कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश में बुधवार को विभिन्न जगहों पर ईडी ने छापेमारी की है. यह छापेमारी हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन व दर्जा प्राप्त मंत्री आरएस बाली (रघुवीर सिंह बाली) और डॉ. राजेश शर्मा के घर पर भी हुई है. डॉ. राजेश शर्मा कांग्रेस के नेता हैं और कांगड़ा के बालाजी अस्पताल के चेयरमैन हैं. इनका हाल ही में कांग्रेस ने देहरा विधानसभा उपचुनाव में टिकट काटा था. इनकी जगह पर सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और वह जीतकर विधानसभा में पहुंची थीं.
प्रवर्तन निदेशालय की इस रेड को लेकर आरएस बाली ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर कहा "मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि 29 जुलाई को मैं अपने परिवार-सहित बेटे रियान की छुट्टियों के दौरान दो दिन के लिए बाहर आया था, अभी मुझे पता चला की मेरे निवास मजदूर कुटिया पर कुछ अधिकारी आये हैं.
मैं अपने परिवार सहित वापस आ रहा हूं. हम जांच एजेंसियों की इज्जत करते हैं और उन्हें अपना पूरा सहयोग देंगे. मेरी अपने नगरोटा-बगवां परिवार से व प्रदेश में जो भी लोग हमसे जुड़े हैं, मेरी सबसे गुजारिश है कि किसी को घबराने की कोई जरूरत नहीं है. जब आप एक पॉलिटिकल जिंन्दगी जीते हैं तो कई बार इस तरह की चीजों का सामना करना पड़ता है"
खबर लिखे जाने तक ईडी की रेड डॉक्टर राजेश शर्मा और आरएस बाली के घर पर अभी भी चल रही है. दोनों के घरों के बाहर सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं. बता दें कि बुधवार को हिमाचल प्रदेश में ऊना, कुल्लू और कांगड़ा में विभिन्न जगहों पर ईडी ने छापेमारी की है.
आयुष्मान भारत योजना में गड़बड़ी को लेकर हुई रेड
केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना में गड़बड़ी को लेकर ये छापेमारी की जा रही है. योजना के तहत करोड़ों रुपये का हेरफेर होने की आशंका है. इसी कारण कांग्रेस नेताओं के बड़े निजी अस्पतालों और घरों पर ये रेड की गई है. प्रदेश में ईडी की एक बड़ी टीम आई हुई है. इस टीम की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के जवान साथ आए हैं.
ये भी पढ़ें: ऊना के निजी अस्पताल में ईडी की छापेमारी, आयुष्मान भारत योजना में धांधली के आरोप
ये भी पढ़ें: हिमाचल में ईडी की छापेमारी, कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर पहुंचे ईडी के अफसर व कर्मचारी