प्रयागराज/सुल्तानपुर/झांसी : सुल्तानपुर में दिनदहाड़े हुए लूटकांड के आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर में मारे जाने पर लगातार सियासत चल रही है. सपा मुखिया अखिलेश यादव के पुलिस एनकाउंटर पर सवाल उठाने वाले बयान पर योगी सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने पलटवार किया है. शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी प्रयागराज सर्किट हाउस में विकास योजनाओं की समीक्षा करने पहुंचे थे.
दो दिन पहले जिसको उठाया और एनकाउंटर के नाम पर बंदूक़ सटाकर गोली मारकर हत्या की गयी। अब उसकी मेडिकल रिपोर्ट बदलवाने का दबाव डाला जा रहा है। इस संगीन शासनीय अपराध का सर्वोच्च न्यायालय तुरंत संज्ञान ले, इससे पहले की सबूत मिटा दिये जाएं।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 5, 2024
'अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहीं सरकार की योजनाएं' : उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि 2017 से 2022 तक यूपी उत्तम प्रदेश बना है और अब सर्वोत्तम प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है. यूपी के हर जिले में केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाएं अंतिम गांव और अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही हैं. सरकार की मंशा है कि जो पात्र व्यक्ति हैं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहें. उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश यादव चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं. जो अपनी कड़ी मेहनत से आगे बढ़ता है वह सभी बातों को समझता है.
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि 2012 में उनके पिता मुलायम सिंह यादव को जनादेश मिला था, लेकिन उन्होंने अपने बेटे को गद्दी सौंप दी. अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कैबिनेट मंत्री नंदी ने कहा कि विरासत में गद्दी तो मिल सकती है, लेकिन बुद्धि नहीं मिल सकती है. अखिलेश यादव अक्सर बचकानी हरकतें करते रहते हैं. वो कई बार फैसले लेने के बाद उसे वापस भी ले लेते हैं. उन्होंने कहा कि सरकारें आती जाती रहती हैं, लेकिन सरकार जाने के बाद सरकारी आवास से टोंटी खोल लेने का काम भी अखिलेश यादव ने किया था.
'100 करोड़ की सड़क 200 करोड़ में बनाई जाती थी' : वहीं, एनकाउंटर में मारे गए ज्वेलर्स लूटकांड के आरोपी मंगेश यादव के घर समाजवादी पार्टी का डेलिगेशन भेजे जाने को लेकर मंत्री नंदी ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है, यह तो अखिलेश यादव के डीएनए में है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में यह नारा लगता था जिस गाड़ी में सपा का झंडा उस गाड़ी में बैठा गुंडा. कैबिनेट मंत्री नंदी ने सपा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि सपा शासन काल में सड़कों का डीपीआर दोगुना कर दिया जाता था. 100 करोड़ की सड़क 200 करोड़ में बनाई जाती थी और सौ करोड़ पार्टी फंड में दे दिया जाता था और कुछ कार्यकर्ता भी कमाते थे. सपा सरकार में सरकारी नौकरियों की बोलियां लगती थीं.
सुल्तानपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का पलटवार : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शुक्रवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के रास्ते सुल्तानपुर पहुंचे. जिले में बीते दिनों हुए एनकाउंटर पर अखिलेश यादव के बयान पर उन्होंने पलटवार किया. मीडिया से बात करते हुए भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि अपराध और अपराधियों में जाति देखने का काम समाजवादी पार्टी करती है. उन्होंने कहा कि योगी के नेतृत्व में चलने वाली सरकार की प्राथमिकता उत्तर प्रदेश में बेहतर कानून का राज कायम करने की है. हमारी सरकार ऐसे तत्वों पर जो गैर कानूनी काम करते हैं, अराजकता करते हैं, जिनकी समाज विरोधी गतिविधियों में संलिप्ता पाई जाती है कार्रवाई करती है.
झांसी में मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा, सही हुआ एनकाउंटर : विकास कार्यों की समीक्षा और भाजपा के सदस्यता अभियान पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने उत्तर प्रदेश की राज्य महिला कल्याण बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य झांसी पहुंचीं. इस दौरान एनकाउंटर पर सवाल खड़े करने को लेकर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव कुछ भी कह सकते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नियमानुसार कार्रवाई की है. जिसका एनकाउंटर हुआ है वह अपराधी था और एनकाउंटर सही हुआ. वहीं उन्होंने प्रशासन, पुलिस द्वारा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की समस्या न सुनने और उन्हें अनदेखा करने के सवाल पर कहा कि ऐसे अधिकारियों की मुख्यमंत्री से शिकायत की जाएगी. अपराधी अपराध करेगा तो उसे सजा मिलेगी. बहराइच में भेड़ियों के आतंक पर उन्होंने कहा कि सरकार ने भेड़ियों को पकड़ने के लिए विभागों के कर्मचारियों को लगा रखा है.