नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आईजीआई एयरपोर्ट पर एक कैब चालक द्वारा विदेशी नागरिक से तय किराए से 5 गुना अधिक वसूलने का मामला सामने आया है. दिल्ली पुलिस ने आरोपी कैब चालक को राजस्थान के झुंझुनू से गिरफ्तार कर लिया है. इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कैब चालक ने फ्रांस के टूरिस्ट से पांच गुना अधिक किराया वसूला. इस मामले में शिकायत की गई थी जिसके बाद चालक को गिरफ्तार कर लिया गया.
हालांकि इस संबंध में जब कैब के मालिक से पूछताछ की गई तो उसने ऐप से पेमेंट की रसीद डिलीट कर दी. दरअसल इस मामले में दिल्ली के सीआर पार्क में रहने वाले जयंत मंडल ने शिकायत दर्ज कराई थी. उनसे मिली जानकारी के अनुसार फ्रांस से उनके दोस्त डेविड 10 अगस्त को भारत आए थे. उन्होंने अपने दोस्त को कहा था कि एयरपोर्ट पर उतरते ही यहां का सिम कार्ड खरीद लें और फिर कैब बुक करें. लेकिन डेविड सिम कार्ड नहीं खरीद पाए और एयरपोर्ट पर 10 अगस्त को उतारने के बाद सीआर पार्क जाने के लिए टैक्सी स्टैंड की तरफ बढ़े.
ये भी पढ़ें: दिल्ली: लेन ड्राइविंग का उल्लंघन करने वालों के इस साल कटे 252 फीसदी ज्यादा चालान, आईजीआई एयरपोर्ट सर्किल टॉप पर
आरोपी कैब चालक ने उनसे एयरपोर्ट से सीआर पार्क जाने के लिए ₹2500 किराए की मांग की. सीआर पार्क पहुंचने पर डेविड ने किराए के अलावा 100 रुपये का टिप भी कैब चालक को दिया. जब जयंत ने डेविड से किराए के बारे में पूछा किराया सुनकर वह हैरान हो गए. जयंत के अनुसार वह अक्सर सीआर पार्क से आईजीआई एयरपोर्ट जाते रहते हैं. उसका लगभग साढ़े चार सौ किराया है लेकिन 5 गुना अधिक किराया वसूला गया. उसके बाद उन्होंने कैब चालक से बात कर कैब मालिक से रसीद मंगाई. इस बात को लेकर कैब मालिक से जयंत की काफी बहस हुई. बहस के बाद कैब मालिक ने ₹700 डेविड को वापस कर दिए लेकिन कैब चालक की कंपनी द्वारा जो रसीद मिली उसकी पड़ताल करने पर वह दूसरे कंपनी की साबित हुई.
इस संबंध में पुलिस ने बीते गुरुवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू की. आरोपी ड्राइवर को एक दिन पहले आखिरकार राजस्थान के झुंझुनू से गिरफ्तार कर लिया गया. अब पुलिस कैब मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: आईजीआई एयरपोर्ट पर हादसा मामले में दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR, जाने कौन-कौन सी लगी हैं धाराएं