श्रीनगर: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने 34 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र बांटे. साथ ही 120 नगर निगम के कर्मचारियों और सफाई सेवकों को सम्मानित भी किया. इसके अलावा तहसील प्रशासन कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया. वहीं, मंत्री रावत ने रुद्रप्रयाग के रतूड़ा में राजकीय शिक्षा संघ रुद्रप्रयाग की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में प्रतिभाग किया.
अभी तक 564 सहायक अध्यापकों को दिया जा चुका नियुक्ति पत्र, 5 साल दुर्गम में करनी होगी ड्यूटी: उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने आज श्रीनगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 34 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र बांटते हुए कहा कि अभी तक 564 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है. जिसके तहत पहले चरण में 454 सहायक अध्यापक, द्वितीय चरण में 76 सहायक अध्यापक और तृतीय चरण में आज 34 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. सभी सहायक अध्यापक अपनी शुरुआती 5 साल दुर्गम इलाकों में ड्यूटी देंगे. जिसके तहत वे दूर-दराज के गांव में शिक्षण का काम करेंगे.
इस अवसर पर शिक्षकों ने काउंसलिंग के आधार पर स्थानांतरण, अटल आदर्श स्कूलों में शिक्षकों की पद स्थापना, सहायक अध्यापक (एलटी) के अंतर मंडलीय स्थानांतरण एवं वरिष्ठ शिक्षकों को आहरण वितरण अधिकार प्रदान किये जाने हेतु आभार व्यक्त किया|
— Dr.Dhan Singh Rawat (Modi Ka Parivar) (@drdhansinghuk) August 8, 2024
उत्तराखंड में 3,000 बेसिक शिक्षकों की होगी नियुक्ति: वहीं, मंत्री रावत ने कहा कि जल्द ही उत्तराखंड में 3,000 बेसिक शिक्षकों की नियुक्त किए जाएंगे. इसके साथ ही 1,500 एलटी टीचरों की नियुक्तियां भी की जानी है. उन्होंने बताया कि 800 लेक्चरर, 600 प्रधानाचार्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से भरे जाएंगे. जबकि, 1,500 सीआरसी और बीआरसी भी भरे जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्राइमरी स्कूल में दो-दो अध्यापक रखे जाएंगे. जबकि, 100 से ज्यादा संख्या वाले स्कूलों में 4-4 अध्यापकों की नियुक्ति की जाएगी.
मंत्री रावत ने बांटे छाते और किट: कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने इस अवसर पर 120 नगर निगम के कर्मचारी और सफाई सेवकों को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया. साथ ही बरसात के मौसम को देखते हुए एक-एक छाता और किट भी दी. इससे पहले कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने सिरोबगड़ के पास श्रीनगर नगर निगम क्षेत्र में लगने वाले स्वागत गेट का भी लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि श्रीनगर नगर निगम का चौमुखी विकास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
- उत्तराखंड में NIOS से ब्रिज कोर्स कर चुके अभ्यर्थियों के मामले में सुनवाई, HC ने सरकार से मांगा जवाब
- उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में जल्द होगी 749 नए अतिथि शिक्षकों की तैनाती, मेरिटवार सूची तैयार
- उत्तराखंड में 'बीमार' शिक्षकों की होगी जांच, इन्हें दी जाएगी अनिवार्य सेवानिवृत्ति
- बेसिक शिक्षकों की काउंसलिंग के लिए तैयारी पूरी, अब 10 अगस्त को जनपदवार होगी काउंसलिंग