शिमला: हिमाचल में अब मतदान के लिए 21 दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में आरोप प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है. शिमला में मीडिया से बातचीत में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने भाजपा पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि हिमाचल में 4 जून को भाजपा की बहुत बड़ी हार होने जा रही है. ऐसे में भाजपा की उम्मीदों को झटका लगने वाला है.
"इंडिया शाइनिंग की तरह धराशायी होगा भाजपा का दावा"
रोहित ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए अब तक हुए तीन चरणों में भाजपा की हवा निकल गई है. ऐसे में भाजपा इस बार 200 का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा जुमलों की सरकार है, जो बड़े- बड़े वादे करती है. लेकिन जमीन पर ध्रुवीकरण की राजनीति कर सत्ता हथियाना चाहते हैं. इस बाद देश मे बड़ा बदलाव होने वाला है. भाजपा इंडिया शाइनिंग के किए गए दावे की तरह धराशायी होने वाली है.
"10 साल में हर मोर्चे पर मोदी सरकार फेल"
रोहित ठाकुर ने कहा कि भाजपा 2014 में किए गए वादों को दस साल तक सत्ता में रहने के बाद भी पूरा नहीं कर पाई है. भाजपा बेरोजगारी, महंगाई, किसानों, बागवानों और महिलाओं की सुरक्षा लेकर किए गए वादों को पूरा नहीं कर पाई है. पीएम मोदी ने 2014 में देश के युवाओं को हर साल 2 करोड़ नौकरी देने की बात कही थी, लेकिन आज देश ने बेरोजगारी की दर में 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. देश विश्व में बेरोजगारी की दर में सबसे टॉप पर पहुंच गया है. युवा आज पकौड़े तलने पर मजबूर हैं. देश में महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है. महंगाई सातवें आसमान पर है और किसान-बागवान आत्महत्या करने को मजबूर हैं.
रोहित ठाकुर ने सांसद सुरेश कश्यप को घेरा
रोहित ठाकुर ने शिमला संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद सुरेश कश्यप को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा सुरेश कश्यप पिछले पांच साल में भूमिगत रहे. इस दौरान न तो जनता के बीच दिखाई दिए और न ही जनता की समस्याओं को सुलझा पाए. एमपी लैड फंड में भी सांसद ने भाई भतीजावाद को बढ़ावा दिया. पांच साल पहले सोलन के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की 46 पंचायतों से भाजपा प्रत्याशी को 41 हजार की लीड मिली थी, लेकिन पांच साल में उसी विधानसभा की 27 पंचायतों को अनदेखा कर एक भी पैसा नहीं मिला. जिसका जवाब अब यहां की जनता चुनाव में देगी. उसी तरह सिरमौर और शिमला जिला की पंचायतों को भी अनदेखा किया गया है. जहां एमपी लैड का फंड बांटने में भाई भतीजावाद किया गया.
ये भी पढ़ें: विक्रमादित्य सिंह ने भरा नामांकन, सेरी मंच पर उमड़ी भीड़ देखकर राजीव शुक्ला बोले- "दो लाख वोट से जीतेंगे मंडी"