रांची: 25 मई को रांची में होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ शहर के व्यवसायियों ने भी मतदाताओं के लिए छूट की घोषणा की है. एक ओर जहां जिला प्रशासन ने मतदाताओं के लिए निगम के सभी पार्कों में मुफ्त भ्रमण और सिटी बसों में मुफ्त यात्रा की पेशकश की है, वहीं दूसरी ओर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई व्यवसायियों ने अपने प्रतिष्ठानों में रियायतें देने की घोषणा की है.
25 मई को रांची के अटल स्मृति वेंडर में चल रहे जादूगर शो फ्री में दिखाने की बात कही गई है. शहीद चौक स्थित अटल वेंडर स्मृति भवन में चल रहे जादूगर शो के प्रबंधक प्रेम धनराज ने कहा कि यह शो 25 मई को दोपहर 1 बजे दिखाया जाएगा. हालांकि, जो लोग अपनी उंगली पर अमिट चुनाव चिन्ह दिखाएंगे, उन्हीं के लिए यह निःशुल्क होगा. मतदाताओं के लिए टिकट की कीमत एक शो से दूसरे शो तक आधी कर दी जाएगी.
झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि राजधानी के कई प्रतिष्ठानों के मालिकों ने भी मतदाताओं को छूट दी है. राजधानी के बड़े होटलों में शुमार पंजाब स्वीट्स और काठी कबाब रेस्टोरेंट में ग्राहक अपनी उंगलियों पर चुनाव की अमिट स्याही का निशान दिखाएंगे तो उन्हें बिल में रियायत दी जाएगी.
रांची नगर निगम के नगर आयुक्त अमित कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निगम ने मतदान केंद्रों पर व्यापक इंतजाम किये हैं. ताकि अगर लोगों को मतदान केंद्रों पर कतार में खड़ा होना पड़े तो उनके खाने-पीने की व्यवस्था की जा सके. वहीं मतदान केंद्रों पर उनके बैठने की व्यवस्था भी की गई है.
यह भी पढ़ें: वोटिंग के दौरान फोटो खींचने वाले हो जाएं सावधान, जाना पड़ सकता है जेल - FIR on photo during voting