ETV Bharat / state

इस जिले में दिव्यांगजनों के लिए खोला जाएगा संस्थान, विशेष कोर्स किए जाएंगे डिजाइन - Rajesh Dharmani on disabled person

मंत्री राजेश धर्माणी ने दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने पर बल दिया और तकनीकी शिक्षण संस्थानों में विशेष कोर्स डिजाइन करने की बात कही.

RAJESH DHARMANI ON DISABLED PERSON
राजेश धर्माणी, कैबिनेट मंत्री (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 6, 2024, 10:37 PM IST

हमीरपुर: तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने हमीरपुर में कहा दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने के लिए आईटीआई और अन्य तकनीकी शिक्षण संस्थानों में विशेष कोर्स डिजाइन किए जाएंगे.

रविवार को बचत भवन में पहचान संस्था के विशेष बच्चों के स्कूल के नौंवे वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए राजेश धर्माणी ने कहा हालांकि कई तकनीकी शिक्षण संस्थानों में कुछ कोर्स पहले ही चलाए जा रहे हैं, लेकिन बदलती जरूरतों के अनुसार कुछ अन्य कोर्स भी शामिल किए जाएंगे.

इन संस्थानों के अलावा कौशल विकास निगम के माध्यम से अल्प अवधि के कोर्स करवाए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चे भगवान का रूप होते हैं और इनमें कोई न कोई प्रतिभा छिपी होती है. उस दिव्य शक्ति एवं प्रतिभा की पहचान करके और उन्हें प्रशिक्षित करने की दिशा में प्रदेश सरकार विशेष प्रयास कर रही है.

राजेश धर्माणी ने बताया कि सोलन जिला में दिव्यांगजनों के लिए एक बड़ा संस्थान खोला जाएगा, जिसमें इनके प्रशिक्षण एवं पुनर्वास सहित सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. पहचान संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए राजेश धर्माणी ने कहा कि दिव्यांग बच्चों में लाइफ स्किल्स विकसित करने पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए, ताकि ये बच्चे अपनी आम दिनचर्या में आत्मनिर्भर बन सकें.

कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को पहचान स्कूल के लिए भूमि हस्तांतरण के मामले को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए और संस्था को 50 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा की. उन्होंने विशेष बच्चों द्वारा बनाई गई मोमबत्ती, दीयों और अन्य सामग्री की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया और पहचान संस्था का सहयोग करने वाले विभिन्न संगठनों एवं नागरिकों को सम्मानित किया. इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने भी अपने संदेश में पहचान स्कूल की सराहना की और इसमें विभिन्न सुविधाओं के विस्तार के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी के खिलाफ चल रहा था आपराधिक मानहानि का मामला, HC से मिली राहत

हमीरपुर: तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने हमीरपुर में कहा दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने के लिए आईटीआई और अन्य तकनीकी शिक्षण संस्थानों में विशेष कोर्स डिजाइन किए जाएंगे.

रविवार को बचत भवन में पहचान संस्था के विशेष बच्चों के स्कूल के नौंवे वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए राजेश धर्माणी ने कहा हालांकि कई तकनीकी शिक्षण संस्थानों में कुछ कोर्स पहले ही चलाए जा रहे हैं, लेकिन बदलती जरूरतों के अनुसार कुछ अन्य कोर्स भी शामिल किए जाएंगे.

इन संस्थानों के अलावा कौशल विकास निगम के माध्यम से अल्प अवधि के कोर्स करवाए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चे भगवान का रूप होते हैं और इनमें कोई न कोई प्रतिभा छिपी होती है. उस दिव्य शक्ति एवं प्रतिभा की पहचान करके और उन्हें प्रशिक्षित करने की दिशा में प्रदेश सरकार विशेष प्रयास कर रही है.

राजेश धर्माणी ने बताया कि सोलन जिला में दिव्यांगजनों के लिए एक बड़ा संस्थान खोला जाएगा, जिसमें इनके प्रशिक्षण एवं पुनर्वास सहित सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. पहचान संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए राजेश धर्माणी ने कहा कि दिव्यांग बच्चों में लाइफ स्किल्स विकसित करने पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए, ताकि ये बच्चे अपनी आम दिनचर्या में आत्मनिर्भर बन सकें.

कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को पहचान स्कूल के लिए भूमि हस्तांतरण के मामले को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए और संस्था को 50 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा की. उन्होंने विशेष बच्चों द्वारा बनाई गई मोमबत्ती, दीयों और अन्य सामग्री की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया और पहचान संस्था का सहयोग करने वाले विभिन्न संगठनों एवं नागरिकों को सम्मानित किया. इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने भी अपने संदेश में पहचान स्कूल की सराहना की और इसमें विभिन्न सुविधाओं के विस्तार के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी के खिलाफ चल रहा था आपराधिक मानहानि का मामला, HC से मिली राहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.