हल्द्वानी: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च यानि आज विश्व स्तर पर मनाया जाता है. इस दिन, महिलाओं की उपलब्धियों का सम्मान करने और उन्हें स्वीकार करने के लिए कई कार्यक्रम होते हैं. उत्तराखंड सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को बधाई और शुभकामनाएं दी है. मंत्री रेखा आर्य ने कहा है कि महिलाओं के उत्थान के लिए प्रदेश सरकार कई तरह की योजना चल रही है. इसके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी महिलाओं के सम्मान में जगह-जगह कार्यक्रम भी कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि महिलाओं के सम्मान में प्रदेश में कई जगहों पर ईजा बैणी महोत्सव,दीदी भूली के रूप में मातृशक्ति का अभिनंदन कार्यक्रम किए गए हैं. यही कारण है कि प्रदेश की मातृ शक्ति भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए समय-समय पर मुख्यमंत्री अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से उनका सम्मान करते रहते हैं. उम्मीद है कि आगे भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी महिलाओं को इसी तरह से समान और सौगात देते रहेंगे.आज राज्य की महिलाएं स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर बन रही हैं.
राज्य सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है. इस दिशा में कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिसके तहत बेटी के पैदा होने पर महालक्ष्मी किट व 11 हजार रुपए की राशि दी जा रही है. योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य किये जा रहे हैं. महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा सप्ताह के तहत महिला और बाल विकास विभाग द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. वहीं मजूदा समय में समाज की उन्नति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है.
पढ़ें-