श्रीनगर: कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने श्रीनगर में 11 करोड़ की 35 योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया. साथ ही सरस्वती शिशु मंदिर श्रीनगर को सात एंड्रॉयड स्मार्ट बोर्ड भी दिए. अब सरस्वती शिशु मंदिर के सभी कक्षा-कक्षों में डिजिटल बोर्ड के माध्यम से पढ़ाई होगी. इसके साथ ही विश्वविद्यालय की टीचर्स कॉलोनी के सीसी मार्ग निर्माण कार्य का लोकार्पण करने के साथ ही डांग में मुख्य सड़क तक रास्ते और भूमिगत नाली के निर्माण कार्य, गुरुद्वारा के पीछे नंदापाती क्षेत्र में भूमिगत नाली के निर्माण कार्य का लोकार्पण भी कैबिनेट मंत्री ने किया.
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कलियासौड़ में धारी देवी मंदिर के समीप 12.73 लाख रुपए की लागत से बनने वाले स्वागत द्वार निर्माण का शिलान्यास करने के साथ ही खिसूं में गहड़ गांव के समीप और देवलगढ़ के समीप स्वागत द्वार के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. साथ ही राईका श्रीनगर के साथ ही डांग और अल्केश्वर घाट के समीप दीनदयाल पार्क में ओपन जिम का लोकार्पण किया गया. जिसका लाभ लोगों को मिलेगा.
पढ़ें-बूंगीधार को 55 करोड़ की योजनाओं की सौगात, मंत्री रावत ने पांचों सीटों को जीतने का किया दावा
सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित समारोह में डॉ. धन सिंह रावत ने नगर निगम क्षेत्र में स्वागत द्वार, नाली व सड़क निर्माण आदि विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि यह प्रदेश का पहला प्राथमिक विद्यालय है, जिसमें एंड्रायड बोर्ड है. उन्होंने श्रीनगर के सरस्वती विद्या मंदिर और शिशु मंदिर को 10-10 लाख रुपये देने की बात भी कही. इसके अलावा उन्होंने निर्माणाधीन श्रीनगर उप जिला अस्पताल के आवासीय भवन स्थल पर पार्किंग के लिए 40 लाख रुपये देने की घोषणा की.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पौड़ी बस स्टेशन के पास श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया गया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव सही तरीके से संपन्न हो सके इसके लिए श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के पांचों मंडलों में कार्यालय खोले जाएंगे.