रानीखेत: 'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य खिरखेत इंटर कॉलेज पहुंची. उन्होंने यहां पौधारोपण की शुरुआत करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्ष लगाने के साथ ही एक मां की तरह उसका पालन-पोषण करना आवश्यक है. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी सुना और निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.
कैबिनेट मंत्री का लोगों ने किया भव्य स्वागत: इससे पूर्व यहां पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत और अभिनंदन किया. कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि 'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम 15 अगस्त तक चलेगा, जिसके तहत प्रति बूथ पचास वृक्ष पौध लगाए जाने हैं. उन्होंने वृक्ष पौधों के संरक्षण व संवर्धन पर जोर देते हुए कहा कि जिस प्रकार एक मां अपने बच्चे का पालन-पोषण करती है. उसी प्रकार वृक्ष पौधों का भी संरक्षण जरूरी है. उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के खतरों से पेड़ पौधे बचाव कर सकते हैं. कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुना तथा निराकरण करने का आश्वासन दिया.
अभियान को बढ़ाया जा रहा आगे: पीएम नरेंद्र मोदी ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान चलाने को कहा है. जिसके तहत बड़ी संख्या में पेड़ लगाए जा रहे हैं और पूरे देश में यह कार्यक्रम अभियान के रूप में चल रहा है. उत्तराखंड में भी बीजेपी इस अभियान को आगे बढ़ाने में जुटी हुई है. इस अभियान में सरकार के मंत्री और जनप्रतिनिधि के अलावा कार्यकर्ता बढ़-चढ़ कर कार्य कर रहे हैं. जिससे इस मुहिम के तहत वृहद रूप से पौध लगाए जा सके.
पढ़ें-हरेला पर्व: अतिक्रमण मुक्त 40 हेक्टेयर भूमि पर प्लांटेशन, वन विभाग ने लगाए 4 हजार वृक्ष