वाराणसी : उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर की माता जितना देवी (85) वर्षीय की तबियत खराब होने पर उपचार के दौरान गुरुवार को उनका लखनऊ स्थित अस्पताल में निधन हो गया था. जिसका दाह संस्कार शुक्रवार को वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर किया गया. जिसको मुखाग्नि उनके पिता शन्नू राजभर ने दी. इस दौरान निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद भी मौजूद थे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के माध्यम से शोक व्यक्त किया.
वाराणसी स्थित मणिकर्णिका घाट पर शुक्रवार दोपहर 2 बजे के करीब कैबिनेट मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश की माता जितना देवी का अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस दौरान मंत्री ओमप्रकाश राजभर के छोटे बेटे और सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर सहित सैकड़ों की संख्या में सुभासपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे. वाराणसी के फत्तेपुर कटौना खौदा गांव से उनकी शव यात्रा निकाली गई. जिसमें सैकड़ों लोग पीला गमच्छा लिए शामिल थे. दाह संस्कार के दौरान अन्य विधियां पूरी की गईं. मुखाग्नि जितना देवी के पति और ओम प्रकाश राजभर के पिता शन्नू राजभर उर्फ पक्के सरदार ने दी. जितना देवी के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक संवेदना व्यक्त की. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निधन पर शोक जताया और दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की मां जितना देवी का गुरुवार की रात निधन हो गया था. उन्हें फेफड़े में संक्रमण की समस्या थी. बीते कई दिनों से लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा था. कैबिनेट मंत्री ने अपनी मां के निधन की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी. लिखा था कि 'मेरी मां अब इस दुनिया में नहीं रहीं'. मां के निधन के बाद एक निजी चैनल से बातचीत में राजभर ने शहर के एक प्रतिष्ठित अस्पताल पर भी गंभीर आरोप लगाए थे.