बक्सर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प 'एक पेड मां के नाम' अभियान के तहत आज बक्सर में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई. वृक्षारोपण की शुरुआत बक्सर पहुंचे बिहार सरकार में पथ निर्माण मंत्री सह बक्सर जिला प्रभारी मंत्री नितिन नवीन द्वारा पौधारोपण करके किया गया.
एक पेड़ मां के नाम के तहत हुआ पौधारोपण : अपने एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे प्रभारी मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि 'एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम' के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा आयोजित समाहरणालय परिसर में वृक्षारोपण किया. कार्यक्रम के तहत आज बिहार के मुख्यमंत्री भी पौधारोपण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से एक मां अपने बेटे को छाया देती है उसी तरह पौधा भी लोगों को जीवन भर छाया देता है और बचाव करता है.
नितिन नवीन ने किया पौधारोपण : प्रभारी मंत्री के साथ साथ जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष निशा फरीदी सहित अन्य कई लोगों ने भी वृक्षारोपण किया. गौरतलब है कि बीते मई जून महीने में बक्सर में तापमान चरम पर रहा. इस दौरान हीट वेव से कई लोगों की मौत हो गई. ऐसे बक्सर को प्रचंड गर्मी से बचाने और जिले में हरियाली लाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा इसे एक मुहिम के तौर पर आगे बढ़ाया जाएगा.
देशभर में 140 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य: कहा जा रहा है कि इस मेगा अभियान के अंतर्गत पूरे देश में एक सौ चालीस करोड़ पौधे लगाए जाने हैं. इस दौरान प्रभारी मंत्री के साथ बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, उप विकास आयुक्त डॉ महेन्द्रपाल ,जिला परिषद अध्यक्षा,बक्सर नगर परिषद अध्यक्ष निशा फरीदी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.