ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव की रूपरेखा की गई तैयार! जानें केंद्र में मनोहर लाल और राव इंद्रजीत के मंत्री बनने के क्या है मायने? - Haryana Assembly Election 2024

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 11, 2024, 7:43 AM IST

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा लोकसभा चुनाव 2024 में जीटी रोड बेल्ट पर भारतीय जनता पार्टी को नुकसान हुआ है. जिसमें सोनीपत और अंबाला सीट पर बीजेपी की हार हुई है. लेकिन जीटी रोड बेल्ट पर आने वाले करनाल लोकसभा सीट से बने सांसद मनोहर लाल को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. जहां जीटी रोड बेल्ट पर बीजेपी पहले से कमजोर हुई है. तो वहीं, अब एक बार फिर से आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी जीटी रोड बेल्ट और दक्षिण हरियाणा को मजबूत करने का काम करने पर शुरू हो गई है.

Haryana Assembly Election 2024
Haryana Assembly Election 2024 (ईटीवी भारत)

करनाल: हरियाणा में लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी की सरकार बन गई है. लेकिन इस बार बीजेपी को पहले से कम सीटें ही मिल पाई है. सूबे में दस लोकसभा सीट है. जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने केवल 5 ही सीटों पर जीत हासिल की है. जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने हरियाणा की सभी दस सीटों पर विजय हासिल की थी.

हरियाणा के मंत्री कैबिनेट में शामिल: वहीं, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और करनाल से सांसद मनोहर लाल ने बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर हरियाणा में बीजेपी की जीत वाली पांच लोकसभा सीटों में से सबसे ज्यादा मार्जिन करीब 2 लाख से ज्यादा वोट से जीत हासिल की है. जिसके बाद उनको मोदी के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. उनके साथ राव इंद्रजीत को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. कहीं न कहीं बीजेपी अब 2024 के अंतर में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुट गई है.

जीटी रोड बेल्ट पर हारी बीजेपी: शुरुआती समय से हरियाणा की राजनीति या केंद्र की राजनीति में हरियाणा की जीटी रोड बेल्ट का अहम रोल रहा है और बीजेपी द्वारा 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में जीटी रोड बेल्ट पर लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की गई थी. लेकिन इस बार जीत रोड बेल्ट पर भारतीय जनता पार्टी को नुकसान हुआ है. जिसमें सोनीपत और अंबाला सीट पर बीजेपी की हार हुई है. लेकिन जीटी रोड बेल्ट पर आने वाले करनाल लोकसभा सीट से बने सांसद मनोहर लाल को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. जहां जीटी रोड बेल्ट पर बीजेपी पहले से कमजोर हुई है. तो वहीं, अब एक बार फिर से आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी जीटी रोड बेल्ट और दक्षिण हरियाणा को मजबूत करने का काम करने पर शुरू हो गई है. जिसके चलते इन दोनों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.

मंत्रिमंडल में शामिल करने की वजह: ईटीवी भारत ने शुरुआती समय में ही बता दिया था कि यदि करनाल लोकसभा सीट से मनोहर लाल जीत हासिल करते हैं, तो उनको कैबिनेट में शामिल किया जाएगा. जीटी रोड बेल्ट से केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने से आने वाले चुनाव पर बीजेपी अपने आप को मजबूत दिखाना चाहती है. जिसके चलते यह पद मनोहर लाल को दिया गया है. वहीं, दक्षिण हरियाणा को भी मजबूत करने के लिए राव इंद्रजीत को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.

बीजेपी ने विधानसभा चुनाव की रूपरेखा की तेयार: दरअसल, करनाल लोकसभा सीट पर 25 सालों बाद किसी सांसद को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. 1999 में आई डी स्वामी ने करनाल लोकसभा सीट पर जीत हासिल की थी. जो बीजेपी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़े थे. उसके बाद उनको केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था. उसके बाद यहां पर कई सांसद रहे लेकिन किसी भी पार्टी द्वारा करनाल लोकसभा से आने वाले संसद को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया था. अब साल 2024 में करनाल से लोकसभा चुनाव में जीतने पर मनोहर लाल को मोदी कैबिनेट में शामिल करने पर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रूपरेखा तैयार की गई है.

इन विधानसभा क्षेत्रों में हारी बीजेपी: हरियाणा में लोकसभा चुनाव 2024 में दस लोकसभा सीटों में से पांच लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है तो 5 सीटों पर हार का सामना भी करना पड़ा है. अगर हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर आने वाली 90 विधानसभा सीटों की बात करें तो बीजेपी ने 44 विधानसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की है. तो वहीं, 46 विधानसभा सीटों पर बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा है.

  • कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई. लेकिन यहां कुरुक्षेत्र लोक सभा सीट के अंदर जो विधानसभा शामिल है. जहां पर बीजेपी ने पांच विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की है. जबकि चार विधानसभा सीटों पर हार का मुंह देखना पड़ा है.
  • करनाल लोकसभा सीट के अंदर 9 विधानसभा शामिल है. जहां पर करनाल जिले की पांच विधानसभा और पानीपत जिले की चार विधानसभा है. यहां पर बीजेपी ने करनाल लोकसभा के अंतर्गत आने वाली 9 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की है.
  • सोनीपत लोकसभा सीट पर बीजेपी को इस बार हार का सामना करना पड़ा है. यहां पर सोनीपत लोकसभा के अंदर 9 विधानसभा शामिल है. जहां पर चार विधानसभा पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. जबकि पांच विधानसभा सीटों पर उनको जीत हासिल हुई है.
  • दक्षिण हरियाणा राजनीति के लिहाज से काफी अहम रहता है. यहां पर फरीदाबाद और गुरुग्राम दो लोकसभा सीट आती है. जहां पर बीजेपी का दबदबा रहा है. इस बार भी इन दोनों सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. फरीदाबाद लोकसभा सीट से कृष्णपाल गुर्जर तो वहीं, गुरुग्राम से राव इंद्रजीत ने जीत दर्ज की है.
  • गुरुग्राम सीट के अंतर्गत 9 विधानसभा सीट आती है. यहां पर बीजेपी ने छह विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की है. जबकि तीन विधानसभा सीटों पर हार का मुंह देखना पड़ा है.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स: वरिष्ठ पत्रकार विनोद मेहरा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद से ही बीजेपी हरियाणा में 2024 के अंतर में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है. उन्होंने कहा कि हरियाणा से मनोहर लाल खट्टर जो जीटी रोड बेल्ट पर प्रमुख संसद के रूप में उभरे हैं और दक्षिण हरियाणा से भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता राव इंद्रजीत को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. यह भारतीय जनता पार्टी का आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा कदम है. क्योंकि जीटी रोड बेल्ट और दक्षिण हरियाणा की लोकसभा सीटों को मिलाकर छह लोकसभा सीट बनती है जिनमें कुल 54 विधानसभा आती है. भारतीय जनता पार्टी जीटी रोड बेल्ट और दक्षिण हरियाणा पर मजबूती के साथ आने वाले विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ना चाहती है. देखने वाली बात होगी कि इन दोनों को मंत्रिमंडल में शामिल करने से आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव पर भारतीय जनता पार्टी कितनी सीटों पर जीत हासिल कर पाती है और एक बार फिर से अपनी सरकार बन पाती है या नहीं.

ये भी पढ़ें मोदी कैबिनेट में विभागों का बंटवारा...मनोहर लाल खट्टर को मिला ऊर्जा और शहरी विकास मंत्रालय - Union Ministers portfolio Allocated

ये भी पढ़ें मोदी 3.0 के लिए नई चुनौती...किसान आंदोलन में ममता बनर्जी की एंट्री...फोन के जरिए की किसानों से बात...संसद में गूंजेगा MSP का मुद्दा - Mamata Banerjee in farmer movement

करनाल: हरियाणा में लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी की सरकार बन गई है. लेकिन इस बार बीजेपी को पहले से कम सीटें ही मिल पाई है. सूबे में दस लोकसभा सीट है. जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने केवल 5 ही सीटों पर जीत हासिल की है. जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने हरियाणा की सभी दस सीटों पर विजय हासिल की थी.

हरियाणा के मंत्री कैबिनेट में शामिल: वहीं, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और करनाल से सांसद मनोहर लाल ने बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर हरियाणा में बीजेपी की जीत वाली पांच लोकसभा सीटों में से सबसे ज्यादा मार्जिन करीब 2 लाख से ज्यादा वोट से जीत हासिल की है. जिसके बाद उनको मोदी के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. उनके साथ राव इंद्रजीत को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. कहीं न कहीं बीजेपी अब 2024 के अंतर में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुट गई है.

जीटी रोड बेल्ट पर हारी बीजेपी: शुरुआती समय से हरियाणा की राजनीति या केंद्र की राजनीति में हरियाणा की जीटी रोड बेल्ट का अहम रोल रहा है और बीजेपी द्वारा 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में जीटी रोड बेल्ट पर लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की गई थी. लेकिन इस बार जीत रोड बेल्ट पर भारतीय जनता पार्टी को नुकसान हुआ है. जिसमें सोनीपत और अंबाला सीट पर बीजेपी की हार हुई है. लेकिन जीटी रोड बेल्ट पर आने वाले करनाल लोकसभा सीट से बने सांसद मनोहर लाल को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. जहां जीटी रोड बेल्ट पर बीजेपी पहले से कमजोर हुई है. तो वहीं, अब एक बार फिर से आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी जीटी रोड बेल्ट और दक्षिण हरियाणा को मजबूत करने का काम करने पर शुरू हो गई है. जिसके चलते इन दोनों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.

मंत्रिमंडल में शामिल करने की वजह: ईटीवी भारत ने शुरुआती समय में ही बता दिया था कि यदि करनाल लोकसभा सीट से मनोहर लाल जीत हासिल करते हैं, तो उनको कैबिनेट में शामिल किया जाएगा. जीटी रोड बेल्ट से केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने से आने वाले चुनाव पर बीजेपी अपने आप को मजबूत दिखाना चाहती है. जिसके चलते यह पद मनोहर लाल को दिया गया है. वहीं, दक्षिण हरियाणा को भी मजबूत करने के लिए राव इंद्रजीत को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.

बीजेपी ने विधानसभा चुनाव की रूपरेखा की तेयार: दरअसल, करनाल लोकसभा सीट पर 25 सालों बाद किसी सांसद को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. 1999 में आई डी स्वामी ने करनाल लोकसभा सीट पर जीत हासिल की थी. जो बीजेपी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़े थे. उसके बाद उनको केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था. उसके बाद यहां पर कई सांसद रहे लेकिन किसी भी पार्टी द्वारा करनाल लोकसभा से आने वाले संसद को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया था. अब साल 2024 में करनाल से लोकसभा चुनाव में जीतने पर मनोहर लाल को मोदी कैबिनेट में शामिल करने पर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रूपरेखा तैयार की गई है.

इन विधानसभा क्षेत्रों में हारी बीजेपी: हरियाणा में लोकसभा चुनाव 2024 में दस लोकसभा सीटों में से पांच लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है तो 5 सीटों पर हार का सामना भी करना पड़ा है. अगर हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर आने वाली 90 विधानसभा सीटों की बात करें तो बीजेपी ने 44 विधानसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की है. तो वहीं, 46 विधानसभा सीटों पर बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा है.

  • कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई. लेकिन यहां कुरुक्षेत्र लोक सभा सीट के अंदर जो विधानसभा शामिल है. जहां पर बीजेपी ने पांच विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की है. जबकि चार विधानसभा सीटों पर हार का मुंह देखना पड़ा है.
  • करनाल लोकसभा सीट के अंदर 9 विधानसभा शामिल है. जहां पर करनाल जिले की पांच विधानसभा और पानीपत जिले की चार विधानसभा है. यहां पर बीजेपी ने करनाल लोकसभा के अंतर्गत आने वाली 9 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की है.
  • सोनीपत लोकसभा सीट पर बीजेपी को इस बार हार का सामना करना पड़ा है. यहां पर सोनीपत लोकसभा के अंदर 9 विधानसभा शामिल है. जहां पर चार विधानसभा पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. जबकि पांच विधानसभा सीटों पर उनको जीत हासिल हुई है.
  • दक्षिण हरियाणा राजनीति के लिहाज से काफी अहम रहता है. यहां पर फरीदाबाद और गुरुग्राम दो लोकसभा सीट आती है. जहां पर बीजेपी का दबदबा रहा है. इस बार भी इन दोनों सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. फरीदाबाद लोकसभा सीट से कृष्णपाल गुर्जर तो वहीं, गुरुग्राम से राव इंद्रजीत ने जीत दर्ज की है.
  • गुरुग्राम सीट के अंतर्गत 9 विधानसभा सीट आती है. यहां पर बीजेपी ने छह विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की है. जबकि तीन विधानसभा सीटों पर हार का मुंह देखना पड़ा है.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स: वरिष्ठ पत्रकार विनोद मेहरा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद से ही बीजेपी हरियाणा में 2024 के अंतर में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है. उन्होंने कहा कि हरियाणा से मनोहर लाल खट्टर जो जीटी रोड बेल्ट पर प्रमुख संसद के रूप में उभरे हैं और दक्षिण हरियाणा से भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता राव इंद्रजीत को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. यह भारतीय जनता पार्टी का आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा कदम है. क्योंकि जीटी रोड बेल्ट और दक्षिण हरियाणा की लोकसभा सीटों को मिलाकर छह लोकसभा सीट बनती है जिनमें कुल 54 विधानसभा आती है. भारतीय जनता पार्टी जीटी रोड बेल्ट और दक्षिण हरियाणा पर मजबूती के साथ आने वाले विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ना चाहती है. देखने वाली बात होगी कि इन दोनों को मंत्रिमंडल में शामिल करने से आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव पर भारतीय जनता पार्टी कितनी सीटों पर जीत हासिल कर पाती है और एक बार फिर से अपनी सरकार बन पाती है या नहीं.

ये भी पढ़ें मोदी कैबिनेट में विभागों का बंटवारा...मनोहर लाल खट्टर को मिला ऊर्जा और शहरी विकास मंत्रालय - Union Ministers portfolio Allocated

ये भी पढ़ें मोदी 3.0 के लिए नई चुनौती...किसान आंदोलन में ममता बनर्जी की एंट्री...फोन के जरिए की किसानों से बात...संसद में गूंजेगा MSP का मुद्दा - Mamata Banerjee in farmer movement

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.