रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बुधवार को कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान हेमंत सोरेन ने कैबिनेट की बैठक में लिए गए निर्णय को एतिहासिक बताया है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय के लिए यह मिल का पत्थर साबित होगा. झारखंड मंत्रालय में मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कैबिनेट की बैठक काफी देर तक हुई.
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि बैठक में विभिन्न विभागों के प्रस्तावों पर निर्णय लिए गए. मुझे लगता है कि आने वाले समय में यह मील का पत्थर साबित होगा, चाहे किसानों का 2 लाख तक का ऋण माफी की बात हो या हमारे पारंपरिक व्यवस्थाओं को संरक्षित करने वाले मानकी मुंडा और अन्य लोगों के सम्मान राशि है, उसको बढ़ाने को लेकर जो निर्णय हुए हैं वो वाकई में सराहनीय है.
हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि ऐसे अभी बहुत सारे निर्णय लिए जाने हैं जो इस राज्य में काम कर रहे लोग, राज्य के जनमानस को काफी फायदा पहुंचाएगी. यहां के लोगों के आम जीवन को कैसे सहुलियत मिले, सरकार इस पर चिंतित रहती है और इसे लेकर समय-समय पर निर्णय भी लेती रहती है.
बांग्लादेश की घटना पर हमारी नजर: सीएम
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बांग्लादेश की घटना पर नजर रखने की बात कही है. उन्होंने कहा कि जो भी चीजें होंगी वह केन्द्र के माध्यम से हम तक आएंगी. जहां तक बांग्लादेश का सवाल है तो मुझे ऐसा लगता है कि मौजूदा स्थिति किसी भी देश के लिए थोड़ी अलग है. हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि इस घटना से जुड़ी जो भी चीज हमारे सामने आएंगी, वह केंद्र सरकार के रास्ते के माध्यम से ही आएंगी. इसके बाद राज्य सरकार के द्वारा देखा जाएगा और फिर आगे कुछ भी करने के लिए सोच विचार की जाएगी.
ये भी पढ़ें: आजसू में शामिल हुए दुर्योधन, बोले सुदेश- चूल्हा खर्च देने का वादा करने वाले हेमंत दे रहे चुनावी खर्चा
ये भी पढ़ें: महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ भाजपा महिला ने खोला मोर्चा, जमकर लगे हेमंत सोरेन 'गद्दी छोड़ो' के नारे