ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने खाली पदों पर जल्द भर्ती करने की कही बात, अधिकारियों को भी दिए सख्त निर्देश - CABINET MINISTER SHRUTI CHOUDHARY

हरियाणा में सरकार बनते ही सभी मंत्री एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. श्रुति चौधरी ने भी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं.

Cabinet Minister Shruti Choudhary
Cabinet Minister Shruti Choudhary (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 7, 2024, 7:23 PM IST

Updated : Nov 7, 2024, 8:23 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा की महिला एवं बाल विकास विभाग तथा सिंचाई व जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी ने महिला एवं बाल विकास विभाग की अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं को जागरूक करते हुए सामाजिक बदलाव की दिशा में काम करें. ताकि विभाग की योजनाओं का उद्देश्य हासिल किया जा सके. प्रदेश में महिला एवं बाल कल्याण के लिए अधिकारी विटामिन-डी के वितरण, महिलाओं में स्किल डेवलपमेंट व पोषण पर फोकस करते हुए जमीनी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा में सक्रियता से काम करें. उन्होंने कहा कि जल संरक्षण व पराली न जलाने बारे जागरूकता अभियान में आंगनबाड़ी वर्कर्स अहम भूमिका निभा सकती हैं. इसीलिए विभाग इस बारे में विशेष अभियान चलाएं. यह भी महिलाओं व बच्चों के पोषण से जुड़े हुए हैं.

धरातल पर खुद उतरेंगी मंत्री श्रुति चौधरी: मंत्री ने अधिकारियों से योजना अनुसार प्रगति की जानकारी हासिल की. उन्होंने पोषण योजना के तहत महिलाओं, बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता से लेकर उनके वितरण तक की बारीकी से जानकारी हासिल की. उन्होंने कहा कि अधिकारी अन्य विभागों के साथ तालमेल से जो योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं. उनके लिए आपसी सहयोग बढ़ाएं. वे स्वयं भी जमीनी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन देखने के लिए दौरे करेंगी. साथ ही अधिकारी भी फील्ड में दौरा करें और योजना में लक्ष्य अंतिम बच्चे व महिलाओं तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें.

Cabinet Minister Shruti Choudhary (Etv Bharat)

श्रुति चौधरी के अधिकारियों को सख्त निर्देश: कैबिनेट मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नायब सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर योजनाओं के क्रियान्वयन में तकनीक के प्रयोग को लेकर सजगता जरूरी बता चुके हैं. इसीलिए अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करें कि विभाग की वेबसाइट पर ढीला-ढाला रवैया न हो. विभाग की वेबसाइट हर समय अपडेट हो. इसे इस तरह से डिजाइन करवाया जाए, कि आम आदमी योजनाओं को समझ सके.

वेबसाइट पर रहेगी श्रुति की नजर: वेबसाइट में योजनाओं के लिंक इस तरह से अपडेट हों कि लोग वेबसाइट को खोलें तो लिंक पर जाकर बिना किसी परेशानी के योजनाओं को समझ कर उसका लाभ उठा सकें. वेबसाइट अपडेट में किसी तरह की लापरवाही सहन नहीं होगी. वे स्वयं हर रोज वेबसाइट खोलकर देखेंगी. युवा वर्ग को विभाग के जागरूकता अभियानों में जोड़ने की दिशा में काम किया जाए. उन्होंने महिलाओं व बच्चों में वितरित किए जाने वाले फोर्टिफाइड आटा, चावल, पंजीरी व दूध वितरण की जानकारी हासिल की. उन्होंने पार्टी के संकल्प पत्र में शामिल महिला चौपाल बनाने व नए आंगनबाड़ी केंद्र बनाने के संबंध में भी अधिकारियों से चर्चा की.

खाली पदों पर की जाएंगी भर्तियां: साथ ही प्रदेश में छह साल तक के बच्चों के विकास के मापदंडों वजन व ऊंचाई आदि के मानकों को लेकर भी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने महिलाओं को स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम की रिपोर्ट ली और इस दिशा में और अधिक गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए. महिलाओं को मोटे अनाज से उत्पाद बनाने की ट्रेनिंग देकर रोजगार दिलवाने के निर्देश भी जारी किए. मंत्री ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, महिला उद्यमिता योजना, प्ले स्कूल, क्रैच केंद्रों, खाली पड़े पदों में भर्ती संबंधी परेशानियों के बारे में जानकारी हासिल की. उन्होंने कहा कि नियमानुसार खाली पदों पर भर्तियां की जाएंगी. बैठक में विभाग की एसीएस अमनीत पी. कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: 'हरियाणा में कांग्रेस नेतृत्व में संगठन नहीं बनने पर करना चाहिए विचार, दोषी पर हो एक्शन'- उदयभान

ये भी पढ़ें: हरियाणा कांग्रेस की हार की जांच के लिए बनी कमेटी पर सियासी घमासान, क्या इससे निकलेगा कोई समाधान?

Last Updated : Nov 7, 2024, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.