बक्सर: बिहार के बक्सर में गंगा खतरे के निशान तक पहुंच गया है. गंगा नदी का पानी सिमरी चक्की, बक्सर, चौसा और ब्रह्मपुर प्रखण्ड के रिहायशी इलाके में पहुंच गया है. पांच प्रखण्ड के सैकड़ों गांव पर बाढ़ की संकट मंडराने लगा है. जीवनदायिनी मां गंगा अपने किनारों को तोड़कर रिहायशी इलाकों में प्रवेश कर गई है. इधर अभी गंगा की जलस्तर में 3 से चार सेंटीमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से इजाफा हो रहा है.
बक्सर के कई गांव बाढ़ के पानी से घिरा: बक्सर में गंगा रौद्र रूप दिखाने लगी है. यहां गंगा खतरे की निशान के तरफ तेजी से बढ़ रही है. जलस्तर बढ़ने से गंगा,चौसा, बक्सर, सिमरी, चक्की और ब्रह्मपुर प्रखण्ड के सैकड़ों गांव के लोग सहम गए है. नदी का जलस्तर चेतवानी बिंदु को रात्रि 10 बजे पार कर खतरे की निशान के तरफ तेजी से बढ़ रही है.आलम यह है कि नदी अपने किनारों को तोड़कर रिहायशी इलाकों में प्रवेश करने लगी है.
"गंगा दियारा के कई इलाके में कोइवर तटबंध तक बाढ़ का पानी पहुंच गया है. सिमरी, ब्रह्मपुर और चक्की प्रखण्ड के कई गांवों की सड़कें डूब चुकी है. जहां नाव के सहारे आवागमन हो रहा है. आश्रय स्थल चिह्नित कर लिया गया है. राहत बचाव कार्य के सभी कर्मियों को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है. प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है." -धीरेंद्र मिश्रा, बक्सर एसडीएम
एसडीएम ने लिया जायजा: बाढ़ के हालात को देखते हुए एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा चौसा एवं बक्सर प्रखण्ड के कई गंगा की तटवर्तीय इलाको की गांवों में पहुंचकर हालात की जायजा लेने के साथ ही राहत बचाओ कार्यों का जायजा ले रहे है. दर्जनों गांव के चारो तरफ बाढ़ की पानी ने दस्तक दे दी है. सबसे ज्यादा भयावह स्थिति बक्सर कोइलवर तटबंध के नीचे बसे गांवों की है. जहां के कई सड़कें जलमग्न हो गई है.
ये भी पढ़ें
Buxar News: गंगा नदी में स्नान के दौरान डूबे दो दोस्त, एक की मौत दूसरे की तलाश जारी