ETV Bharat / state

पतियों की नींद उड़ा देगा यह आइडिया, मध्य प्रदेश के मंत्री क्यों चाहते हैं पत्नियां घर को 'बार' बनाएं - MP Minister Advice Wives Liquor Bar

पतियों की शराब की आदत से परेशान बीवियों के लिए मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने धर्मपत्नी ने अनोखा उपाया सुझाया है. इसके बाद कैबिनेट मंत्री ने पत्नियों को कुछ ऐसा करने की नसीहत दी है, जिससे पति खुद शराब पीना छोड़ देंगे. जानिए क्या है कैबिनेट मंत्री की राय...

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 28, 2024, 4:08 PM IST

Updated : Jun 28, 2024, 5:33 PM IST

Narayan Kushwaha Advice Wives
पियक्कड़ों पर मध्य प्रदेश के मंत्री का धांसू आयडिया (ETV Bharat)

MP Minister Advice Wives Liquor Bar: मध्य प्रदेश में शराब की आदत छुड़ाने के लिए प्रदेश के सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा ने नायाब तरीका सुझाया है. उन्होंने कहा कि पतियों की शराब छुड़ाने के लिए पत्नियों को सिर्फ एक काम करना होगा. वो बाहर से शराब पीकर घर आने वाले पतियों से कह दें कि दारु घर लाकर ही पिया करें. जब पति घर में पत्नी और बच्चों के सामने शराब पीएंगे, तो उन्हे शर्मिंदगी महसूस होगी और ऐसे में वो अपने आप ही शराब पीना छोड़ देंगे. राजधानी भोपाल में नशा मुक्ति कार्यक्रम में मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा जब यह बोल रहे थे तो सभी चुप मार कर सुन और मुस्कुरा रहे थे.

MP Minister Advice Wives Liquor Bar
बीवियां घर को बनने दे बार फिर होगा कमाल (Etv Bharat)

महिलाएं बेलन गैंग बनाएं

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा ने कहा कि 'नशामुक्ति के लिए सरकार लगातार कार्यक्रम चलाती हैं, लेकिन यह कार्यक्रम तब तक सफल नहीं होते जब तक उसमें जनभावना और जनसहयोग प्राप्त न हो. उन्होंने कहा कि शराब की दुकानों को लेकर कई स्थानों पर महिलाओं ने जमकर विरोध किया और विरोध के चलते शराब की दुकानें हटाना पड़ी. इसी तरह महिलाएं कम्यूनिटी बनाएं. शराब पीकर घर आने वालों को बेलन दिखाएं. बेलन गैंग बनाए. शराब पीकर घर आने वालों को खाना बनाकर मत दो. हालांकि सामाजिक संस्कारों के कारण कई लोग ऐसा नहीं कर पाते, लेकिन गलत काम रोकने के लिए संस्कार आड़े नहीं आना चाहिए.

शराब बंदी पर सरकार लेगी फैसला

नशाबंदी के लिए प्रदेश में शराब बंदी के सवाल पर मंत्री ने कहा कि 'जिन प्रदेशों में शराब पर प्रतिबंध लगा है, वहां भी शराब पहुंच रही है. लोग वहां चोरी-छुपे शराब पी रहे हैं. कई गलत तरीके से पी रहे हैं. शराब बंदी पर सरकार विचार कर रही है. मैंने भी सरकार को इसका सुझाव दिया था. केन्द्र और राज्य सरकार इस पर निर्णय ले भी सकती है, लेकिन जन जागरूकता से ही शराबबंदी हो सकती है.'

MOHAN GOVET DECISION ON LIQUOR BAN
मंत्री ने पत्नियों को दिया धांसू सुझाव (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

सरकार को नहीं मिल रहे पीने वाले, वेयरहाउस में धूल खा रहीं हैं शराब की बोतले

पीने वाले हो जाएं अलर्ट, आधी रात तक नहीं मिलेगी शराब, जारी हुआ ये नया नियम

नशा मुक्ति जागरूकता के लिए वाहनों को दिखाई हरी झंडी

मंत्री ने कहा कि विकसित भारत का संकल्प पूरा करने के लिए नशा मुक्त बनाना भी बहुत जरूरी होगा. विकसित भारत तभी होगा, तब व्यक्ति स्वस्थ होगा. कार्यक्रम में नशा मुक्ति जागरूकता के लिए मंत्री ने जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

MP Minister Advice Wives Liquor Bar: मध्य प्रदेश में शराब की आदत छुड़ाने के लिए प्रदेश के सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा ने नायाब तरीका सुझाया है. उन्होंने कहा कि पतियों की शराब छुड़ाने के लिए पत्नियों को सिर्फ एक काम करना होगा. वो बाहर से शराब पीकर घर आने वाले पतियों से कह दें कि दारु घर लाकर ही पिया करें. जब पति घर में पत्नी और बच्चों के सामने शराब पीएंगे, तो उन्हे शर्मिंदगी महसूस होगी और ऐसे में वो अपने आप ही शराब पीना छोड़ देंगे. राजधानी भोपाल में नशा मुक्ति कार्यक्रम में मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा जब यह बोल रहे थे तो सभी चुप मार कर सुन और मुस्कुरा रहे थे.

MP Minister Advice Wives Liquor Bar
बीवियां घर को बनने दे बार फिर होगा कमाल (Etv Bharat)

महिलाएं बेलन गैंग बनाएं

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा ने कहा कि 'नशामुक्ति के लिए सरकार लगातार कार्यक्रम चलाती हैं, लेकिन यह कार्यक्रम तब तक सफल नहीं होते जब तक उसमें जनभावना और जनसहयोग प्राप्त न हो. उन्होंने कहा कि शराब की दुकानों को लेकर कई स्थानों पर महिलाओं ने जमकर विरोध किया और विरोध के चलते शराब की दुकानें हटाना पड़ी. इसी तरह महिलाएं कम्यूनिटी बनाएं. शराब पीकर घर आने वालों को बेलन दिखाएं. बेलन गैंग बनाए. शराब पीकर घर आने वालों को खाना बनाकर मत दो. हालांकि सामाजिक संस्कारों के कारण कई लोग ऐसा नहीं कर पाते, लेकिन गलत काम रोकने के लिए संस्कार आड़े नहीं आना चाहिए.

शराब बंदी पर सरकार लेगी फैसला

नशाबंदी के लिए प्रदेश में शराब बंदी के सवाल पर मंत्री ने कहा कि 'जिन प्रदेशों में शराब पर प्रतिबंध लगा है, वहां भी शराब पहुंच रही है. लोग वहां चोरी-छुपे शराब पी रहे हैं. कई गलत तरीके से पी रहे हैं. शराब बंदी पर सरकार विचार कर रही है. मैंने भी सरकार को इसका सुझाव दिया था. केन्द्र और राज्य सरकार इस पर निर्णय ले भी सकती है, लेकिन जन जागरूकता से ही शराबबंदी हो सकती है.'

MOHAN GOVET DECISION ON LIQUOR BAN
मंत्री ने पत्नियों को दिया धांसू सुझाव (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

सरकार को नहीं मिल रहे पीने वाले, वेयरहाउस में धूल खा रहीं हैं शराब की बोतले

पीने वाले हो जाएं अलर्ट, आधी रात तक नहीं मिलेगी शराब, जारी हुआ ये नया नियम

नशा मुक्ति जागरूकता के लिए वाहनों को दिखाई हरी झंडी

मंत्री ने कहा कि विकसित भारत का संकल्प पूरा करने के लिए नशा मुक्त बनाना भी बहुत जरूरी होगा. विकसित भारत तभी होगा, तब व्यक्ति स्वस्थ होगा. कार्यक्रम में नशा मुक्ति जागरूकता के लिए मंत्री ने जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Last Updated : Jun 28, 2024, 5:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.