीमा में सभी समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए. सांसद ने कहा कि पारंपरिक कार्यप्रणाली से जनता से जुड़े हर समस्या निस्तारित होना संभव नहीं इसके लिए अतिरिक्त परिश्रम करने की जरूरत है. अंतिम व्यक्ति तक विकास परक योजनाएं पहुंचाने के लिए अधिकारियों को लीग से हटकर कार्य करना होगा.

पढ़ें-धामी कैबिनेट की अहम बैठक आज, कई बड़े प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

Last Updated : Sep 11, 2024, 8:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.