ETV Bharat / state

"बिलासपुर गोलीकांड हिमाचल की संस्कृति पर धब्बा, अपराध का बोलबाला होने से डर का माहौल पैदा होगा" - Politics on Bilaspur Firing Case

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 24, 2024, 9:05 AM IST

Updated : Jun 24, 2024, 9:51 AM IST

Politics on Bilaspur Firing Case: बिलासपुर गोलीकांड को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप प्रत्यारोप जारी है. बिलासपुर गोलीकांड को लेकर भाजपा के हमले पर कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी ने पलटवार किया है. उन्होंने भाजपा सिर्फ और सिर्फ इस विषय पर राजनीति कर रही है.

कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी
कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी (ETV Bharat)
कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी (ETV Bharat)

बिलासपुर: 20 जून को बिलासपुर कोर्ट परिसर के बाहर हुए गोलीकांड पर कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी ने चिंता जाहिर की है. राजेश धर्माणी ने कहा बिलासपुर गोलीकांड अपने आप में बहुत बड़ी घटना है. हिमाचल प्रदेश शांति और भाईचारे के लिए जाना जाता है. इस तरह की घटना जो है, वह हिमाचल की संस्कृति पर धब्बा है. पुलिस को प्रोएक्टिव होकर काम करना चाहिए. अगर प्रदेश में अपराध का बोलबाला होगा, तो आम आदमी का जीना मुश्किल हो जाता है. डर का माहौल पैदा हो जाता है. हिमाचल में इस तरह की वारदात होना अपने आप में एक बहुत बड़ी घटना है. इसकी हम निंदा करते हैं. दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में 20 जून को हुए गोलीकांड के बाद से प्रदेश की सियासत गरम है. एक ओर जहां भाजपा इस गोलीकांड को लेकर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सुक्खू सरकार को कटघरे में खड़ी कर रही है. वहीं, हिमाचल सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी ने इसको लेकर भाजपा पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा बिलासपुर गोलीकांड मामले को लेकर भाजपा सिर्फ और सिर्फ राजनीति कर रही है.

बिलासपुर गोलीकांड मामले को लेकर भाजपा द्वारा धरना प्रदर्शन और प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करने के मामले पर कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी ने पलटवार किया है. धर्माणी ने कहा भाजपा नेताओं को केवल राजनीति करनी आती है. लेकिन यह कोई राजनीतिक विषय नहीं है. बल्कि लोगों की सुरक्षा से जुड़ा मामला है.

हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने बिलासपुर कोर्ट परिसर के बाहर हुए गोलीकांड को लेकर चिंता जाहिर की है. धर्माणी ने कहा देवभूमि और वीरभूमि हिमाचल प्रदेश अपनी शांत वादियों के लिए देश-विदेश में जाना जाता है. अक्सर यहां छोटे-मोटे मामले ही झगड़ों को लेकर सामने आते हैं. ऐसे में ऑर्गनाइज क्राइम के तहत बिलासपुर स्थित जिला न्यायालय से महज 20 मीटर की दूरी पर किसी व्यक्ति पर गोली चलाना काफी गंभीर मामला है.

राजेश धर्माणी ने कहा इस घटना के बाद से बिलासपुर ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश का माहौल खराब हो रहा है, जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन को इस मामले में संलिप्त सभी दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे करना चाहिए. इस मामले में पुलिस प्रशासन को प्रोएक्टिव होकर काम करना चाहिए. ताकि आपराधिक मामलों पर रोक लग सके और प्रदेश में फैल रहे डर के माहौल को भी कम किया जा सके.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर गोलीकांड का मास्टरमाइंड निकला पूर्व विधायक का बेटा, पुरंजन ठाकुर की तलाश में जुटी पुलिस

कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी (ETV Bharat)

बिलासपुर: 20 जून को बिलासपुर कोर्ट परिसर के बाहर हुए गोलीकांड पर कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी ने चिंता जाहिर की है. राजेश धर्माणी ने कहा बिलासपुर गोलीकांड अपने आप में बहुत बड़ी घटना है. हिमाचल प्रदेश शांति और भाईचारे के लिए जाना जाता है. इस तरह की घटना जो है, वह हिमाचल की संस्कृति पर धब्बा है. पुलिस को प्रोएक्टिव होकर काम करना चाहिए. अगर प्रदेश में अपराध का बोलबाला होगा, तो आम आदमी का जीना मुश्किल हो जाता है. डर का माहौल पैदा हो जाता है. हिमाचल में इस तरह की वारदात होना अपने आप में एक बहुत बड़ी घटना है. इसकी हम निंदा करते हैं. दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में 20 जून को हुए गोलीकांड के बाद से प्रदेश की सियासत गरम है. एक ओर जहां भाजपा इस गोलीकांड को लेकर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सुक्खू सरकार को कटघरे में खड़ी कर रही है. वहीं, हिमाचल सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी ने इसको लेकर भाजपा पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा बिलासपुर गोलीकांड मामले को लेकर भाजपा सिर्फ और सिर्फ राजनीति कर रही है.

बिलासपुर गोलीकांड मामले को लेकर भाजपा द्वारा धरना प्रदर्शन और प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करने के मामले पर कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी ने पलटवार किया है. धर्माणी ने कहा भाजपा नेताओं को केवल राजनीति करनी आती है. लेकिन यह कोई राजनीतिक विषय नहीं है. बल्कि लोगों की सुरक्षा से जुड़ा मामला है.

हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने बिलासपुर कोर्ट परिसर के बाहर हुए गोलीकांड को लेकर चिंता जाहिर की है. धर्माणी ने कहा देवभूमि और वीरभूमि हिमाचल प्रदेश अपनी शांत वादियों के लिए देश-विदेश में जाना जाता है. अक्सर यहां छोटे-मोटे मामले ही झगड़ों को लेकर सामने आते हैं. ऐसे में ऑर्गनाइज क्राइम के तहत बिलासपुर स्थित जिला न्यायालय से महज 20 मीटर की दूरी पर किसी व्यक्ति पर गोली चलाना काफी गंभीर मामला है.

राजेश धर्माणी ने कहा इस घटना के बाद से बिलासपुर ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश का माहौल खराब हो रहा है, जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन को इस मामले में संलिप्त सभी दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे करना चाहिए. इस मामले में पुलिस प्रशासन को प्रोएक्टिव होकर काम करना चाहिए. ताकि आपराधिक मामलों पर रोक लग सके और प्रदेश में फैल रहे डर के माहौल को भी कम किया जा सके.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर गोलीकांड का मास्टरमाइंड निकला पूर्व विधायक का बेटा, पुरंजन ठाकुर की तलाश में जुटी पुलिस

Last Updated : Jun 24, 2024, 9:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.