चंडीगढ़: हरियाणा के गब्बर नाम से मशहूर अनिल विज अक्सर चर्चा में रहते हैं. कभी वो अपनी कार्यशैली की वजह से, तो कभी अपने अगल अंदाज की वजह से. अनिल विज अंबाला छावनी सीट से 7वीं बार विधायक चुने गए हैं. उनको हरियाणा सरकार में बिजली, परिवहन और श्रम विभाग मिला है. अनिल विज का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो गाना गाते नजर आ रहे हैं. जिसके बोल हैं, नकली चेहरा सामने आए, असली सूरत छुपी रहे.
अनिल विज का अलग अंदाज: अनिल विज से के साथ मौजूद लोग भी उनके साथ ये गाना गुनगुनाते नजर आ रहे हैं. अक्सर अनिल विज अपने समर्थकों के साथ टी पॉइंट पर महफिल सजाते दिखाई देते हैं. अंबाला छावनी के सदर बाजार को टी पॉइंट के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि यहां पर लगभग 35 साल से अनिल विज अपने दोस्तों के साथ बैठकर चाय पर चर्चा करते हैं और जिसमें राजनीतिक मुद्दों से लेकर शहर के विकास कार्यों को लेकर बातचीत की जाती है.
कौन हैं अनिल विज? 15 मार्च 1953 को अनिल विज का जन्म हुआ था. कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही विज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में शामिल हुए. 1970 में अनिल विज एबीवीपी के महासचिव बने. इसके बाद 1990 में पहली बार उप चुनाव जीतकर वो विधायक चुने गए. उन्होंने 1996 और 2000 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव जीता. साल 2005 के विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
7वीं बार बने हैं विधायक: साल 2009 में उन्होंने बीजेपी की टिकट पर अंबाला कैंट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. साल 2014 के चुनाव में उन्होंने बीजेपी की टिकट पर जीत दर्ज की और मनोहर लाल की बीजेपी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बने. इसके बाद 2019 में अनिल विज ने फिर अंबाला कैंट सीट से चुनाव जीता और मनोहर लाल कैबिनेट में गृहमंत्री बने. इस बार अनिल विज 7वीं बार विधायक बने हैं.