ETV Bharat / state

एयरपोर्ट हादसे में जान गंवाने वाले रमेश का परिवार सदमे में, बेटे ने बताया मौत की बात छिपाई गई, मामला दबाने की हुई कोशिश - IGI AIRPORT VICTIM FAMILY - IGI AIRPORT VICTIM FAMILY

IGI AIRPORT VICTIM: मृतक रमेश के बेटे रविंद्र ने बताया कि उनसे पिता की मौत की बात छिपाई गई, उन्हें कहा गया कि चक्कर आया है अस्पताल में एडमिट कराया गया है. वहीं पुलिस और प्रशासन दोनों के रवैय्ये पर सवाल परिवार ने उठाए हैं. परिवार इस लापरवाही के लिए सरकार को जिम्मेदार बता रहा है. वहीं पीड़ति परिवार इंसाफ के साथ मुआवजा और नौकरी मांग रहा है.

मृतक रमेश के परिवार ने मुआवजे की मांग की
मृतक रमेश के परिवार ने मुआवजे की मांग की (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 29, 2024, 10:06 AM IST

Updated : Jun 29, 2024, 11:12 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट टर्मिनल 1 पर शुक्रवार सुबह हुए हादसे ने ना सिर्फ दिल्ली की प्रशासनिक व्यवस्था पर बहुत बड़ा सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. बल्कि एक हंसते खेलते परिवार को भी उजाड़ दिया है. इस हादसे में जान गंवाने वाले शख्स का परिवार इस वक्त प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहा है. IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल वन की छत गिरने से 45 साल के रमेश कुमार की मौत हो गई. रमेश कुमार कैब ड्राइवर थे जो अपने परिवार के साथ दिल्ली के रोहिणी स्थित विजय विहार में रहते थे. उनके दो बेटे हैं और दो बेटियां भी हैं जिनकी पढ़ाई चल रही है.

परिवार का रो-रो कर बुरा हाल (SOURCE: ETV BHARAT)

परिजनों ने बताया कि बीते करीब डेढ़ से दो महीने पहले ही परिवार यहां पर रहने आया था, और कई वर्षों से मृतक रमेश कैब चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था. मृतक रमेश के बेटे रविंद्र ने बताया कि उनके पिता अकेले परिवार का खर्चा चलाते थे. रविंद्र ने बताया कि उनके पिता की मौत के बाद अब परिवार का पालन पोषण कैसे होगा यह एक बहुत बड़ा सवाल है. इतना ही नहीं उन्होंने इस हादसे के लिए न्यायिक जांच की मांग की, और सरकार से इसके लिए उचित मुआवजे की भी मांग की.

परिवार ने बताया कि जब हादसे के बारे में हमें मालूम चला तक उसके बाद भी प्रशासन का उदासीन रवैया देखने को मिला. इतना ही एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से भी किसी ने कोई संपर्क नहीं किया है, जिससे एयरपोर्ट अथॉरिटी के ऊपर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.

मृतक रमेश
मृतक रमेश (SOURCE: ETV BHARAT)

ये भी पढ़ें-आईजीआई एयरपोर्ट पर हादसा: चश्मदीदों ने बताया- आकाशीय बिजली से गिरी टर्मिनल की छत, जानें और क्या कहा

ये भी पढ़ें-आईजीआई एयरपोर्ट पर हादसा मामले में द‍िल्‍ली पुल‍िस ने दर्ज की FIR, जाने कौन-कौन सी लगी हैं धाराएं

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट टर्मिनल 1 पर शुक्रवार सुबह हुए हादसे ने ना सिर्फ दिल्ली की प्रशासनिक व्यवस्था पर बहुत बड़ा सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. बल्कि एक हंसते खेलते परिवार को भी उजाड़ दिया है. इस हादसे में जान गंवाने वाले शख्स का परिवार इस वक्त प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहा है. IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल वन की छत गिरने से 45 साल के रमेश कुमार की मौत हो गई. रमेश कुमार कैब ड्राइवर थे जो अपने परिवार के साथ दिल्ली के रोहिणी स्थित विजय विहार में रहते थे. उनके दो बेटे हैं और दो बेटियां भी हैं जिनकी पढ़ाई चल रही है.

परिवार का रो-रो कर बुरा हाल (SOURCE: ETV BHARAT)

परिजनों ने बताया कि बीते करीब डेढ़ से दो महीने पहले ही परिवार यहां पर रहने आया था, और कई वर्षों से मृतक रमेश कैब चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था. मृतक रमेश के बेटे रविंद्र ने बताया कि उनके पिता अकेले परिवार का खर्चा चलाते थे. रविंद्र ने बताया कि उनके पिता की मौत के बाद अब परिवार का पालन पोषण कैसे होगा यह एक बहुत बड़ा सवाल है. इतना ही नहीं उन्होंने इस हादसे के लिए न्यायिक जांच की मांग की, और सरकार से इसके लिए उचित मुआवजे की भी मांग की.

परिवार ने बताया कि जब हादसे के बारे में हमें मालूम चला तक उसके बाद भी प्रशासन का उदासीन रवैया देखने को मिला. इतना ही एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से भी किसी ने कोई संपर्क नहीं किया है, जिससे एयरपोर्ट अथॉरिटी के ऊपर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.

मृतक रमेश
मृतक रमेश (SOURCE: ETV BHARAT)

ये भी पढ़ें-आईजीआई एयरपोर्ट पर हादसा: चश्मदीदों ने बताया- आकाशीय बिजली से गिरी टर्मिनल की छत, जानें और क्या कहा

ये भी पढ़ें-आईजीआई एयरपोर्ट पर हादसा मामले में द‍िल्‍ली पुल‍िस ने दर्ज की FIR, जाने कौन-कौन सी लगी हैं धाराएं

Last Updated : Jun 29, 2024, 11:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.