फरीदाबाद: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने शनिवार को फरीदाबाद के ग्रामीण इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने खेतों में तैयार हो रही फसलों का जायजा लिया. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जल्दी ही गेहूं की फसल कटाई के बाद मंडियों में पहुंचेगी और किसानों को सरकार की नीतियों के तहत भरपूर लाभ मिलेगा.
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने किसानों द्वारा ऑर्गेनिक तरीके से गोबर के खाद से तैयार फसल को देखते हुए किसानों की तारीफ की. सोलर पैनल से चलने वाले पानी के ट्यूबवेलों का भी जायजा लिया और किसानों से चर्चा की. कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि आज के समय में ऑर्गेनिक फसल से तैयार अन्न खाने से सेहत ठीक रहती है. आज का पढ़ा-लिखा किसान ऑर्गेनिक खेती की तरफ ध्यान दे रहा है. जिसे फसल भी अच्छी कीमत मिलती है और लोगों का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है. कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा आज अपने गांव सदपुरा जाते वक्त किसानों के फार्म हाउस पर रुके और खेत खलियानों का दौरा किया.
किसान राजवीर ने कहा कि उन्हें काफी अच्छा लगा है कि मंत्री उनके गांव में फसलों को देखने आए और उनसे जानकारी ले रहे हैं. क्योंकि वह भी खुद एक किसान परिवार से संबंध रखते हैं. उन्होंने कहा की जल्द ही अब गेहूं की फसल तैयार होगी और कटाई का सीजन शुरू होने वाला है. आगामी अप्रैल से शुरू होने वाले फसल के सीजन को लेकर सभी तैयारियां जल्द पूरी हो जायेगी.
इसके अलावा कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि वह किसानों से मिले. उनकी खेती देखकर काफी खुशी मिली, क्योंकि जो फसल किसान पैदा कर रहे हैं उसमे किसी भी तरह से कोई फसल में बीमारी नहीं है. हमारे शहर के अंदर हमारे गांव की फसल आने वाली है, जो ऑर्गेनिक तरीके से तैयार की गई है. इसमें किसी भी तरह से कोई मिलावटी खाद का प्रयोग नहीं किया गया है. आगे आने वाले दिनों में भी किसान भाइयों से अपील करता हूं कि वह ज्यादा से ज्यादा ऑर्गेनिक खाद का प्रयोग करें. खेतों में केमिकल या मिलावटी खाद का प्रयोग ना करें ऐसा करेंगे तो उनकी फसल भी खराब होगी और जमीन भी उपजाऊ नहीं रहेगी.