वाराणसी: कमिश्नरेट वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र के पान दरीबा चौकी क्षेत्रान्तर्गत कालीमहल में शनिवार को एक कारोबारी ने खुद को लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार ली. घटना के बाद हड़कंप मच गया. वहीं सूचना मिलने पर डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल समेत एसीपी चेतगंज और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे.
घायल कारोबारी को कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उपचार के दौरान कारोबारी की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पानदरीबा के कालीमहल निवासी विजय सिंह राठौर एक कारोबारी थे. उन्होंने शनिवार सुबह खुद को लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार ली. गोली चलने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी.
मौके पर डीसीपी पुलिस बल के साथ पहुंचे. पुलिस ने घायल कारोबारी को अस्पताल में भर्ती कराया. वहां इलाज के दौरान व्यापारी की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर छानबीन कर रही है. इस संबंध में बात करते हुए डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि चेतगंज थाना अंतर्गत पानदरीबा चौकी है.
इसमें एक मोहल्ला है. हमें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने अपने आपको गोली मार ली. मौके पर पुलिस पहुंची, तो पता चला कि व्यापारी का नाम विजय सिंह राठौर था. उनकी उम्र 47 वर्ष थी. आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि वह थोड़ा डिप्रेशन में रहते थे. इन्होंने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली.
ये भी पढ़ें- कानपुर में सीएम का रोड शो; छतों पर 'बंटोगे तो कटोगे' लिखी तख्तियां लिए खड़े रहे लोग, भगवा रथ पर सवार होकर निकले योगी