ETV Bharat / state

विक्रमादित्य सिंह का दावा, "हमारी सरकार ने 2 साल में निकाली 25 से 30 हजार नौकरियां"

Vikramaditya Singh on Job Opportunities: कैबिनेट विक्रमादित्य सिंह ने दावा किया कि कांग्रेस सरकार ने 2 सालों में हजारों नौकरियां दी हैं.

Vikramaditya Singh on Job Opportunities
पोस्ट समाप्त करने पर विक्रमादित्य सिंह ने दिया स्पष्टीकरण (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 3 hours ago

Updated : 1 hours ago

शिमला: हिमाचल में सरकारी विभाग और सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों में दो या इससे अधिक साल से खाली पड़े पदों को खत्म करने को लेकर जारी अधिसूचना के बाद सियासी भूचाल मच गया है. जिसको लेकर अब सोशल मीडिया में सरकार की खूब किरकिरी हो रही है. वहीं, विपक्ष ने भी पदों को समाप्त करने को लेकर सरकार को घेरा है. जिस पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी स्थिति स्पष्ट की है. वहीं, सुक्खू सरकार के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी पदों को समाप्त किए जाने को लेकर कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि ये सही है कि हमारी वित्तीय स्थिति अनुकूल नहीं है. फिर भी हमारी सरकार विकास के कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने दो साल में 25 से 30 हजार नौकरियां पैदा की हैं. उन्होंने कहा कि हम आंकड़ों के साथ इसे विधानसभा में रखेंगे की किस-किस क्षेत्र में नौकरियां प्रदेश में दी गई हैं.

विक्रमादित्य सिंह, कैबिनेट मंत्री (ETV Bharat)

'रोजगार के अवसर पैदा करना सरकार की जिम्मेवारी'

कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "रोजगार के अवसर पैदा करना सरकार की जिम्मेवारी है. इसकी गंभीरता को समझते हुए हर कैबिनेट की मीटिंग में नए पद सृजित करना हमारी प्राथमिकता रहती है. उन्होंने कहा कि सरकारी सेक्टर के अलावा हम निजी क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर पैदा कर रहे हैं. इसके लिए हम नई होम स्टे पॉलिसी भी ला रहे हैं. जिसे अगली कैबिनेट की बैठक में लाया जाएगा. जिसका प्रदेश के युवाओं को लाभ होगा. हमारी सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए लंबित रिजल्टों को भी समय-समय पर घोषित किया है."

जयराम ठाकुर पर साधा निशाना

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कहा कि जयराम ठाकुर जो कहते हैं कि कैबिनेट सब कमेटियां समय खरीदने को बनती है, तो वे अपनी सोच को हमारे ऊपर थोपने का प्रयास न करें. उन्होंने कहा कि हाल ही में जो नया बवाल पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है. इस बारे में बताना चाहता हूं कि वित्त विभाग ने कहा है कि जो पद बहुत समय से नहीं भरे गए हैं, उनको कन्वर्ट किया जा रहा है. ऐसे 15 साल पहले सृजित किए गए पदों का आज के दौर में कोई औचित्य नहीं है. ऐसे ने इन पदों को नई पोस्टों में कन्वर्ट किया जा रहा है. इसको जयराम ठाकुर राजनीतिक रंग देने का असफल प्रयास कर रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर खुद मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री रहे हैं. जिसकी उनको पूरी जानकारी होनी चाहिए.

मुख्यमंत्री कर चुके हैं स्थिति स्पष्ट

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वित्त विभाग का प्रयास रहता है कि सरकार की बचत हो सके, लेकिन इसका तात्पर्य यह नहीं है कि प्रदेश में रोजगार के अवसर को कम करना है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी इसको लेकर स्थिति स्पष्ट की है. उन्होंने कहा कि मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि अगर इसमें कोई कमी है, जिससे युवाओं के हित प्रभावित हो रहे हैं तो हम इस विषय को अगली कैबिनेट में उठाएंगे, ताकि युवाओं के हितों की रक्षा हो. उन्होंने कहा कि सरकार कोई ऐसा फैसला नहीं लेगी, जिससे युवाओं का भविष्य अंधकार में जाए. मुख्यमंत्री ने इस पर स्थिति स्पष्ट की है, जो उन्होंने बात रखी है हम उससे सहमत हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 2 साल से खाली सभी पोस्ट खत्म करने पर CM सुक्खू ने की स्थिति स्पष्ट

ये भी पढ़ें: पोस्ट खत्म करने वाली अधिसूचना पर सुबह सीएम सुक्खू ने की स्थिति साफ, दोपहर बाद विक्रमादित्य ने डाली ऐसी पोस्ट

ये भी पढ़ें: सीएम सुक्खू का दावा, दो साल में युवाओं के लिए किया गया 19,103 नौकरियों का इंतजाम

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 2 सालों से खाली सभी पोस्ट होंगी खत्म, सरकार ने जारी किए आदेश

ये भी पढ़ें: "5 लाख नौकरियों का वादा कर सत्ता में आई थी कांग्रेस, उल्टा डेढ़ लाख पदों को कर दिया समाप्त"

शिमला: हिमाचल में सरकारी विभाग और सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों में दो या इससे अधिक साल से खाली पड़े पदों को खत्म करने को लेकर जारी अधिसूचना के बाद सियासी भूचाल मच गया है. जिसको लेकर अब सोशल मीडिया में सरकार की खूब किरकिरी हो रही है. वहीं, विपक्ष ने भी पदों को समाप्त करने को लेकर सरकार को घेरा है. जिस पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी स्थिति स्पष्ट की है. वहीं, सुक्खू सरकार के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी पदों को समाप्त किए जाने को लेकर कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि ये सही है कि हमारी वित्तीय स्थिति अनुकूल नहीं है. फिर भी हमारी सरकार विकास के कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने दो साल में 25 से 30 हजार नौकरियां पैदा की हैं. उन्होंने कहा कि हम आंकड़ों के साथ इसे विधानसभा में रखेंगे की किस-किस क्षेत्र में नौकरियां प्रदेश में दी गई हैं.

विक्रमादित्य सिंह, कैबिनेट मंत्री (ETV Bharat)

'रोजगार के अवसर पैदा करना सरकार की जिम्मेवारी'

कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "रोजगार के अवसर पैदा करना सरकार की जिम्मेवारी है. इसकी गंभीरता को समझते हुए हर कैबिनेट की मीटिंग में नए पद सृजित करना हमारी प्राथमिकता रहती है. उन्होंने कहा कि सरकारी सेक्टर के अलावा हम निजी क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर पैदा कर रहे हैं. इसके लिए हम नई होम स्टे पॉलिसी भी ला रहे हैं. जिसे अगली कैबिनेट की बैठक में लाया जाएगा. जिसका प्रदेश के युवाओं को लाभ होगा. हमारी सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए लंबित रिजल्टों को भी समय-समय पर घोषित किया है."

जयराम ठाकुर पर साधा निशाना

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कहा कि जयराम ठाकुर जो कहते हैं कि कैबिनेट सब कमेटियां समय खरीदने को बनती है, तो वे अपनी सोच को हमारे ऊपर थोपने का प्रयास न करें. उन्होंने कहा कि हाल ही में जो नया बवाल पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है. इस बारे में बताना चाहता हूं कि वित्त विभाग ने कहा है कि जो पद बहुत समय से नहीं भरे गए हैं, उनको कन्वर्ट किया जा रहा है. ऐसे 15 साल पहले सृजित किए गए पदों का आज के दौर में कोई औचित्य नहीं है. ऐसे ने इन पदों को नई पोस्टों में कन्वर्ट किया जा रहा है. इसको जयराम ठाकुर राजनीतिक रंग देने का असफल प्रयास कर रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर खुद मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री रहे हैं. जिसकी उनको पूरी जानकारी होनी चाहिए.

मुख्यमंत्री कर चुके हैं स्थिति स्पष्ट

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वित्त विभाग का प्रयास रहता है कि सरकार की बचत हो सके, लेकिन इसका तात्पर्य यह नहीं है कि प्रदेश में रोजगार के अवसर को कम करना है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी इसको लेकर स्थिति स्पष्ट की है. उन्होंने कहा कि मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि अगर इसमें कोई कमी है, जिससे युवाओं के हित प्रभावित हो रहे हैं तो हम इस विषय को अगली कैबिनेट में उठाएंगे, ताकि युवाओं के हितों की रक्षा हो. उन्होंने कहा कि सरकार कोई ऐसा फैसला नहीं लेगी, जिससे युवाओं का भविष्य अंधकार में जाए. मुख्यमंत्री ने इस पर स्थिति स्पष्ट की है, जो उन्होंने बात रखी है हम उससे सहमत हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 2 साल से खाली सभी पोस्ट खत्म करने पर CM सुक्खू ने की स्थिति स्पष्ट

ये भी पढ़ें: पोस्ट खत्म करने वाली अधिसूचना पर सुबह सीएम सुक्खू ने की स्थिति साफ, दोपहर बाद विक्रमादित्य ने डाली ऐसी पोस्ट

ये भी पढ़ें: सीएम सुक्खू का दावा, दो साल में युवाओं के लिए किया गया 19,103 नौकरियों का इंतजाम

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 2 सालों से खाली सभी पोस्ट होंगी खत्म, सरकार ने जारी किए आदेश

ये भी पढ़ें: "5 लाख नौकरियों का वादा कर सत्ता में आई थी कांग्रेस, उल्टा डेढ़ लाख पदों को कर दिया समाप्त"

Last Updated : 1 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.