पटना: बिहार में राज्यसभा की दो सीटों के लिए उपचुनाव का ऐलान हो गया है. केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 14 अगस्त को अधिसूचना जारी होगी. वहीं, 21 अगस्त तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी. नामांकन की जांच 22 अगस्त को होगी, जबकि 27 अगस्त तक नाम वापस लिया जा सकता है. वहीं, मतदान की तिथि 3 सितंबर होगी.
बिहार में 2 सीटों पर उपचुनाव: बिहार की जिन दो सीटों पर राज्यसभा के उपचुनाव हो रहे हैं, वह राष्ट्रीय जनता दल और भारतीय जनता पार्टी के सांसदों के इस्तीफे के कारण खाली हुई है. दोनों राज्यसभा सांसद हालिया लोकसभा चुनाव में जीते हैं. ऐसे में इन दोनों खाली हुई सीटों पर 3 सितंबर को चुनाव होंगे.
आरजेडी की मीसा भारती बनीं लोकसभा सांसद: राष्ट्रीय जनता दल की ओर से मीसा भारती राज्यसभा सांसद थीं. वह पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से चुनाव जीतीं हैं. उन्होंने बीजेपी के रामकृपाल यादव को हराया है. लोकसभा सांसद बनने के बाद उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.
बीजेपी के विवेक ठाकुर भी जीते लोकसभा चुनाव: वहीं दूसरी सीट भारतीय जनता पार्टी के विवेक ठाकुर के इस्तीफे के कारण खाली हुई है. वह नवादा से लोकसभा का चुनाव जीते हैं. उन्होंने आरजेडी के श्रवण कुशवाहा को शिकस्त दी थी.
एक सीट पर उपेंद्र कुशवाहा का नाम तय: एनडीए की ओर से राज्यसभा की एक सीट के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा का नाम तय है. बीजेपी के समर्थन से वह उम्मीदवार बनेंगे. कुशवाहा को काराकाट लोकसभा सीट पर सीपीआई माले के राजाराम सिंह कुशवाहा के हाथों मात मिली थी. वहीं, भोजपुरी स्टार पवन सिंह दूसरे स्थान पर रहे, जबकि कुशवाहा तीसरे स्थान पर रहे थे.
ये भी पढ़ें: