ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन का दावा कोरबा लोकसभा सीट से हारेंगी ज्योत्सना महंत - Cabinet Minister Lakhanlal Dewangan

Cabinet Minister Lakhanlal Dewangan कोरबा पहुंचे कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने चरणदास महंत पर बड़ा सियासी प्रहार किया है. लखनलाल देवांगन ने दावा किया कि ज्योत्सना महंत लोकसभा का चुनाव नहीं जीत पाएंगी. Korba Lok Sabha seat

Korba Lok Sabha seat
कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन का दावा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 21, 2024, 9:51 PM IST

Updated : Mar 21, 2024, 10:13 PM IST

कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन का दावा

कोरबा: छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में लोकसभा चुनाव होना है. कोरबा लोकसभा सीट के लिए तीसरे चरण में 7 मई को वोट डाले जाएंगे. कोरबा लोकसभा सीट पर इस बार मुकाबला सबसे जोरदार है. बीजेपी ने यहां से सरोज पांडेय को उतारा है तो कांग्रेस की ओर से ज्योत्सना महंत मैदान में हैं. दोनों दिग्गज महिलाओं के बीच इस बार सियासी जंग जोरदार होने वाली है. प्रचार के दौरान दोनों ही दल अपनी अपनी जीत का दावा भी कर रहे हैं.

लखनलाल देवांगन ने कसा सियासी तंज: कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. महंत ने जिसमें कहा था कि कांग्रेसियों पर दबाव बनाकर उनको बीजेपी में प्रवेश कराया जा रहा है. महंत के कटाक्ष पर देवांगन कहा कि चरणदास महंत हताश और निराश हो गए हैं. ज्योत्सना महंत ने अपने क्षेत्र में पांच सालों तक कोई काम नहीं किया. चुनाव जीतने के बाद से वो गायब रहीं. जनता उनको खोजती रही. अब जनता उनको जवाब देने वाली है. जनता का मूड भांपकर ही चरणदास महंत ने बौखलाहट में इस तरह का अनर्लग आरोप बीजेपी पर लगाया है.

क्या कहा था महंत ने: नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने बयान दिया था कि भाजपा के लोग कांग्रेसियों पर दबाव बना रहे हैं. जिला पंचायत से लेकर जनपद सदस्य तक पर बीजेपी ज्वाइन करने का दबाव बनाया जा रहा है. कांग्रेस के लोगों से कहा जा रहा है कि वो कांग्रेस पार्टी के खिलाफ साजिश करें. महंत ने आरोप लगाते हुए कहा था पूर्व कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल पर भी बीजेपी में जाने का प्रेशर बनाया जा रहा है.

ज्योत्सना महंत ने अपने सासंद पांच करोड़ के सांसद निधि से कोई विकास का काम नहीं कराया. जयसिंह अग्रवाल बीजेपी में आना चाहते हैं ये मैनें मीडिया से ही सुना है. अगर वो बीजेपी में आने के इच्छुक हैं तो मुश्किल है कि पार्टी उनको प्रवेश दे. - लखनलाल देवांगन, कैबिनेट मंत्री

साय सरकार की गिनाई उपलब्धियां: शहर के टीपी नगर में बीजेपी की प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था.प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने बीजेपी शासन के सौ दिन पूरे होने पर कहा कि जनता के हित का काम सरकार के लिए सर्वोपरी है.

'केंद्र में कांग्रेस की सरकार आते ही महिलाओं की गारंटी होगी पूरी,सरोज पाण्डेय मेरे लिए सम्माननीय ' : ज्योत्सना महंत - Korba loksabha election 2024
कोरबा लोकसभा प्रत्याशियों में जुबानी जंग जारी, ज्योत्सना महंत ने सरोज पांडे के बयान पर किया पलटवार, कहा- जो पूछना है मुझसे पूछें
धुआंधार चुनाव प्रचार में जुटी सरोज पांडेय, ज्योत्सना महंत पर कसा तंज, कांग्रेस को बताया डूबता नाव

कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन का दावा

कोरबा: छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में लोकसभा चुनाव होना है. कोरबा लोकसभा सीट के लिए तीसरे चरण में 7 मई को वोट डाले जाएंगे. कोरबा लोकसभा सीट पर इस बार मुकाबला सबसे जोरदार है. बीजेपी ने यहां से सरोज पांडेय को उतारा है तो कांग्रेस की ओर से ज्योत्सना महंत मैदान में हैं. दोनों दिग्गज महिलाओं के बीच इस बार सियासी जंग जोरदार होने वाली है. प्रचार के दौरान दोनों ही दल अपनी अपनी जीत का दावा भी कर रहे हैं.

लखनलाल देवांगन ने कसा सियासी तंज: कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. महंत ने जिसमें कहा था कि कांग्रेसियों पर दबाव बनाकर उनको बीजेपी में प्रवेश कराया जा रहा है. महंत के कटाक्ष पर देवांगन कहा कि चरणदास महंत हताश और निराश हो गए हैं. ज्योत्सना महंत ने अपने क्षेत्र में पांच सालों तक कोई काम नहीं किया. चुनाव जीतने के बाद से वो गायब रहीं. जनता उनको खोजती रही. अब जनता उनको जवाब देने वाली है. जनता का मूड भांपकर ही चरणदास महंत ने बौखलाहट में इस तरह का अनर्लग आरोप बीजेपी पर लगाया है.

क्या कहा था महंत ने: नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने बयान दिया था कि भाजपा के लोग कांग्रेसियों पर दबाव बना रहे हैं. जिला पंचायत से लेकर जनपद सदस्य तक पर बीजेपी ज्वाइन करने का दबाव बनाया जा रहा है. कांग्रेस के लोगों से कहा जा रहा है कि वो कांग्रेस पार्टी के खिलाफ साजिश करें. महंत ने आरोप लगाते हुए कहा था पूर्व कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल पर भी बीजेपी में जाने का प्रेशर बनाया जा रहा है.

ज्योत्सना महंत ने अपने सासंद पांच करोड़ के सांसद निधि से कोई विकास का काम नहीं कराया. जयसिंह अग्रवाल बीजेपी में आना चाहते हैं ये मैनें मीडिया से ही सुना है. अगर वो बीजेपी में आने के इच्छुक हैं तो मुश्किल है कि पार्टी उनको प्रवेश दे. - लखनलाल देवांगन, कैबिनेट मंत्री

साय सरकार की गिनाई उपलब्धियां: शहर के टीपी नगर में बीजेपी की प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था.प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने बीजेपी शासन के सौ दिन पूरे होने पर कहा कि जनता के हित का काम सरकार के लिए सर्वोपरी है.

'केंद्र में कांग्रेस की सरकार आते ही महिलाओं की गारंटी होगी पूरी,सरोज पाण्डेय मेरे लिए सम्माननीय ' : ज्योत्सना महंत - Korba loksabha election 2024
कोरबा लोकसभा प्रत्याशियों में जुबानी जंग जारी, ज्योत्सना महंत ने सरोज पांडे के बयान पर किया पलटवार, कहा- जो पूछना है मुझसे पूछें
धुआंधार चुनाव प्रचार में जुटी सरोज पांडेय, ज्योत्सना महंत पर कसा तंज, कांग्रेस को बताया डूबता नाव
Last Updated : Mar 21, 2024, 10:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.