बलरामपुर : छत्तीसगढ़ में 26 जून से सभी स्कूल रि-ओपन हो चुके हैं. राज्य सरकार के निर्देश पर सभी विकासखंड स्तर पर और जिला स्तर पर शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में बलरामपुर में आज जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
टॉपर छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित : जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में कक्षा 9वीं में प्रवेशित छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत सायकल प्रदान किया गया. इस साल कक्षा 10वीं और 12वीं के राज्य स्तरीय टॉपर छात्र-छात्राओं को लैपटॉप तथा जिला स्तर पर 10वीं और 12वीं में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल और पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया.
"सरकार की योजनाओं का बच्चों को मिले लाभ": छत्तीसगढ़ के कृषि एवं आदिमजाति कल्याण विभाग के मंत्री रामविचार नेताम भी बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, "पूरे प्रदेश में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम चल रहा है. 26 जून से स्कूल प्रारंभ हुआ है. नए प्रवेश के लिए भी बच्चे आते हैं. इन बच्चों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित कराया जाता है. इन सभी सरकार की योजनाओं का छात्र-छात्राओं को लाभ मिलना चाहिए."
"जिला स्तरीय कार्यक्रम यहां आज रखा गया, जिसमें उन बच्चों को कैसे उनका भविष्य संवार सकें, सरकार की तरफ से जो योजनाएं चल रही हैं, शिक्षा को कैसे आम जन तक सुलभता के साथ पहुंचा सकें, बेहतर शिक्षा हम कैसे दे सकें और शत-प्रतिशत बच्चों का प्रवेश कैसे हो सके. इस दिशा में सरकार की योजनाएं हैं. उस योजना से बच्चों को लाभान्वित किया जाता है. बच्चों को प्रोत्साहन के लिए मेडल के साथ प्राइज भी दिया जाता है." - रामविचार नेताम, कैबिनेट मंत्री
न्योता भोज का किया गया आयोजन : शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम समापन के बाद शिक्षा विभाग की ओर से न्योता भोज का आयोजन किया गया. न्योता भोज में प्रदेश के आदिम जाति कल्याण व कृषि विभाग के मंत्री रामविचार नेताम, सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा, क्षेत्र कलेक्टर रिमिजीयूस एक्का, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने जमीन पर बच्चों के साथ बैठकर न्योता भोज का आनंद लिया.